

कभी फुर्सत मिले तो सोचना जरूर,
एक लापरवाह लड़का क्यों तेरी परवाह करता था !


क्यों भूल जाती हो समझ कर सपना रात का,
कभी तो पूरा कर दो ख्वाब मेरे प्यार का।


हद से बढ़ जाये तालुक तो गम मिलते हैं,
हम इसी वास्ते अब हर शख्स से कम मिलते है।…


याद कितनी खूबसूरत होती है ना
ना लड़ती है, ना झगड़ती है ख़ामोशी से
बस, किसी का नाम ले कर
दिल में उतार जाया करती है|


वो कहने लगी नकाब में भी पहचान लेते हो, हजारों के बीच…
मेंने मुस्करा के कहा तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था “इश्क” हज़ारों के बीच।


बहुत भीड़ है मोहब्बत के इस शहर में,
एक बार जो बिछड़ा, वो दोबारा नहीं मिलता।


किस बात पर मिजाज बदला बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है?


किस बात पर मिजाज बदला बदला सा है,
शिकायत है हमसे या ये असर किसी और का है?


कोई उसे खुश करने के बहाने ढूंढ रहा था,
मैने कहा- उसे मेरे मरने की खबर सुना दे..


रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हुँ पी रखी है..


काश कि वो लौट आयें मुझसे यह कहने,कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले..!!!


जब दो टूटे हुए दिल मिलते हैं ना
तब मोहब्बत में धोखा नहीं होता।


पानी में तैरना सिख लीजिए मेरे दोस्तों
आंखों में डूबने का अंजाम बुरा होता है !!!


टकरा गया वो मुझसे किताबें लिए हुए
फिर मेरा दिल और उसकी किताबें बिखर गई।


काश कि वो लौट आयें मुझसे यह कहने,
कि तुम कौन होते हो मुझसे बिछड़ने वाले..!!!


दोनों की पहली चाहत थी, दोनों टूट के मिला करते थे
वो वादे लिखा करती थी, मैं कसमे लिखा करता था।


रहता तो नशा तेरी यादों का ही है,
कोई पूछे तो कह देता हुँ पी रखी है..


लोग जिस हाल में मरने की दुआ करते है,
मैंने उस हाल में जीने की कसम खायी है।




छुपी होती है लफ्जों में गहरी राज की बातें!!!
लोग शायरी या मज़ाक समझ के बस मुस्कुरा देते हैं।