
बुरे दोस्त कोयले की तरह होते है जब कोयला गर्म होता है तो हाथ जलाता है। और जब ठंडा होता है तो हाथ काला कर देता है।

पहले मैंने सोचा के दुनिया प्यार से चलती होगी फिर मैंने सोचा के दुनिया दोस्ती से चलती होगी जब मैंने आज़माया तो देखा के दुनिया तो केवल मतलब से चलती है।

ये दुनिया इतनी मतलबी है कि सोते हुए भी पैर हिलाते रहो वरना लोग मरा हुआ समझ कर जलाने में भी देर नहीं लगाएंगे।

कड़वा है मगर सच है आज की दुनिया में इंसान ख्वाहिश से नहीं जरुरत के लिए प्यार करते हैं जरुरत ख़तम तो प्यार ख़तम।

मतलबी लडकी से अच्छी तो मेरी सिगरेट हे यारो… मेरे होठ से अपनी जिंदगी शुरू करती है और मेरे कदमो के नीचे अपना दम तोड देती है।