बहुत कर लिया काम ले लो अब विराम चंदा मामा आए हैं कहने रात्रि का प्रणाम..!!
चांदनी रात हो तारों की बारात हो रात के सपने में तुमसे मुलाकात हो..! गुड नाइट
आगाज़ तो कर आज नहीं तो कल जीत की सुबह होगी I Good Night.
सूरज का ढलना भी जरूरी है, चाँद का निकलना भी जरूरी है, ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर, इनका साथ देना भी जरूरी हैI शुभ रात्रि!
मेरी फ्यूचर पत्नी तुम जहां भी हो जल्दी सो जाया करो ज्यादा ऑनलाइन रहने से आंखें खराब हो जाती है। गुड नाइट !
मेरा नाम बोल कर सोया करो खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो हम भी आएंगे तुम्हारे ख्यालों में इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़कर सोया करो। शुभ रात्रि
इस प्यारी सी रात मे प्यारी सी नींद से पहले प्यारे से सपनों की आशा मे प्यारे से अपनों को मेरी तरफ से। शुभ रात्रि!
ज़िन्दगी एक रात है जिसमें न जाने कितने ख्वाब हैं जो टूट गया वो सपना जो मिल गया वो अपना। शुभ रात्रि!
चाँद की चांदनी आपके आँगन को सजाए आपकी नींद में प्यारे-प्यारे खवाब आए और आप रात में भी धीरे-धीरे से मुस्कुराएं। शुभ रात्रि!
ख़ामोशी की सुन आहट में रातों को सो जाता हूँ अपनी पलको से नाता तोड़कर अश्को सा बह जाता हूँ। गुड नाईट !
हां में जानता हु पहरा है सख्त रातों का मगर यकीन है यही से निकलेगा काफिला तेरी यादो का। शुभ रात्री।
कितनी जल्दी ये शाम आ गई, गुड नाईट कहने की बात याद आ गई, हम तो बैठे थे सितारों के महफिल मे, चाँद को देखा तो आपकी याद आ गई. शुभ रात्री !
चांद में अगर नूर ना होता यह तन्हा दिल मजबूर ना होता हम आपको शुभरात्रि कहने जरूर आते अगर आपका घर इतना दूर ना होता। शुभ रात्रि !
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए भूल न जाना तुम हमे इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए।
मीठे मीठे सपनों में खो रहा हूँ गुड नाइट दोस्तों मैं अब सो रहा हूँ !
सपनों से प्यार करने वालों को, अक्सर रात को नींद नहीं आती । शुभ रात्रि !
जिंदगी एक रात है, जिसमे ना जाने कितने खवाब है, जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो सपना है ! Good Night
हमें हर संभल को समय देना चाहिए क्योंकि क्या पता, कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो ! शुभ रात्रि !
बीता हुआ कल बदला नहीं जा सकता, लेकिन आने वाला कल हमेशा आपके हाथ में होता है । शुभ रात्रि !
आप खुद अपने उपर विश्वास रखो, आपका कल आज से बेहतर होगा ! Good Night
“ज़िंदगी में खत्म होने जैसा कुछ भी नहीं होता, एक नई शुरुआत की तरह सुबह आपका इंतज़ार कर रही होती है I Good Night”
“जिन्हें सपना देखना अच्छा लगता है, उन्हें रात छोटी लगती है I और जिन्हें पूरा करना अच्छा लगता है उन्हें दिन छोटा लगता है I Good Night”
“सपनों की कीमत वही समझता है, जो उसे पूरा करना चाहता है I Good Night”
“सपने पूरे करने के लिए नींद की बलि देनी पड़ती है I Good Night”
“दीपक रात भर अँधेरे से लड़ता है तभी उजाला करता है, तुम भी लड़ो और उजाला करो I Good Night”
“आगाज़ तो कर, आज नहीं तो कल, जीत की सुबह होगी I Good Night”
“सुबह वही जगते हैं जो सपने पूरा करना चाहते हैं I Good Night”
“शौक नहीं ख्वाब हैं, जो रात को सोने नहीं देते I Good Night”
“जो अपने आप को रातों रात बदलते हैं, वही दिन के उजाले में चमकते हैं I Good Night”
“अतीत पर ध्यान मत दो भविष्य पर ध्यान दो I Good Night”
“जो मेहनत का सूर्य अस्त नहीं होने देते वही सफलता का सूर्य उदय देखते हैं। Good Night”
“हमारा एक छोटा बदलाव, एक बड़े कल को जन्म देता है। Good Night”
“हर एक नयी सुबह एक नए चमत्कार की सम्भावना रखती है। Good Night”
“आप नए कल में संभावना देखिये, मुश्किलें नहीं । Good Night”
“जिस काम की शुरुआत आज होगी वही कल पूरा होगा । Good Night”
“जो अपने ख़्वाबों को ऊँचा दर्जा देते हैं, उनका नाम इतिहास में दर्ज होता है I Good Night”
“यकीन रखिये, ऊपर वाले का फैसले हमारे फैसलों से ज्यादा बेहतर होते हैं I Good Night”
“ख़ामोशी से भी नेक काम होते हैं I मैंने देखा है पेड़ों को छाव देते हुए I Good Night”
“जिनको सफल होने का जूनून होता है वो हमेशा समय पर उठते हैं I Good Night”
“उनके लिए उठना बहुत आसान होता है जो अपना सपना पूरा करने के लिए जीते हैं I Good Night”
“जो लोग पाँव से नहीं दिमाग से चलते हैं, उनकी सफलता निश्चित है I Good Night”
“अपनी मेहनत की रोटी का स्वाद सबसे अलग और सबसे अच्छा होता है I Good Night”
“जिसने भी रात की परवाह नहीं की, उसी की जिंदगी में सवेरा आया I शुभ रात्रि”
“दिन उसी की होती है, जिसने रात बिना सोये गुजारी होती है I Shubh Ratri”
“रात को मेहनत करने वाला ही, दिन के इम्तिहान में सफल होता है I शुभ रात्रि”
“जिन्हें आपने काम से बहुत प्यार होता है, वो अक्सर रात जाग कर गुजारते है I Shubh Ratri”
“तुम्हारी और मेरी रात में बस फर्क है इतना, तुम्हारी सो के गुजरी है और हमारी कुछ कर के गुजरी है I शुभ रात्रि”
“काम और मेहनत वाले रात पर विश्वास करो, जीत की सुबह जरूर होगी I Shubh Ratri”
“अपने हिसाब से काम करने पर ही, सही नींद आती है I शुभ रात्रि”
“काम वही करो जिससे दिल और दिमाग दोनों को सुकून मिले I Shub Ratri”
“रात को अच्छी नींद उसी को आती है, जो दिन में अच्छी मेहनत करता है I शुभ रात्रि”
“अगर आज पर विश्वास करोगे तभी कल अच्छा होगा I Shubh Ratri”
“जो समझ जाता है वो बदल जाता है I Good Night”
“अगर आप कुछ सीखना चाहते हैं, तो काम करना सीखिए I Good Night”
“जहाँ जलता है वहाँ रौशन करता है, दिये का अपना मकान थोड़ी होता है I Good Night”
“अच्छे निर्णय लेना अनुभव से आता है, और अनुभव बुरे निर्णय लेने से आता है। Good Night”
“खुद से लड़ो और अपने Best के पीछे भागो I Good Night”
“कुछ पाने के लिए ज़िद्दी होना अच्छी बात है। Good Night”
“अक्सर खुली आँखों से सपने देखने वाले ही इतिहास देखते हैं I Good Night”
“अपने और अपने सपने पर भरोसा रख, जो देखकर छिपते हैं वो छिप छिप कर देखेंगेI Good Night”
“कुछ वक्त खुद को भी दे, वरना सारा वक्त दुनिया छीन लेगीI Good Night”
“अपने आप से लड़ेगा, तभी तो आगे बढ़ेगा। Good Night”
“कुछ करने की जूनून ही इंसान को रात भर जगाती है I Shubh Ratri”
“बेहतरीन दिन बनाने के लिए बुरी रातों से लड़ना पड़ता है I Good Night”
“ज़िंदगी को सफल बनाने के लिए बातों से नहीं रातों से लड़ना पड़ता है I Good Night”
“ना हारने से डरिये, ना जीतने से डरिये, ज़िंदगी में चलते रहिये, और हर दिन कुछ सीखते रहिये I Good Night”
“सफर वो है जिसमे पाँव नहीं जिसमें हम खुलते हैं I Good Night”
“कसूर नींद का नहीं है, कसूर तो सपनों का है, जो सोने नहीं देते I Good Night”
“मैं टूट जाऊंगा लेकिन अपने सपने नहीं टूटने दूँगा I Good Night”
“अपने सपनों को जीना सीख ले सुबह की धूप पर तेरे दस्तखत होंगे I Good Night”
“तू चलना तो शुरू कर शहर किसी का भी हो, नाम तेरा होगा I Good Night”
“सफलता एक दिन में नहीं मिलती लेकिन ठान लो तो एक दिन ज़रूर मिलती है I Good Night”
आज के बाद तेरी हर ख्वाहिशे पूरी होंगी, अब तू चैन कि नीद सोना। Good Night
याद तेरा हर बार मुझे परेशान कर रहा, अब तेरे बगैर मेरा दिल भी नहीं लगता। Shubh Ratri
एक शाम तेरे ख्वाब का अचानक से स्वागत हुआ, मुझे जरा सा छू कर मुझे बेगाना कर गया। शुभ रात्रि
खुल के रातो में तेरे बिना मैं सो नहीं पाता और दूर तुझसे मैं कहिं रह नहीं पाता। Good Night
अब फ़िर से तेरा होने का मन कर रहा है, अब तेरे बगैर मेरा मन नहीं लग रहा। Shubh Ratri
आज में बस फर्क इतना है कि ये अंधेरी रात है और कल घनी काली रात थी। शुभ रात्रि
आखिरी शाम का संदेशा यही है कि अब सुकून से सो जा इस घड़ी। Shubh Ratri
ये शामे भी अब सूनी लगने लगी हैं, अब इनमे तेरे जैसा कोई बाकी लगने लगा है। Good Night
आज रात का भी काम खत्म हो गया, अब मैं सुकून से सो सकूंगा। शुभ रात्रि
तुम्हारी यादों के सहारे सोने जा रहा हूँ, इस में भी छोड़ के मत चली जाना। Shubh Ratri
आती है नीन्द तुम्हे तो मुझसे बात करने के लिए नीन्द क्यों तोड़ते हो, सो जाओ, दिन भर मैं व्यस्त रह कर भी तुम्हारे लिए खाली रहता हूँ। Good Night
आज फिर से उनसे मुलाकात होगी, ख्वाबों में अब रात फ़िर से आ गई। Shubh Ratri
सुना है अब सुकून नहीं है, यहाँ अब तो मन भी उदास हो चुका है। शुभ रात्रि
लोगों का काम है हमें रोकना, हम तो अपनी मर्ज़ी के मालिक हैं। Good Night
अब सुकून की नींद सो जाओ, अब तुम्हें सताने वाले यहाँ कोई नहीं। Shubh Ratri
आंख है तेरी भरी भरी सी अब, इसे भी आराम दे दे, अब तो रात भी सोने जा रही है। शुभ रात्रि
तुझसे दूर मेरी तनहाई तुझे इन अंधेरी रातों में पुकारती है। Good Night
लगता है डर अब तुझे सोच भर लेने से रातों में। Shubh Ratri
ऐ मेरे हमसफ़र ये बता की मेरी हसीन शामे कब आएंगी। शुभ रात्रि
सारी दुनिया पीके पागल हुई है और मैं पीने के बाद भी होश में हूँ। Good Night
जाने क्यों डर सा लगता है मुझे अब तुझसे, दूर मुझे दूरिया भी सताने लगी हैं। शुभ रात्री
ये रात बड़ी काली है यहाँ मैं कैसे रहूं, ये सोच मुझे खाए जा रही। शुभ रात्री
तेरे ख्वाबों का मंजर शानदार हो, ऐसी PRAY है ईश्वर से। Good Night
ईश्वर तेरे जीवन में खुशियां भरपूर दे, ऐसी ईश्वर से कामना है मेरी। शुभ रात्री
तुझे चाँद कि चाँदनी मुबारक, तुझे हर कुछ मिले जीवन में, तुझे जीवन का हर पल मुबारक। शुभ रात्री
दुनिया की सारी खुशी तुझे नए शुरुआत के साथ मिले, ऐसी प्रार्थना है इश्वर से। Good Night
ये दीपक कि लौ है जो मुझे नीन्द मे भेजती है, वरना रात ने तो सताने का ठान हि लिया था। Shubh Ratri
इत्तेफाक कि बात है कि वो मुझमे समाती नहीं, मैं रातो को उसके ख्वाबो मे आता जा रहा। शुभ रात्री
बिना मुझसे बात किए सो रहे हो, इसका भी हिसाब लिखा जाएगा याद रखना। Good Night
प्यार करना है तो करो न इंतज़ार किसका, अब तो ये रात भी ढलने आई। Shubh Ratri
भूल होना प्रकृति है, मान लेना प्रवत्ति है, सुधारना संस्कृति है I Good Night
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.