
- मैं सिगरेट नहीं पीता पर जेब में लाईटर जरुर रखता हूँ, धमाका करने के लिये। By Harshad Mehata

- यह सट्टा बाजार है, यहाँ brand value is equal to perception.

- जब आप मुझे जान जाओगे तो मान जाओगे।

- Darling, टाईम जाता नहीं है टाईम लाता है एक्स्पीरियंस
और एक्स्पीरियंस का ना अपना एक वेल्यू होता है। by panav seth

- एक बात याद रखना- जहाँ स्वार्थ नहीं ना उसका जगन्नाथ नहीं। By Bhushan Bhatt

- मैं ना पैसे को सुंघ लेता हूँ, पैसा पैसे को खींचता है और चिलर, चिलर को।

- A word of advice for you – If you cannot take the heat, get out of the kitchen.

- क्रिमिनल अगर क्राईम clean करके चला गया तो इसका मतलब ये नही है कि क्राईम ही नही हुआ। By Sucheta Dalal

- पूरा मार्केट बोल रहा है अगर मार्केट में मेहता है तो मजा है।

- देश तो दूर आपके पास एक किराणे की दुकान तक चलाने का विजन नहीं है।

- Don’t be afraid to give up the good to go for the great.

- सिर्फ स्टॉक्स को टारगेट करने से वो हिलेगा, गिरेगा नहीं। वो रुकेगा, झुकेगा नहीं।

- Business में saturation आता है दिमाग में थोङे आता है वो तो चलता है कि नहीं।

- पता है सोमरश को इस नाम से क्यों बोलते है क्योकि रविवार को पीने से सोमवार सुधर जाता है।

- तुम्हारी ऐसी फटने वाली है ना कि 24 घन्टे बैठकर भी सिलाई करोगे तो भी नहीं होगा।

- ये अमेरिका का वॉल स्ट्रीट नहीं है
ये बोम्बे का दलाल स्ट्रीट है और सामने सटा बाजार।
यहाँ पर बैर नीचे मारे या बुल उपर उठाये जब लगती है ना
तो आदमी सीधा जमीन पर ही गिरता है।

- जब किसी का काम ना खराब कर सको, तो उसका नाम खराब करो।

- Whatever I do is backed by solid research.

- भुल गये, रात से झुठ नहीं बोलते, रात को सब राज मालुम होते है।

- महंगा हमेशा अच्छा नहीं होता है। (Expensive does not always mean good.)

- भाई, कायदा (कानून) समझेंगे ना तो ही फायदा है।

- सक्सेस क्या है? फेलियर के बाद का नया चेपटर।

- मार्केट में मसला ना चार चीजों से बनता है- पहली टिप, इनसाइडर ट्रैडिंग, रिसर्च, उसमें थोङा रिस्क मिलाओ और अब रिस्क जितना ज्यादा, मार्केट का मसाला उतना ही तीखा।

- Not taking risks, is the biggest risk in the market. (रिस्क ना लेना, सबसे बङा रिस्क है।)

- गुजराती के लिये धन्धा धर्म से भी बङा है।

- Old स्कूल हो या New स्कूल सबके सेलेबस में एक सबजेक्ट कोमन होता है और वो है प्रोफिट, और ये मेरा फेवरेट सबजेक्ट है।

- लोचा लफङा और जलेबी फाफङा- इसे गुजराती की लाईफ से कोई नहीं निकाल सकता।

- रिस्क है तो इस्क है।

- जब जेब में मनी हो ना तो शनि होने से कोई फर्क नहीं पङता है।

- शेयर मार्केट में लोग किस्मत में विश्वास रखते है और मैं किस्मत में नहीं किमत में रखता हुँ।

- प्रणव भाई, मुझे सिर्फ पापङ बेलना ही नहीं है सीधा तल के खाना है।
- प्रोफिट दिखता है तो हर कोई झुकता है।
- अगर मेरी पूँछ में आग लगेगी ना तो लन्का तो उनकी भी जलेगी।
- अलि बाबा और चालिस चोर- हर्षद और ग्रो मोर।
यह भी देखे–