
Attitude Status
➖“आइना” जब–भी उठाया करो,
#पहले देखो फिर_दिखाया करो।

#नवाबी तो खुन💪 में-थी, पर पता नहीं,
#पागल ये-दिल [तेरा गुलाम] कब से हो गया।

$वो लोग भी चलते है_आजकल “तेवर” बदलकर,
–
$जिन्हे हमने ही सिखाया_था चलना संभल कर।

::-सुन, हमसे “कायदे” में रहोंगे तो फायदे में रहोगे|

^हर “गुनाह” की सजा_कबूल हैं हमें,
#बस सजा देने-वाला बेगुनाह हो✔✔।

%देख भाई जब मैं घर से तैयार 😙😙🥱होकर निकलता हूँ
तो @लड़कियों के मुँह से-एक-ही🙈🙈 चीज निकलती है,
#माँ कसम क्या_लग_रहा है छोरा।

रात रहता_हूँ बस-एक ही-आस में (●'◡'●) कि कोई #पापा_की_परी उड़ते हुए आ गिरेगी मेरे 📩 INBOX में।

$हाथ में घड़ी⌚ कितनी_भी महंगी $$पहनो,
**लेकिन वक्त ⏳को तो हमने_खरीद (^///^) रखा है।**

__आसानी से मिले उसकी (जिद्द) हम नहीं करते🧲,
__जिद्द तो-उसकी है जो [मुकद्दर] में नहीं।

कद्र और कब्र कभी-भी जीते-जी नहीं ✔👍मिलती।


(ना-गाडी), {ना-bullet}, ना ही_रखे हथियार
#एक-है-सीने में *जिगरा* और दुसरे जिगरी यार।

-मुझे चाहने वालों-की (तादात बढती) जा रही_है,
-मुझसे नफरत करने-वालों, अपनी {दुआओँ मे} थोड़ा असर_लाओ।

#दुनिया में रहकर, $दुनिया के_साथ तो लोग_चलते है
हम-तो Attitude में-रहकर,
^दुनिया-में *छाती ठोक* कर-चलते है !!!

|__शरारती-सा मासूम 🙍♂️ लडका हुँ,
#दिल नहीं Direct *दिमाग *✔ख़राब करता हूँ__।

//अगर_तू समझता_है..
//फिजूल मुझे तो कर हिम्मत..
और फिर_भूल मुझे //

- काबिलियत कि+बात ना कर पगली,
- #हमें (हराने) के लिये *लोग* कोशिश ❌❌ नहीं साजिश करते है।

_!!ये जो हालात है_मेरे, एक दिन सुधर जायेंगे,
_!!लेकिन तब-तक कई_चहेरे मेरे दिल से उतर जायेंगे।


—जिसे निभा ना सकूँ ऐसा नहीं करता,
—बाते अपनी ::औकात:: से ज्यादा नहीं करता,
—तमन्ना रखता हुँ (आसमान) छू लेने कि,
—लेकिन {औरों को गिराने} का इरादा नहीं करता।

!!!_मैं कभी किसी से होता नहीं हूं ^_^
!!!_नाराज़ बस सिर्फ उसे कर देता हूं नजर अंदाज।

- #अकेला रहता हूँ नवाब की तरह!!!
- झुंड में रहकर ::कुत्ता:: बनने की_आदत नहीं।

__वो तो_हमारी 'फ़िक़्र' करने वाली मिल-गयी, __वरना_हम भी बिगड़े शहजादे कहलाते-थे।