में थोडा व्यस्त क्या हो गया, मेरे प्रेम का सूरज ही अस्त हो गया।
सुनो!! बड़े Busy रहने लगे, मेरे मैसेज का रिप्लाई नहीं, लगता हैं ज़िन्दगी में कोई और आ गया तुम्हारे।
यादो में तेरी अस्त हूँ मैं फ़ुरसत से बहुत व्यस्त हूँ मैं।
मेरे पास समय नहीं है उन लोगो के लिए, जो मुझसे नफरत करते हैं, मै तो व्यस्त हूँ उन लोगो के साथ, जो मुझे प्यार करते हैं ।
बिजी होना कोई बुरी बात नही वक्त थोड़ा, सा अपनो को देना बड़ी बात है।
मोबाइल Busy होने पर भी अब तो रिश्तों में दरार आ जाते हैं, ना जाने प्यार से बचने के लिए लोग कितने बहाने बनाते है।
आजकल कुछ ज्यादा व्यस्त रहता मै, अब हर बात खुद से ही कहता हूँ मै,
मौका मिला तो, हम तुमसे दूर जरूर जाएंगे, अभी मोहब्बत में बिजी हूँ, हमें कोई दूर नहीं कर सकता।
ज़िन्दगी तुम्हारी बहुत Busy हो गयी लगता हैं मुझसे तुम Bore हो गई।
सब कहते हैं बहुत व्यस्त हूँ मै, पर सच कहूँ, इसी हाल में मस्त हूँ मै।।
उसने एक ही बार कहा दोस्त हूँ, फ़िर मैंने कभी नहीँ कहा व्यस्त हूँ।
गुरुर तो तब टूटा मेरा जब मुझे पता चला कि मेरे गम के पीछे कोई ओर नही मेरे अपने ही थे.!!
तुम्हारी Busy Life तुम्हे मुबारक, हमारा क्या कल भी अकेले थे आज भी अकेले हैं।
कभी तुम व्यस्त थे कभी हम अब बाते भी हो गयी है कम।
व्यस्त है कुछ इस कदर जिन्दगी मे की खुद को ही खोजने का वक्त नही मिल रहा है।
व्यस्त हम भी होते हैं साहब, बस दिल को परवाह होती हे आपकी, हर वक्त बातें हो जरुरी नहीं, बस दिल को खबर है आपकी।
लोगों के पास खाली टाईम होना चाहिए फिर बिजी तो वो ख़ुद ब ख़ुद हो ही जायेगे।
इतना बिजी कोई नहीं होता, सारी बात इम्पोर्टेंस की होती है।
आजकल इतना Busy हर इन्सान हो गया, और सब कुछ तो पाया, बस सुकून खो गया।
अब कम रखता हूँ उम्मीदे कि वो हमें याद करेगे बस खुद मान लेता हूँ कि वो कही व्यस्त होगे।
जहाँ देखो वहाँ सब जल्दी में हैं, व्यस्त दुनिया में यहाँ वहाँ भाग रहे हैं।
हम क्या थोड़ा सा व्यस्त हो गए ये रिश्तों के रास्ते मेरे लिए बंद हो गए।
सब दौड़ रहे हैं किसी दौड़ में यहाँ समझ नहीं आ रहा कोई जीतता भी है या सब बस भाग ही रहे हैं।
कहते हैं दोस्त बनाना ज़िन्दगी है, दोस्ती निभाना ज़िन्दगी है, कितने भी व्यस्त क्यों न रहो दिन भर, मगर एक पल मुस्कराना ही जिंदगी है ।
जनाब सब बदमस्त थे उनको चाहने मे, पर हम व्यस्त थे अपने मयखाने मे।
आजकल हर कोई Busy है, लेकिन उन लोगों के लिए Available भी है, जो उसके लिए महत्वपूर्ण हैं।
आराम की ज़िन्दगी पाने में इतना भी क्या व्यस्त हो जाते हैं लोग, की आराम की ज़िन्दगी जीना ही भूल जाते हैं लोग।
इंसान कितना भी व्यस्त क्यों न हो. अगर वो सच में आपकी इज्जत करता है तो, वह हमेशा आप के लिए वक्त निकालेगा जरूर ।
एकान्त को पिघलाकर उसमे व्यस्त रह्ता हूँ इन्सान हूँ मुरझाकर भी व्यस्त रहता हूँ।
ना रह गई किसी काम की ये ज़िन्दगी इतना व्यस्त कर दिया की सब कुछ पाने के बाद अब आराम ढूंढ रहा हूँ।
ऐशो-आराम कमाने में इतने भी व्यस्त मत हो जाना की आपके अपने आपसे ही दूर हो जाए।
ये वक़्त नहीं खजाना है साहब लोग तब ही निकलते हैं जब उनके फायदे की बात हो, वरना Busy रहते हैं लोग।
बस काम का नाम आना चाहिए लोग वक़्त भी निकालते हैं और झूठी मुस्कराहट भी।
व्यस्त रहना तो बस एक बहाना है साहब सच तो ये है की आज कल बेवजह किसी से कोई मतलब नहीं रखता।
अजीब है यह शहर जहाँ लोग, अपने मे मस्त है अपनो के लिए फुर्सत नही और अपने मे ही व्यस्त है।
थोडा सा व्यस्त क्या हुआ, ऐसा लगने लगा जैसे वक्त ने अपनी गति ही बढ़ा ली है।
जिनके पास मेरे लिए ज़रा भी वक़्त नहीं देख लेना तरसा दूंगा एक दिन मैं तुम्हे मेरी एक झलक के लिए।
काश तुझ पर भी लागू होता, सूचना का अधिकार, ऐ-जिन्दगी, मुझे तुझसे कई, सवाल पूछने थे व्यस्त जिंदगी के।
समझ नहीं आता सब लड़कियां फ़ोन पे ब्यस्त हैं, सब लड़के सिंगल है फिर ये सेट किसके साथ है।
जिन्हे भी मुझसे मिलने का वक़्त नहीं मिलता देख लेना एक दिन होगा जब मैं इतना दूर चला जाऊंगा की तुम्हे मुझसे मिलने का मौका भी नहीं मिलेगा।
जिंदगी को भी कशमकश ही बना दिया है हमने, व्यस्त तो जरुर है इसे जीने में, बेखबर इसके मकसद से।
किस्मत ने भी खूब गेम खेला है मेरे साथ, जितनी भी दोस्त दिये सभी बिजी दिए।
इस लॉक डाउन मे भी उसे फुर्सत नही क्या सचमुच वो व्यस्त है या अब कोई बात बची नही।
अगर कोई लड़की आपके मैसेज का रिप्लाई न करे, तो जरूरी नहीं की वो व्यस्त हो, हो सकता है बेचारी बर्तन माँज रही हो।
कहने को तो कई अपने थे मेरे, पर वो जरा व्यस्त थे अपनी दुनियां में, उनमे से कुछ ही थे जो समय निकल पाये, मेरे लिए मेरे बुरे समय में।
मै व्यस्त था तेरे इश्क मे और, तू व्यस्त थी दूसरो को फसाने मे।
उन्हे अपना बनाने की भूल कभी मत करना जो हमेशा अपनी ही दुनिया मे व्यस्त रहते है।
जो अपने थे वो व्यस्त निकले जो व्यर्थ और खाली थे वही काम आये।
छोटे थे तो बड़े मस्त थे हम बड़े क्या हुए अस्त व्यस्त हो गए हम।
जिसे याद कर हम रो रहे हैं, वो किसी और को खुश करने में व्यस्त हैं।
व्यस्त लोग ही अपनी जिंदगी बदलते है, फ्री बैठे लोग बुराई में समय व्यतीत करते है।
दुनिया कि सबसे अधिक अच्छी तीन आदतें हैं , प्रसन्न रहना, व्यस्त रहना, लोगों के साथ सदव्यवहार बनायें रखना।
ज़िन्दगी में भागे जा रहे हैं, कामयाबी की तलाश में, सुकून से ही दूर जा रहे है, सुकून की तलाश मे।
जो जितना अपने कामों में busy रहता है, वो उतने ही बड़े कारनामे करता है।
वक्त नहीं हे किसी के पास सब बहुत व्यस्त है।
जो ख़ुद में व्यस्त रहता है, वो कभी लोगो की नहीं सुनता है।
चाहे सारी दुनिया से बात कर लूं खुद को बिजी करूं पर तुम्हारी याद फिर भी आ जाती है..!
माना की बहुत कीमती है वक्त तेरा, मगर हम भी नवाब हैं बार बार नहीं मिलेंगे।
मालुम है आप बहुत बिजी हो. इस लिए कुछ नहीं लिखा वरना आपको पढ़ना पड़ता।
कुछ इस क़दर तेज़ रफ़्तार है ज़िंदगी की ऐ ग़ालिब, कि सुबह का दर्द भी शाम को पुराना लगता है बिज़ी लाइफ़।
कितना अच्छा लगता है ये सुनना, जब कोई व्यस्त होने पर भी ये बोले, आप से ज्यादा जरूरी नही है कुछ भी मेरे लिये।
ना बोली आज सारा दिन पता नहीं कहाँ बिजी थी, मैं तेरा इन्तजार करता रह गया तेरी आवाज सुनने को।
उँगलियाँ हीं निभा रही रिश्तों को आजकल जुबां से निभाने का वक्त कहाँ है, सब टच में बिजी है पर टच में कोई नही।
कुछ कागज के टुकड़ों को कमाने में इतनी मशगूल हो गयी है जिन्दगी, कि हर अपने को भूला रही है ये जिन्दगी।
हम इतने व्यस्त, मतलबी और बेदिल हो चुके है की, बेवजह किसी से बात करना भी अजीब लगता है।
खबर नहीं थी मुझे तेरे मशगूल होने की और हम बेवजह ही परेशान हो बैठे थे तेरी फ़िक्र में।
दिमाग एक शरारती बच्चे सा है, कभी खाली नहीं बैठता है, इसलिए इसे सकारात्मक कार्यो में व्यस्त रखना चाहिए।
अपने आपको किसी भी काम में व्यस्त रखें क्योंकि, व्यस्त इंसान को दुखी होने का वक़्त नहीं मिलता।
न व्यस्त हो न नाराज़ हो तुम, फिर किन गलियों में आज हो गुम, तुमसे बात करते हुए डर लगता है, बड़ी जल्दी ही बदलती मिजाज हो तुम।
स्मार्ट हो आप तो बुरे हम भी नही, इंटेलिजेंट हो आप तो बुद्धू हम भी नही, दोस्ती करके कहते हो बिजी है हम।
Busy ना हों, तब भी सबके लिए सर्व सुलभ मत हो जाइये साहब, वरना हर गुजरते दिन के साथ अपनी अहमियत खोते जायेंगे।
जिसे दूर जाना हो, वो बस Busy होने का बहाना बनाता है, तोड़कर किसी का दिल, किसी और से प्यार जताता है।
घोंसला बनाने में हम यूँ मशगूल हो गए, की उड़ने को पंख भी थे..ये भी भूल गए।
वो खुशियाँ लाने में इतने व्यस्त हो गये, की गमो को दूर रखना भूल गये।
मेरे पास नफरत करने वालों के लिए वक़्त नहीं क्यूंकि मैं तो अपने चाहने वालों के संग व्यस्त हूँ।
बारिश को कह दो कोई आज न आए मेरा शहर आज बहुत व्यस्त है..!
हर कोई यहाँ अपनी ज़िन्दगी में व्यस्त है किसी को कोई फ़िक्र नहीं की तुम ज़िंदा हो भी या नहीं।
जन्मदिन के मौको पर भी वो जो मिलने नही आते मुझसे वो काम के मौको पर ज़रूर मिलते है।
कोई Busy नहीं है आज की तारिख में सच तो ये है की कोई बेवजह मिलना नहीं चाहता।
जब वक़्त बुरा हो तो कोई हाल नहीं पूछता, पर जब अच्छा हो तो लोग वक़्त भी तुम ही से पूछते हैं।
जो व्यस्त है आज वो कल भी व्यस्त ही रहेंगे पर तुम जिन्हे आज काम का नहीं समझ रहे देख लेना कल वही तुम्हारे काम नहीं आएँगे।
हम इतने भी व्यस्त है ना हो जाए कि प्रेम का सूरज ही अस्त हो जाए..!
सबको अपने से मतलब है इसलिए सब व्यस्त हैं, जिस दिन तुम से होगा सब मिलने आ जाएंगे।
मैं Busy हूँ ये झूठ आज के रिश्तों का सबसे बड़ा सच बन चूका है।
बुरी आदतो को छोड़ने के लिए कुछ वक्त की जरूरत होती है, लेकिन किसी को भूलने के लिए व्यस्त रहना ही काफ़ी है।
तुमसे छिपाकर रखी थी मैने तस्वीर तुम्हारे बचपन की जब व्यस्त होते हो उससे शिकायत करती हूँ।
अपने ही अल्फाजो मे डूबा हूँ, इस लिए अब हर रिश्ते के लिए मै Busy हूँ।
वो लोग अच्छे वक़्त में तुम्हारे साथ रहने के काबिल नहीं है जिन्होंने तुम्हारे बुरे वक़्त में तुम्हारा साथ छोड़ दिया था।
Busy हूँ बस एक बहाना है सच तो ये है की उसे काफी काम आ गए हैं क्यूंकि तुम अब उसके किसी काम के नहीं रहे।
मोहब्बत नजरो का धोखा भी हो सकता है दिखावे पर नजा वो बेवफा भी हो सकता है..!
“हममें से कुछ लोग काम करने में व्यस्त हैं, हममें से कुछ शिकायत करने में व्यस्त हैं
“व्यस्त होना एक बात है लेकिन उत्पादकता ही असली रत्न है”
“कुछ लोग व्यापार के गुर सीखने में इतने व्यस्त होते हैं कि वे व्यापार को कभी नहीं सीखते”
ये आए दिन जो तुम्हारा फोन यु व्यस्त जाने लगा है,ज़रा बताओ जनाब कितनो पर एक ही दिल आने लगा है।
“व्यस्त होना संभव है – बहुत व्यस्त – बहुत प्रभावी हुए बिना”
“जीविकोपार्जन में इतना व्यस्त मत हो जाना कि तुम जीवन बनाना ही भूल जाओ।”
“सफलता आमतौर पर उन लोगों को मिलती है जो इसकी तलाश में बहुत व्यस्त होते हैं”
“व्यस्ततम पुरुषों के पास सबसे अधिक फुर्सत होती है”
“मेरे लिए, ‘व्यस्त’ का अर्थ है कि व्यक्ति अपने जीवन के नियंत्रण से बाहर है”
“व्यस्त एक विकल्प है। तनाव एक विकल्प है। खुशी एक विकल्प है। अच्छा चुनें”
“हम बहुत व्यस्त हो सकते हैं, हम बहुत कुशल हो सकते हैं, लेकिन हम भी वास्तव में तभी प्रभावी होंगे जब हम अंत को ध्यान में रखकर शुरू करेंगे”
“हम इतने व्यस्त हैं कि हमारे जीवन के बारे में सच्चाई पकड़ में नहीं आ रही है”
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.