जब सच्चा दोस्त ही स्वार्थी निकल जाए, तो जीवन में ज्यादा मायूसी छा जाती है।
स्वार्थ के बिना तो लोग यहां ईश्वर को भी याद नहीं करते हैं, अपनी लालसा के लिए उसे इक्कीस रुपये की रिश्वत देने का वादा करते हैं।
अब स्वार्थी होने का इल्जाम लगाना छोड़ दो, क्योंकि अब हर व्यक्ति अंदर से स्वार्थी ही है।
स्वार्थी इंसान यह नहीं समझ पाता कि वो ऐसा क्या पाना चाहता है, जिसके चलते वो खुद को खोता जा रहा है।
ये दुनिया अब न दोस्ती से चलती है और न प्यार से चलती है, ये दुनिया अब सिर्फ स्वार्थ से चलती है।
स्वार्थी इंसान आपकी सिर्फ उतनी ही बात याद रखता है, जितने में उसका मतलब होता है।
सालों पुराना दोस्त उस वक्त दुश्मन हो जाता है, जब उसके मन में स्वार्थ आ जाता है।
स्वार्थ में लोग इतने अंधे हो गए हैं कि वे रिश्ते तो छोड़िए इंसानियत तक भूल गए हैं।
जब हमने आगे बढ़ने की कोशिश की, तो उन लोगों ने मुझे पीछे खींच लिया जिन्हें हम अपना समझ बैठे थे।
खुदा ने ये दुनिया बनाई थी मोहब्बत से चलाने के लिए, उन्हें क्या पता अब ये दुनिया जरूरत से चलती है।
एक कृष्ण थे जिन्होंने सारथी बनकर अर्जुन को आगे बढ़ाया था, अब दुनिया सिर्फ स्वार्थी बनकर लोगों को पीछे खींचती है।
इस दुनिया का उसूल, जब काम तब तक नाम, वरना तो दूर से ही राम-राम।
स्वार्थी इंसान आपको अपने हिसाब से ढालने की कोशिश करेगा, लेकिन आप भगवान के दिए लिबास के हिसाब से रहना।
कुछ लोगों का स्वार्थ बस ऐसा होता है कि वो अपने आगे-पीछे बस लोगों का काफिला चाहते हैं।
कुछ लोग उनसे भी जिंदगी का सबक सीख जाते हैं, जिन्हें वे अपना समझते थे।
पहले आत्मा भटकती थी, लेकिन अब आत्मा मर गई है और लोग भटकते हैं।
हर किसी को अपनी कमजोरी और दुख न बताएं, खुदगर्ज और स्वार्थी लोग इसका तमाशा बना देते हैं।
इस स्वार्थी दुनिया में एक माता-पिता ही है जो बिना स्वार्थ के जिंदगी भर आपके साथ रहते हैं।
इस दुनिया में हर कोई मतलब से भरा हुआ है, इसलिए सिर्फ खुद पर विश्वास करना सीखिए।
स्वार्थ में जीने वाले लोग जीते जी मर जाते हैं और जो दूसरों के लिए जीते हैं वे मरकर भी अमर हो जाते हैं।
जिन रिश्तों की सिलाई स्वार्थ से हुई है उनका टिकना मुश्किल है।
सच कहूं तो स्वार्थ को शुक्रिया कहना चाहिए। एक यही तो है जिसने दुनिया को आपस में जोड़कर रखा है।
वक्त आने पर तो लोग उस दीये को भी बुझा देते हैं जिसने रात भर उनके आंगन को रोशन किए रखा।
प्यार के रिश्ते कभी टूटेंगे नहीं और स्वार्थ के रिश्ते कभी बनेंगे नहीं।
स्वार्थ में लोगों का इस्तेमाल करने वालों को यह याद रखना चाहिए कि जो बोएंगे वही काटेंगे।
भले ही आपको सब कुछ गंवाना पड़े, लेकिन स्वार्थ में किसी का इस्तेमाल मत कीजिए।
स्वार्थी लोग अपनों को भी दर्द पहुंचाने में नहीं कतराते।
दिलों के रिश्तों में दिमाग चलाने वाले लोगों से बचकर रहने में ही भलाई है।
स्वार्थी व्यक्ति को हमेशा याद रखना चाहिए कि उसे कभी भी समाज का सम्मान नहीं मिल पाएगा।
स्वार्थी व्यक्ति को हमेशा दूसरों के मुकाबले अपना काम ज्यादा मूल्यवान लगता है।
आप में लाख हुनर हो, लेकिन मतलबी लोगों को सिर्फ आपकी बुराई ही नजर आएगी।
मतलबी आदमी कभी अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करता, इसलिए वह कभी सच्चे रिश्ते नहीं बना पाता।
जीवन में कोई भी मुश्किल क्यों न आए, कभी भी न स्वार्थी बनें और न स्वार्थी आदमी से मदद मांगे।
आजकल ऐसे दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है जिनके मन में स्वार्थ नहीं, बल्कि सिर्फ प्रेम है।
स्वार्थी इंसान को पहचानने का हुनर सीख लो जनाब, वरना हर कोई जज्बातों के साथ खेलता रहेगा।
स्वार्थी आदमी की सुनने से पहले अपनी दिल की जरूर सुनिए, क्योंकि स्वार्थी व्यक्ति की राय हमेशा गलत ही होगी।
बस मुसीबत के वक्त अपनों को पुकार लेना, पता चल जाएगा कौन अपना है और कौन मतलबी।
मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं, यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।
दोस्त हम भी उनके प्यारे ही थे !! जब तक हम उनके काम आते थे !!
देख के दुनिया अब हम भी बदलेगे मिजाज़ रिश्ता सब से होगा लेकिन वास्ता किसी से नही !
जिनको हमने इस दिल मे बसा रखा था उनका नाम तो मतलबी लोगो मे आ रखा था !
वक्त कहाँ है किसी के पास, जब तक मतलब न हो आपना कोई खास
मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर, देखना भी छोड़ देते हैं !
मतलबी लोग सामने तारीफ़ और पीठ पीछे बुराई करते है !
जैसी दुनिया वैसे हम !! मतलबी दुनिया मतलबी हम !!
मतलबी दुनिया के लोग खड़े है हाथो मे पत्थर लेकर मै कहाँ तक भागूँ शीशे का मुकद्दर लेकर !
इंसान की तकलीफे किसी को नजर नही आती सबको बस अपने काम से मतलब है..!
जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।
बदलती इस दुनिया के साथ हर रिश्ता बदल रहा है, जहां अपनों की जीत पर कोई अपना जल रहा है।
दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं, बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।
मतलबी लोगो का किस्सा ही खत्म जैसे लोग वैसे हम !
जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते, जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते !!
दोस्त बनकर जो धोखा दे उससे बड़ा कोई दुश्मन नही हो सकता !
अगर मतलबी कहती दुनिया तो हूं, डर लगता है कहीं खो तुम्हें ना दूं।
इस मतलबी दुनिया में इश्क सिर्फ दिखावा है ! तुझे भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है ।
कितने मतलबी है लोग है इस दुनिया मे ये उस दिन जान लिया जब टूटते तारा देख उससे भी कुछ मांग लिया !
मानता था मैं दुनिया के लिए, कीमती होगा प्यार वहम था मेरा, मतलबी निकला यह सारा संसार !
मतलबी दुनिया के लिए कोई, रिश्ता मायने नहीं रखता।
ना दोस्ती मिला ना प्यार मिला, बस हर मोड पर एक मतलबी यार मिला।
जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है, मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !
शायद कि मौत ही हो मेरे दर्द का इलाज, मतलब कि उसको दिल से निकाला न जाएगा।
बे मतलब पीठ पीछे भोका मत कर इंसान है तू कुत्ता नही।
ये दुनिया में साहब लोग बहोत मतलबी हैं, थोड़ा सा प्यार दिखा कर पूरी जिंदगी खराब कर देते है।
मुझे फलक की बुलंदियों से कोइ मतलब नहीं हैं , मेरे रब ने जो अता किया मुझे मेरे लिए वो काफ़ी हैं।
मतलब है तो ज़िक्र है वरना किसको किसकी फिक्र है।
खामोश रहने से क्या मतलब कुछ है दिल में हो तो बताना चाहिए, मेरे दर्द को तेरे दिल में ठिकाना चाहिए।
बिना मतलब के कोई मुझे ढुंढे शायद, ऐसा कोई इंसान हीं नहीं है।
तेरे साथ का मतलब जो भी हो, तेरे बाद का मतलब कुछ भी नहीं।
खुशनसीबी का मतलब मेरे दिल से पूछो, दर्द भी कभी कभी मीठा एहसास दे जाता है।
इतनी मतलबी हो गई हैं मेरी आँखें, कि इसे तेरे दीदार के बिना दुनिया अच्छी नहीं लगती।
अब मैं समझा तेरे रुख़सार पे तिल का मतलब, दौलत ए हुस्न पे दरबान बिठा रखा है।
अदा-ए-मोहब्बत सजदा-ए-इश्क, नाम कुछ भी हो मतलब तुम्ही से है।
एक दिमाग वाला दिल मुझे भी दे दे ए ख़ुदा ये दुनिया मतलबी है खुदा ये दिल वाला दिल सिर्फ तकलीफ देता है।
माना की आग नहीं थी फेरे नहीं थे, इसका ये मतलब नहीं की हम तेरे नहीं थे।
यार क्या लेना है तुझे इस जमाने से, आ गले लग जा यार किसी बहाने से।
हां है एक मतलबी हम भी यार हमें, तो सुकून मिलता है तुझे देख जाने से।
यूँ ना हर बात पे जान हाज़िर कीजिये लोग मतलबी है कही मांग ना बैठे।
मतलबी सी इस दुनिया में कहां मिलते हैं, सच्चे चाहने वाले मेरी बात मानिये प्यार उससे कीजिये।
बड़ा मतलबी हूं मैं, तुझे हर रोज़ मांगता हूं अपने लिए।
जिससे शिकायत है उसी से मोहब्बत है, मतलब जो दर्द है वही दवा है।
माना की किसी से ज्यादा नाराज नहीं रहना चाहिए, लेकिन जब सामने वाले को हमारी जरूरत ही नही होती तो जबरदस्ती के रिश्ते रखने से कोई मतलब ही नही।
कद काठी से मतलब नहीं मुझे ए बंदे, बस उसका माथा मेरे होठों तक आये।
मुझे क्या हक़ में किसी को मतलब परस्त कहूं, मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूं।
मुझे समझना मैं मतलबी नही हू जो साथ रहने वाले को धोखा दे दू बस मुझे समझना हर किसी के बस की बात नही।
जो मतलब के होते हैं, उनसे मैं कोई मतलब नहीं रखता।
कुछ अपने ऐसे मिले थे जो गैरों का मतलब बता गए।
कभी उनकी कद्र कर के देखो, जो तुम्हें बिना मतलब के प्यार करते हैं।
इश्क़ और प्यार मतलब दर्द और ज़ख़्म, तू और जिंदगी मतलब ख़्वाब और वहम।
हाय मुर्शद जो अपना था हीं नहीं, उसके पिछे जाने से क्या मतलब।
जहाँ तक मुझसे मतलब है जहा को वही तक मुझको पूछा जा रहा है, ज़माने पर भरोसा करने वालो भरोसे का ज़माना जा रहा है।
करते हैं वादे लोग तसल्लियां देने के लिए, मतलब निकल जाए तो तोड़ते बड़े शौक से हैं।
सच्चे दोस्तों की एक निशानी होती है, वो मिलने के लिए वक़्त और मतलब नहीं ढूंढते।
कितनी छोटी बातों में कितने बड़े मतलब छुपे होते हैं, जैसे एक छोटे से बीज में एक विशाल बरगद।
सजा बन जाती है गुजरे हुए वक्त की निशानियाँ , ना जाने क्यूँ मतलब के लिए मेहरबान होते है लोग।
मुझमें लाख बुराइयां सही लेकिन एक खूबी भी है, मैने कभी किसी से रिश्ता मतलब के लिए नही रखा।
अपने दुख में अपना सारथी खुद बनिए, क्योंकि इस मतलबी दुनिया में कोई किसी का कृष्णा नही होता।
यहाँ तारे की टूटने की फ़िक्र किसे है, सब अपनी दुआओं से मतलब रखते हैं।
वक्त ही नही रहा किसी से वफा करने का जनाब, हद से ज्यादा चाहो तो लोग मतलबी समझते है।
मतलब से मिलने वाले क्या जाने मिलने का मतलब
माना पहुँचती नहीं तुम तक तपिश हमारी, इसका मतलब ये नहीं है कि सुलगते नहीं हम।
मतलब की दुनिया है मतलब से पूछते है, जो बिना मतलब पूछे ऐसे इंसान कहा मिलते है।
कभी मकसद कभी चाल कभी मंसूबे यार होते हैं, ये वो दौर है जिसमें नमस्कार के भी मतलब हजार होते हैं।
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.