A broken heart, often referred to as emotional or psychological heartbreak, is a term used to describe the intense emotional pain and distress one feels when experiencing the loss of a loved one, the end of a significant relationship, or other deeply emotional and traumatic events. This emotional pain can manifest physically, leading to symptoms such as chest pain, tightness, and a sensation of heaviness. While not a medical condition in itself, the term reflects the real emotional and psychological toll that grief, loss, and heartache can have on an individual. It can result in symptoms of depression, anxiety, and a profound sense of sadness, often accompanied by difficulty sleeping and loss of appetite. Coping with a broken heart typically involves time, support from loved ones, and self-care practices to heal and gradually regain emotional well-being. A broken heart encompasses a profound emotional and psychological ordeal triggered by the loss of a loved one, the dissolution of a cherished relationship, or other deeply distressing life events. This emotional agony can be likened to a physical ache, often accompanied by sensations of chest tightness and heaviness. While not classified as a medical condition, it represents the tangible toll that grief, loss, and heartbreak can take on a person’s well-being. Beyond the emotional pain, a broken heart can yield a cascade of symptoms including depression, anxiety, sleep disturbances, and diminished appetite. Coping with a broken heart entails a multifaceted process that hinges on time, the support of friends and family, and self-care practices like therapy, exercise, and creative outlets. Ultimately, healing from a broken heart is a testament to human resilience and the capacity to find solace and happiness once more, albeit in a changed and often stronger form.
❝ जो हैरान है मेरे सब्र पर उनसे कह दो जो आंसू जमीन पर नहीं गिरते दिल चीर जाते है ❜❜
❝ मेरे टूटे दिल का हाल जानने वो फिर लौट आएजख्म फिर हरे हो गए और हाल बेहाल हो गया ❜❜
❝ अब मान भी जा ए-दिल कि वो हमारा नहीं कब तक इक बेवफा की याद में यूं तड़पता रहेगा ❜❜
❝ मुझे आज भी तुझसे ज्यादा कोई अजीज नहीं बस अब तेरी मुहब्बत के तकाजे बदल गए ❜❜
❝ कुछ करना ही है तो वफा करो ए-मेरे-दोस्त बेवफाई तो सबने की है मजबूरी के नाम पर ❜❜
❝ मुझसे सीख कर मोहब्बत का हुनर जाने किस किसको आशिक़ बनाओगे ❜❜
❝ खैर अब क्या फर्क पढता है जानी वो गैर ही तो था छोड़ ही तो गया ❜❜
❝ ना तू मुझे अपनी बाहों में सुलाती है ना मौत मुझे मेरा नाम लेके बुलाती है ❜❜
❝ जिसकी हसी के लिए मैं रब से लड़ बैठा उसने हर बात पे मुझे रुलाया है ❜❜
❝ कसम खाते थे जीने मरने की साथ चलने को भी वो राज़ी ना हुए ❜❜
❝ बड़ी मुश्किल से समझाया है खुद को मैंने अपनी आंखों को तेरे ख़्वाब क़ा लालच दिखाकर ❜❜
❝ जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भ नहीं थे हम ❜❜
❝ शक तो था मोहब्बत में नुक़सान होगा पर सारा हमारा ही होगा ये मालूम न था ❜❜
❝ बेशक किसी को माफ बार-बार करो लेकिन भरोसा सिर्फ एक बार करो ❜❜
❝ क्यो भरोसा करू किसी और पर जब खुद की आखे खुद को धोखा दे ❜❜
❝ नसीब से ज्यादा भरोसा तुम पर किया फिर भी नसीब इतना नहीं बदला जितना तुम बदल गयी ❜❜
❝ जब सब तोल रहे थे मुझे ना उम्मीदी के तराज़ू में एक वही तो था जिसने भरोसा जताया मुझ में
❝ रोक लो नैनों को लकीरें भी बह जाएंगीं वरना आज रोक लो हमेंकल का भरोसा मत करना ❜❜
❝ मरने को मर भी जाऊँ कोई मसला नहीं लेकिन ये तय तो हो कि अभी जी रही हूँ मैं ❜❜
❝ मुझसे ज्यादा तुझे मेरी आंखें चाहती हैं जब भी तुझे सोचता हूं तो यह भर आती हैं ❜❜
❝ इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं ❜❜
❝ हमे पता है की तुम कहीं और के मुसाफिर हो हमारा शहर तो यूँ ही बिच में आया था ❜❜
❝ मतलब की दुनिया थी इसलिए छोड़ दिया सबसे मिलना वरना ये छोटी सी उम्र तन्हाई के काबिल नही थी ❜❜
❝ मुस्कराने को मन तो बहुत करता है लेकिन बीता हुआ कल फिर से रुला देता है ❜❜
❝ कुछ अजीब है ये दुनिया यहाँ झूठ नहीं सच बोलने से रिश्ते टूट जाते है ❜❜
❝ इंसान की खामोशी ही काफ़ी है ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चुका है ❜❜
❝ ऐ दिल थोड़ी सी हिम्मत कर ना यार दोनों मिल कर उसे भूल जाते है ❜❜
❝ मुझे मोहब्बत की तहजीब मत सिखाओ मेने एक उम्र उसे दूर से देखकर चाहा हे ❜❜
❝ जो लोग किस्मत में होते ही नहीं हैं तो किस्मत हमे उनसे मिलबाती ही क्यों है ❜❜
❝ जिन्हे चाहा था दुनिया से बढ़कर वक्त आने पर वो भी दुनियादार निकले ❜❜
❝ वो जो ज़िंदगी में कुछ वक्त बिताने आये थे लगता है वो अपनी औकाद दिखाने आये थे ❜❜
❝ किसी को अपना मत कहना सब छोर के चले जाते है दिल में दे दो जगह दिल ही तोड़ के चले जाते हैं ❜❜
❝ दिल में आने का रास्ता होता है जाने का नहीं इसलिए जब इंसान दिल से निकलता है तो दिल को तोड़ के निकलता है ❜❜
❝ हमको वेबफ़ा कह रहे हो तो सुन लो अम्मी कहती है जो कहता है वही होता है ❜❜
❝ एक पुराना मौसम लौटा याद भरी पुरवाई भीऐसा तो बहुत कम ही होता है जब वो भी हो और तन्हाई भी ❜❜
❝ कहने को शब्द नहीं लिखने को भाव नहीं दर्द तो हो रहा है पर दिखाने को घाव नहीं ❜❜
❝ आज तुम हर सांस के साथ याद आ रहे हों बताओ तो जरा तुम्हारी यादें रोक दूं या अपनी सांसें ❜❜
❝ बहुत कमाल के होते हैं हालातों से टूटे हुए लोग सबको संभालते हैं मगर खुद बिखर जाते हैं ❜❜
❝ मैंने हर किसी से पूछा सबब तेरे छोड़ जाने का हर किसी ने यही कहा तू मेरे मुक़द्दर में ना था ❜❜
❝ मेरी आँखों के नीचे काले निशानों का होना सबूत है ना जाने कितने रातें ख़र्च करदी मैंने तुम्हारे लिए ❜❜
❝ वो शख्स तो मेरी हर दुआ में शामिल था पर पता नहीं कैसे किसी को बिना मांगे ही मिल गया ❜❜
❝ काश हम भी भूल जाते तेरी बातों को फिर हम भी सुकून की नींद सो पाते रातों को ❜❜
❝ जब ठहर कर देखा अपने पैरों के निशान को अधूरे ही नज़र आए तेरे साथ के बिना ❜
❝ जो कहते है सच्चे प्यार की हमेशा जीत होती है काश ये भी बता देते कि कब होती है ❜❜
❝ दिल तो बहुत करता है बच्चों की तरह रूठ जाने का फिर ख्याल आता है मनाने वाली तो चली गयी ❜❜
❝ इस दर्द को भी कैसे न दिल से लगाएं ये भी तो मेरे प्यार ने सौगात में दी है ❜❜
❝ दिल में एक राज़ जो मैं छुपाये फिरता हूँ आज भी तुझपे ये दुनिया अपनी लुटाये फिरता हूँ ❜❜
❝ चले जायेंगे तुझे तेरे हाल पर छोड़ कर कदर क्या होती है ये तुझे वक़्त सिखा देगा ❜❜
❝ एहसान किसी का वो रखते नहीं मेरा भी चुका दिया जितना खाया था नमक मेरा मेरे जख्मों पे लगा दिया ❜❜
❝ सितम जुदाई का हम भी उठाये बैठे हैं इश्क़ के हाथों हम भी सताए बैठे हैं ❜❜
❝ इसे तुम तोड़ देना ना बड़ा मासुम ये दिल है लगा कर सीने से रख तुम्हारे दिल के काबिल है ❜❜
❝ टुटे दिल का हाल बयां करना हमें नही आता बेवजह किसी से दिल नही लगाना होता ❜❜
❝ जरुरत से ज्यादा किसी से प्यार ना करना बन जाती है दिल टुटने की वजह ❜❜
❝ दिल की बात दिल में छुपा लेता हूं जब भी दिल दुखता है अकेले ही रो लेता हूं ❜❜
❝ इंसान की ख़ामोशी ही काफ़ी है ये बताने के लिये की वो अंदर से टूट चूका है ❜❜
❝ जब भी वो उदास हो उसे मेरी कहानी सुना देना दोस्तों मेरे हालात पर हंसना उसकी पुरानी आदत है ❜❜
❝ दिल से ज्यादा महफूज कोई जगह नहीं दुनिया में मगर सबसे ज्यादा लोग लापता यहीं से होते हैं ❜❜
❝ जब मिलो किसी से तो ज़रा दूर का रिश्ता रखना बहुत तङपाते है अक्सर सीने से लगाने वाल ❜❜
❝ दिल पत्ते जैसा होता है एक बार टूट गया तो दोबारा नहीं जुड़ेगा ❜❜
❝ शायरी उसी के लबों पे सजती है साहेब जिसकी आँखों में इश्क़ रोता हो ❜❜
❝ मुझे पता होता की समय के साथ बदलना होता है तो शायद मैं भी बदल जाता ❜❜
❝ तेरे बाद किसी को प्यार से ना देखा हमने हमें इश्क का शौक है आवारगी का नही ❜❜
❝ आखिर किस कदर खत्म कर सकते है उनसे रिश्ता जिनको सिर्फ महसूस करने से हम दुनिया भूल जाते है ❜❜
❝ एहसास दिलाती थी वो हर बार मुझे की मै कभी उसका नहीं हो सकता ❜❜
❝ करीब आने की ख्वाहिशें तो बहुत थी मगर करीब आकर पता चला की मोहब्ब्त फासलों में है ❜❜
❝ बे-फिजूली की जिंदगी का सिल-सिला ख़त्म जिस तरह की दुनिया उस तरह के हम ❜❜
❝ कभी-कभी जिंदगी इस कदर तनहा कर देती है फिर जिन्दगी से प्यारी मौत लगने लगती है ❜❜
❝ हम बसा लेंगें एक दुनिया किसी और के साथ तेरे आगे रोयें अब इतने भी बेगैरत नहीं हैं हम ❜❜
❝ उनसे मिलकर उदास ज़रूर हूँ, पर उनसे मिलने की ख्वाहिश हमेशा रहती है ❜❜
❝ काश उनको कभी फुर्सत में ये ख़याल आए कि कोई याद करता है उन्हें जिंदगी समझकर ❜
❝ ना जाने कौन सा नमक है इन आँखों के पानी में बरसती तो चेहरे से है और जलन दिल में होती है ❜❜
❝ ये प्यार का भी अलग दस्तूर है साहब एक तर्फे से शुरू हो के बेवफाई पर खत्म होता है ❜❜
❝ तेरे बग़ैर चलने की कोशिश करता हूँ पर जब ठोकर लगती है तो तेरा ही हाथ ढूँढता हूँ ❜❜
❝ मेरे दिल में उन्होंने घर बना लिया अब कैसे कहूँ किराये का मकान ले लो ❜
❝ ऐसा नही की आपकी याद आती नही ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही ❜❜
❝ सोचा था खुदा के सिवा मुझे कोई बर्बाद नहीं कर सकता फिर उनकी मोहब्बत ने मेरे सारे वहम तोड़ दिए ❜
❝ भीगा देती है निगाहें रातों में तकिये को अब इसके सिवा मुझसे लिपटता ही कौन है ❜❜
❝ वास्ता नहीं रखना तो नजर क्यों रखते हो किस हाल में हूँ जिंदा ये खबर क्यों रखते हो ❜
❝ सोंचता था मैं रह नहीं पाऊंगा तेरे बग़ैर देखो तुमने ये भी सिखा दिया मुझको ❜❜
❝ बेशक नजरों से दूर हो पर तुम मेरे सबसे करीब हो ❜❜
❝ टूटे हुए दिल भी धड़कते है उम्र भर चाहे किसी की याद में या फिर किसी फ़रियाद में ❜❜
❝ मैंने दो तरह के लोगों से धोखा खाया है एक जो मेरे अपने थे और दुसरे वो जो मेरे बहुत अपने थे ❜❜
❝ उन्हें क्या पता जो कहते है हर वक़्त रोया ना करो मैं कैसे समझाऊं कुछ दर्द सहने के काबिल नही होते ❜❜
❝ अगर नींद आ जाये तो सो भी लिया करो यूँ रातों को जागने से मोहब्बत लौटा नहीं करती ❜❜
❝ तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा ❜❜
❝ कहता था तू ना मिला मुझे तो मैं मर जाऊंगा वो आज भी जिंदा है यही बात किसी और से कहने के लिए ❜❜
❝ लोग कहते है की बिना मेहनत कुछ पा नही सकते ना जाने ये गम पाने के लिये कौन सी महेनत कर ली हमने ❜❜
❝ अक्सर दिखावे का प्यार ही शोर करता है सच्ची मोहब्बत तो इशारों में ही सिमट जाती है ❜❜
❝ टूटता हुआ तारा सबकी दुआ पूरी करता है क्योंकि उसे टूटने का दर्द मालूम होता है ❜❜
❝ जब भी थोड़ा वक़्त मिले बात कर लिया करो धड़कनों का क्या भरोसा कब धड़कना बंद कर दे ❜❜
❝ मैं तो आईना हूँ टूटना मेरी फितरत है इसलिए पत्थरों से मुझे कोई गिला नही ❜❜
❝ नफरत करनी है तो इस कदर करना की हम दुनिया से चले जाए पर तेरी आँख में आँसू न आए ❜❜
❝ पागल है कितना ये दिल मेरा जिसे पता है की वो बेवफा है फिर भी उसे वो दिल में रखता है ❜❜
❝ मुझे मालूम है तुम खुश हो मेरी जुदाई से अब ख्याल रखना अपना तुम्हेँ तुम जैसा ना मिल जाए कोई ❜❜
❝ मोहब्बत में यूं ज़बर्दस्ती अच्छी नहीं होती जब तुम्हारा दिल चाहे तब मेरे हो जाना ❜❜
❝ सौ बार कहा दिल से चल भूल जा उसे सौ बार कहा दिल ने तुम दिल से नही कहते ❜
❝ जल्द महसूस होगा तम्हें कि मेरा होना क्या था और मेरा ना होना क्या है ❜❜
❝ खुद को माफ़ नहीं कर पाओगे जिस दिन जिंदगी में हमारी कमी पाओगे ❜
❝ जिंदगी किसी के लिए नही बदलती बस जीने की वजह बदल जाती है ❜❜
❝ जिंदगी के किसी भी मोड़ पर तुम्हारा फोन आ सकता है इसी आस में मैं अपना नंबर नहीं बदलूंगा ❜❜
❝ हम तन्हाई में रोते हैं मगर सीख लिया है महफ़िल में मुस्कुराना अब नहीं है मुझे तेरी ज़रूरत कभी लौट कर मत आना ❜❜
❝ वजह बता देते मुझे छोड़ने की नाराज़ थे मुझसे या हज़ार थे मुझ जैसे ❜❜
❝ खामोशियां बेवजह नहीं होती कुछ दर्द इंसान की आवाज़ छीन लेते है ❜❜
❝ चले आए हम भी इस गंदी बस्ती में यहाँ आशिक़ों के मेले हज़ार लगते हैं ❜❜
❝ जिसके लिए सारी दुनिया से रुसवा हुए वो हमसे अपनी खुशी की खातिर जुदा हुए ❜❜
❝ न चाहोगे तो भी छलक पड़ेंगे आँसू निगाह से मेरी बर्बादी का तुमने अभी मंज़र नहीं देखा ❜❜
❝ जिसने मेरे हिस्से की मोहब्बत बांटी औरों में ये दिल बस उसके दिए ज़ख्म लिखते रहता है ❜❜
❝ टूट कर चाहना और फिर टूट जाना बात छोटी है मगर जान निकल जाती है ❜❜
❝ वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल उदास करती हैं मुझ को निशानियाँ तेरी ❜❜
❝ बीज नफरत के कभी दिल मैं जो बोता होगा उम्र भर चैन से वो शख्स न सोता होगा ❜❜
❝ दिल टूटने से थोड़ी सी तकलीफ तो हुई लेकिन तमाम उस को आराम हो गया ❜❜
❝ दिल दे तो इस मिजाज का परवर दिगार दे जो रंज की घडी भी खुशी में गुजार दे ❜❜
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.