बड़ी हिम्मत दी उसकी जुदाई ने,ना अब किसी को खोने का दुःख,ना किसी को पाने की चाहत.
अभी ज़रा वक़्त है,उसको मुझे आज़माने दो.वो रो रोकर पुकारेगी मुझे,बस मेरा वक़्त तो आने दो.
ऐ इश्क़…तेरा वकील बन के बुरा किया मैनें,यहाँ हर शायर तेरे खिलाफ सबूत लिए बैठा है.
इतना कुछ हो रहा है..दुनिया में,क्या तुम मेरे नही हो सकते.
यहाँ लोग अपनी गलती नही मानते,किसी और को अपना क्या मानेंगें.
सिगरेट जलाई थी तेरी याद भुलाने को,मगर कम्बख्त धुंए ने तेरी तस्वीर बना डाली!
बड़ी अजीब सी मोहब्बत थी तुम्हारी,पहले पागल किया..फिर पागल कहा,फिर पागल समझ कर छोड़ दिया.
हमने तो वो खोया जो कभी हमारा था ही नही,लेकिन तूने वो खोया जो कभी सिर्फ तेरा था.
दर्द हमेशा अपने ही देते हैं,वरना गैरों को क्या पता,आपको तकलीफ किस बात से होती हैं.
खुद को माफ़ नही कर पाओगे,जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे.
ऐसी बेरुखी भी देखी है हमने,के लोग, आप से तुम तक,तुम से जान तक, फिर जान से,अनजान तक हो जाते है.
कभी-कभी हाथ छुड़ाने की ज़रूरत नहीं होती,कुछ लोग तो साथ रह कर भी बिछड़ जाते हैं.
हम अब कैसे करें तेरे प्यार को खुद के काबिल,जब हम आदतें बदलतें हैं,तुम अपनी शर्तें बदल देते हो.
झूठा अपनापन तो हर कोई जताता है,यकीन मत करना हर किसी पर,क्योंकि करीब है कितना कोईयह तो वक्त ही बताता है !
तुम से बिछड के फर्क बस इतना हुआ,तेरा गया कुछ नहीँ और मेरा रहा कुछ नहीँ !
दिल से मिले दिल तो सजा देते है लोग,प्यार के जज्बातों को डुबा देते है लोग,दो इँसानो को मिलते कैसे देख सकते है,जब साथ बैठे दो परिन्दो को भी उठा देते है लोग.
मिल सके आसानी से ,उसकी ख्वाहिश किसे है?ज़िद तो उसकी है,जो मुकद्दर में लिखा ही नहीं.
बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ,कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.
जिंदगी में कभी ऐसा वक्त भी आएगा,आपका चाहनेवाला ही आपको रुलाएगा,फिर भी आप उसी से प्यार करना,क्योंकि वो अकेले में आपसे भी ज्यादा आँसू बहायेगा.
रिस्ते तोड़ देने से महोब्ब्त खत्म नही होती कहना उससे.लोग याद तो उन्हें भी करते है, जो दुनिया छोड़ जाते है !
मेरे लफ़्ज़ों से न कर,मेरे क़िरदार का फ़ैसला,तेरा वज़ूद मिट जायेगा,मेरी हकीक़त ढूंढ़ते ढूंढ़ते.
अपनी तक़दीर में कुछ ऐसे ही सिलसिले लिखे हैं,किसी ने वक्त गुज़ारने के लिए अपना बनाया,तो किसी ने अपना बनाकर वक्त गुजार लिया.
यूँ ना खींच मुझे अपनी तरफ बेबस कर के,ऐसा ना हो के खुद से भी बिछड़ जाऊं और तू भी ना मिले.
लिख चुका हूँ मैं तेरे लिए एहसास बहुत सारे,फिर भी जितना तुझे चाहा कभी लिख नहीं पाया.
मे तोड़ लेता अगर तू गुलाब होती,मे जवाब बनता अगर तू सबाल होती,सब जानते है मैं नशा नही करता,मगर में भी पी लेता अगर तू शराब होती !
दर्द दिलो के कम हो जाते,मैं और तुम अगर हम हो जाते !
मरने के नाम से जो रखते थे मुँह पे उँगलियाँ,अफ़सोस वही लोग मेरे दिल के क़ातिल निकले.
ना आवाज हुई, ना तामाशा हुआ,बड़ी खामोशी से टूट गया,एक भरोसा तो तुझ पर था.
किसी को प्यार करना और उसी से प्यार पाना,बहुत कम लोगों को नसीब होता है
तेरी मोहब्बत तो मुकद्दर हैँ,मिले ..या.. ना मिले,मगर तुझे याद करने से,दिल को राहत जरुर मिलती हैँ.
टूटे हुए दिल भी धड़कतें हैं उम्र भर,चाहें किसी की याद में चाहे किसी की फरियाद में.
हुस्न वाले जब तोड़ते हैं दिल किसी का,बड़ी सादगी से कहते है मजबूर थे हम.
खुद से मिलने की भी फुरसत नहीं है अब मुझे,और वो औरो से मिलने का इलज़ाम लगा रहे है.
एक बात हमेशा याद रखना,दुनिया में तुम्हे मेरे जैसे बहुत मिलेंगे,लेकिन उनमे तुम्हे हम नही मिलेंगे.
जिनकी मोहब्बत सच्ची होती है,उनके नसीब में दर्द ही लिखा होता है.
आज हम उनको बेवफा बताकर आए है!उनके खतो को पानी में बहाकर आए है,कोई निकाल न ले उन्हें पानी से,इस लिए पानी में भी आग लगा कर आए है !
ए दिल अब तो होश मैं आ,यहाँ तुझे कोई अपना कहता ही नहीं,और तू है की खामख्वा किसी का बनने पे तुला है.
कहाँ तलाश करोगी तुम मुझ जैसा शक्स ?जो तुम्हारे सितम भी सहे,और तुम से मोहब्बत भी करे.
आईना देखोगे तो मेरी याद आएगी,साथ गुज़री वो मुलाकात याद आएगी,पल भर क लिए वक़्त ठहर जाएगा,जब आपको मेरी कोई बात याद आएगी.
बारिश के बाद तार पर टंगीआख़री बूंद से पूछना,क्या होता है अकेला पन.
ज़ख़्म जब मेरे सीने के भर जाएँगे ;आँसू भी मोती बनकर बिखर जाएँगे ;ये मत पूछना किस किस ने धोखा दिया;वरना कुछ अपनो के चेहरे उतर जाएँगे.
भरोसा जितना कीमती होता है,धोका उतना ही महँगा हो जाता है.
जो मिलते हैं वो बिछड़ते भी हैं हम नादान थे,एक शाम की मुलाकात को इश्क़ समझ बैठे.
वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;हमने धड़कन ही रोक ली,कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.
हंसकर कबूल क्या करली सजाएं हमने,हम पर इल्जाम लगाने का दस्तूर बना दिया इस जमाने ने.
ना मेरा दिल बुरा था ना उसमें कोई बुराई थी,सब नसीब का खेल है,बस किस्मत में जुदाई थी दिया.
बड़ा गजब किरदार है मोहब्बत का,अधूरी हो सकती है मगर खत्म नहीं !
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं.
मुझको छोड़ने की वजह तो बता जाते,तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे.
कुछ अजीब सा रिश्ता है,उसके और मेरे दरमियां,ना नफरत की वजह मिल रही है,ना मोहब्बत का सिला.
दिल हमेशा वो लोग ही तोड़ते है,जो हमारे दिल में रहते हैं.
“Sadness lives in a house on a dark street with no name.”
“I’m not looking for someone to complete me. I’m looking for someone who accepts me.”
“I just need some time alone.”
“No matter how clear the ending, I will always wonder what would have happened if I had tried.”
“No one can make you feel bad without your consent.”
“A person who really loves you will not make you feel bad about yourself.”
“Love is like an onion, even after you peel it off there are still layers that need to be peeled off.”
“Caring for someone more than they care for you is a form of emotional disaster.”
“We all share the same stories, we all share the same scars, and somehow, we all share the same love.”
“The only thing worse than being lonely is having someone who makes you feel lonely.”
“There are a lot of people who act like they want to be in love, but they don’t really want to be in love. They want the feeling that being in love gives them.”
“I’m so sorry, but I can’t be with you. I’m just too sad.”
“I’m sorry. I don’t want to talk about it.”
“It makes me sad to think that we are so happy in love and yet so unhappy when we are not together.”
“I’m not a very happy person. I think I’m the only person I’ve ever met that isn’t happy. I’m always sad.”
“There’s always a hole inside me. Sometimes it’s empty, sometimes it’s full.”
“Life is tough. Life is hard. Sometimes life is so hard that you can barely breathe.”
“You can’t save people from their own sadness. All you can do is share with them.”
“I wish you good luck, but I have to say goodbye.”
“It’s so hard to say goodbye, but I’ll always cherish the time we had.”
“Separation from those we love is never easy, but it must be faced with courage.”
“You should always leave loved ones with loving words.”
“I know what it’s like to feel sadness, it’s like a dark cloud above your head.”
“I never knew what sadness was until I lost you.”
“I’m sad because I don’t have anyone to share my life with.”
I’m sad because everyone’s sad.”
“Sadness is not the opposite of happiness, it’s a part of it.”
“To lose someone you love is to lose yourself.”
“I try to think about all the happy moments we shared, but all I can remember are the sad ones.”
“The sadness doesn’t matter. What matters is that we can make it through the pain together.”
“Sadness is like surviving a war, but there’s no peace at the end.”
“I feel so lonely and so melancholy. I feel like I’m in the wrong place.”
“I feel so alone. It’s like the rest of the world is moving past me and I’m stuck in one place.”
“I reached out to grasp the hand of my savior, only to find myself grasping at air.”
“I wanted to feel someone’s arm around me, but I was all alone.”
“My mind became a prison of my own thoughts, drowning in the echoes of my own loneliness.”
“Loneliness is a feeling that you feel because you think that no one likes you. You need to know that people will like you if you just give them a chance.”
“I’m lonely because I want someone to love me and I want someone to love in return.”
“It is a paradox that some of the loneliest people are those who long to be alone.”
“I will love you until my heart stops beating.”
“A heart that breaks, Is always trying to mend.”
“If we’re not always bouncing back, then it’s time to stop giving up.”
“Loving someone is worth the risk of being hurt. Right?”
“We rise and we fall in love, but we can’t choose which one at which time.”
“You can’t heal the pain of losing someone you love.”
“I am so sad that I love you.”
“I think the saddest love is unrequited love. That’s the love that hurts the most.”
“You are stronger than anything that’s happened to you.”
“Even when you’re in the thick of it, you can still find your way”
“And it’s okay to cry because that’s the way you let go”
“Don’t be sad, because there is a light in this fight”
“Another chapter has to end before a new one can begin.”
“Don’t worry about things you can’t control. Focus on the things you can control.”
“Everything happens for a reason, everything is to teach you a lesson.”
“Stay strong and don’t let your emotions consume you.”
“Everyone will have hard times in life, but you can overcome them.”
“You can’t change your past, but you can make your future better.”I’m too scared to love because I don’t want to get hurt.”
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.