One Stop News Portal
वो इश्क़ ही क्या जिसमें ब्लॉक अनब्लॉक का मसला ना हो।
उम्मीद थी की तुम धोखा दोगे और ब्लॉक कर तुम उम्मीद पर एक दम खरे उतरे।
किसी गैर के कहने पर हर जगह से ब्लॉक किया था मुझे, जैसे सदियों से हम उसपर बोझ थे।
मैनें कब कहा दोस्त कि तूँ हर बात बर्दाश्त कर, अगर कमियाँ है किरदार में मेरे तो फिर ब्लॉक कर।
अगर तू मेरे प्यार को समझ जाती, तो कभी मुझे व्हाट्सप्प से ब्लॉक नहीं कर पाती।
अगर आपके दिल को मुझसे कोई प्रॉब्लम हैं, तो मुझे ब्लॉक कर दो।
तुम्हें ब्लॉक कर तेरी ही प्रोफाइल विजिट करता हूँ, अब मेरी इस हरकत को क्या नाम दिया जाए।
रिश्तों की अहमियत ना समझने वाला हमेशा मेरी ब्लॉक लिस्ट के काबिल है।
हम तो आपके फोन की ब्लॉक लिस्ट में है, पर आप तो हमारे जिंदगी के हर हिस्से ओर किस्से से ब्लॉक हो।
ब्लॉक अनब्लॉक तो एक बहाना है, बाकी तुमको मेरे सिर्फ मेरे करीब आना है।
शायद तेरे धोखे में मेरा नंबर लास्ट होगा, मगर मेरी ब्लॉक लिस्ट में पहला नंबर तुम्हारा ही है।
कर दिया ब्लॉक तुमने मेरे नंबर को, हम भी खरीद ली नई सिम तुझसे बात करने को।
ब्लॉक अनब्लॉक की दुनिया को है बीमारी, रहता हूं दूर सीखी नहीं मैंने ऐसी यारी।
अगर मंजूर नही मैं, तो मुझे खुदसे दूर करदो ना , एक एहसान करो मुझपर, मेरे नम्बर को अब ब्लॉक कर दो ना।
दिल तोड़ कर मेरा इतना मुझे रुलाया क्यों, अगर ब्लॉक करना ही था तो फिर मुझसे दिल लगाया क्यों।
क़रीब आए ज़ज़्बात को लॉक कर दिया, आदत हुई कैद की तो ब्लॉक कर दिया।
ऑनलाईन इश्क़ का बहुत सीधा हैं अफसाना, ना रूठना, ना मनना, बस ब्लॉक कर देना।
आजकल दिखते नहीं उनके स्टेटस, लगता है फिर ब्लॉक कर दिया हैं।
कोई समझाए उसे ब्लॉक करने से रिश्ता नहीं टूटता।
बात बात पे कर देती हो ब्लॉक, ये तो बताओ कब करोगी दिल में लॉक।
सच्चे प्यार में उसका मुझे ब्लॉक करना निशानी है, मेरी सिद्धत वाली चाहत की।
कर दिया उस पगली ने ब्लॉक मुझे ऐट्टिट्यूड में आके, और अब हाल पूछती है मेरा फेक आई डी बना के।
उनको हमसे दूर जाने का बहाना चाहिए था, हमने मोबाइल उठाया,और ब्लॉक कर दिया।
कुछ इस तरह वो मुझसे खफ़ा होती है, जब गुस्सा होती है तो ब्लॉक कर देती है।
कुछ तो जरूर खास है उस पगली में, उसके खातिर न जाने कितनों को ब्लॉक किया हैं मैंने।
एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल, ब्लॉक कर दिया सीधा ये तो गलत सी बात है।
एक धमकी तो सनम बनती ही थी पहले पहल, ब्लॉक सीधा कर दिया ये तो ग़लत सी बात है।
सुखी जीवन का राज़ है की जीवन में नफरत को हमेशा ब्लॉक रखिये।
माना मैं तेरी यादों में नहीं हूँ मगर तेरी ब्लॉक लिस्ट में तो जरूर मिलूंगा।
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Comment
Name *
Email *
Website
Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.