
रहे फूलो की तरह ज़िन्दगी आपकी,
चाँद से भी हसीन हो ज़िन्दगी आपकी,
हर पल खुशिओं से भरी रहे, सगाई मुबारक हो!

जिंदगी में आए आपकी ढेर सारी सौगातें,
जिंदगी आपकी बीते खुशियों के गीत गाते गाते।

खुदा से फरियाद करता हूं,
आप दोनों की जोड़ी हमेशा सलामत रहे।
हैप्पी इंगेजमेंट।

सगाई मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है यह मेरी, प्यारा सा संसार तुमको मिले,
सगाई मुबारक हो।

आज आपकी सगाई के शुभ मौके पर दिल से शुभकामनाएं भेज रहे हैं,
आपको ज़िन्दगी की वो सारी खुशियाँ मिले जो आप खोज रहे है।

शुरू हो गया है जिंदगी एक नया सफर, जीवन में एंटर हो गया है एक हमसफर,
हम सबको पहले से थी इस बात की खबर, मुबारक हो तुमको सगाई का यह अवसर।

सगाई का मतलब है प्यार और विश्वास, तभी तो ये पल होता है इतना खास,
हर काम में रखना एक साथ कदम, वैसे ही जैसे हरदम चलती है सांस।
हैप्पी इंगेजमेंट!

जब कभी भी दो लोगों में प्रेम का आगमन होता है,
तो उनका संसार बहुत ही खूबसूरत होता है,
आज तुम दोनों भी प्रेम-बंधन में बंधने जा रहे हो,
इसकी तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

भगवान से बस यही है फ़रियाद है आप जियो हज़ारो साल।
हैप्पी इंगेजमेंट।

रहे फूलों की तरह जिंदगी आपकी, चांद से भी हंसी हो जिंदगी आपकी,
गम की परछाई न पड़े ये दुआ है हमारी, खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी।
सगाई की बधाई!
engagement congratulations MSG

आपकी सगाई का मौका है दिन भी सही है और जज़्बात भी,
खुश रहे आप दोनों हमेशा ये दुआ है हर दिन और रात की
सगाई मुबारक हो।

तुम्हारे सगाई के अवसर पर बधाई हो।
मेरा आशिर्वाद है की तुम सदा सुखी रहो।

हजार खुशियां आंगन में छाई है, देनी आप दोनों को बधाई है,
होनी है दिल से दिल की सगाई है, आप दोनों को सगाई की बधाई है।

सगाई मुबारक हो आप दोनों हमेशा प्रगति पथ पर अग्रसर हो।

रहे फूलों की तरह जिंदगी आपकी, चांद से भी हंसी हो जिंदगी आपकी,
गम की परछाई न पड़े ये दुआ है हमारी, खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपकी।
सगाई की बधाई!
एक मीठे रिश्ते की हो चुकी है शुरुवात,
दुआ करते है तुम दोनों हमेशा रहो साथ।
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ।

हम बहुत ही सौभाग्यशाली है की हम एक दूसरे से मिले।
कुछ लोगों को पूरा जीवन लग जाता है सच्चा प्यार पाने में,
और कुछ लोगों के पास होता है परन्तु उसे व्यक्त करने का
सौभाग्य नहीं मिल पाता। सगाई की दिल से बधाई।

आज है कोई तुम्हारी जिंदगी में आया,
दुनिया से बिना डरे तुम्हें है अपनाया,
हर मुसीबत में उसका साथ निभाना,
प्यार से लंबा सफर दोनों बिताना। सगाई मुबारक।

आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से कोई दुआ माँग लीजिये,
अपने प्यार और यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये।
सगाई की दिल से बधाई।

गलियों में घूमा करते थे, जिसके दीदार के लिए,
आज वो तैयार हो रही है तुम्हारी होने के लिए।
इंगेजमेंट मुबारक हो!
congrats on your engagement

तुम्हारे दिल की धड़कन है जिससे, सांसों की तड़पन है जिससे,
यार लकी निकले तुम, आज तुम्हारी सगाई है उससे।
मुबारक हो सगाई और प्यार की जीत!

तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो,
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो,
दोनों को सगाई की बधाई हो।

प्यार और विश्वास का नाम है सगाई,
इस खास दिन की आप दोनों को बधाई।

दोस्त तुम्हारी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार मिले,
हर दिन आप खुशी से मनाएं, इंगेंजमेंट की हार्दिक शुभकामनाएं।
engagement greetings:-

आप की जोड़ी सलामत रहे। सगाई मुबारक हो।

जिसको खोने से तुम हमेशा डरते रहे, देखो वो आज से तुम्हारी है,
जी लेना खुशी-गम भरी वाली रातें, इन्हीं हसरतों के साथ हम तुम्हें देते बधाई हैं।

बधाई हो बधाई, आखिर बात फाइनल तक तो आई,
लो हो गई अब सगाई, आएंगे जल्द ही सुनने शादी की शहनाई।

जब दो लोग मिलते हैं, प्यार के बंधन में बंधकर साथ-साथ चलते हैं,
तुम दोनों हमेशा ऐसे ही साथ रहना। हैप्पी इंगेजमेंट!

खास होनी चाहिए प्यार की कहानी, तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी,
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा, बनाना उसे अपने जीवन की रानी।

जीवन की नई शुरुवात में आप दोनों हमेशा रिश्ते के
बंधन में बंधे रहो। सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ।

जब कभी भी दो लोगों में प्रेम का आगमन होता है,
तो उनका संसार बहुत ही खूबसूरत होता है,
आज तुम दोनों भी प्रेम-बंधन में बंधने जा रहे हो,
इसकी तुम्हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

सगाई का मतलब है प्यार और विश्वास,
तभी तो ये पल होता है इतना खास,
हर काम में रखना एक साथ कदम,
वैसे ही जैसे हरदम चलती है सांस। हैप्पी इंगेजमेंट!
engagement congratulations message-

दो कदम तुम चली, दो कदम वो चला,
देखो, जीवन में आज खुशियां का फूल खिला,
जो तुम दोनों ने चाहा वो आज है तुम्हें मिला,
कभी मत रखना एक दूसरे से कोई शिकवा गिला।
हैप्पी इंगेजमेंट!

बस इतनी सी करते है भगवान से फ़रियाद,
जिस से हो रही है तुम्हारी सगाई,
तुम दोनों जीते रहो हज़ारो साल।

हमारे मिलने के बाद यही कामना करता हूँ,
तुम हमेशा फूलों की तरह महकती रहो।

ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।

जब दो लोगों में प्यार होता है तो बहुत खूबसूरत संसार होता है,
सगाई का ये दिन धूम धाम से मनाये, इस दिन की हार्दिक शुभकामनायें।

नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।

नई जीवन की नई धारा है, तुम दोनों का साथ बहुत प्यारा है,
जीवन तुम्हारा खुशहाल रहे, सदा दोनों का प्यार बना रहे। हैप्पी इंगेजमेंट।

तेरी हर सांसों पर बस एक नाम उसका हो,
जब भी खुशी होठों को चूमे तो सारे जज्बात तुम्हारे हों।
हैप्पी इंगेजमेंट।

हमसफर के साथ नए सफर के पहले कदम की ढेर सारी बधाइयां।

आज आपकी माँगनी का दिन है दिल से कोई दुआ माँग लीजिये,
अपने प्यार और यक़ीन के साथ ये नाज़ुक रिश्ता बाँध लीजिये।
सगाई की दिल से बधाई।

ख्वाहिश है मेरे दिल की हर पल वो साथ तुम्हारे हो,
साथ बिताए वो तुम्हारा जिंदगी भर,
इसी दुआ के साथ सगाई मुबारक हो,
नई जिंदगी के लिए बधाइयां।
WhatsApp status for engagement wish

आज इस शुभ घड़ी में एक मीठे रिश्ते की है शुरुआत,
तुम दोनों सदा रहो साथ-साथ,
आप जियो हज़ारो साल सगाई मुबारक।

मधुर मनोहर है इंगेजमेंट का यह अवसर,
हर दम ईश्वर की कृपा बनी रहे दोनों पर,
दिल से हर दम निकलती है यही दुआ,
भैया-भाभी की ये जोड़ी सलामत रहे जीवन भर।

फूलों जैसी महकती रहे जिंदगी आपकी,
खुशियों से हरदम भरी रहे जिंदगी आपकी,
गम ख्वाब में भी न छू पाए आपको,
मुबारक हो ये इंगेजमेंट भाई आपको।

हर पल बने खास, उम्र भर रहे विश्वास,
ताउम्र रहो पास-पास, मुबारक हो ये दिन खास।
हैप्पी इंगेजमेंट!

जीवन में तुम कभी हार ना मानो,
तुम और तुम्हारे साथी के सारे सपने पूरे हो,
बस हमारी दिल से यही यही दुआ हैं मेरे दोस्त,
सगाई मुबारक हो।

पलकों पर बिखरी है शबनम की बूंदे,
लबों पर मदहोश करने वाला संगीत,
मोहब्बत का एक एक लम्हा और हर लम्हे में तुम,
सजते हैं खयाल, मेरे ख्वाबों में हो तुम ही तुम।
सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ।

सगाई से लेके शादी तक के सफ़र में, आप दोनों जिन्दगी में बड़े सपने देखे,
और शादी के बाद आप दोनों मिलकर, उन्हें पूरा करे और भगवान आपकी मदद करे।

खास होनी चाहिए प्यार की कहानी,
तुम दोनों लिखना मोहब्बत की जुबानी,
बनकर रहना तुम उसके सपनों के राजा,
बनाना उसे अपने जीवन की रानी।
“Sagaai Ki Badhai” Status for Facebook and Instagram status

तमन्नाओं से भरी हो ज़िन्दगी आपकी,
ख्वाहिशों से भरा हो हर पल आपका,
दामन भी तुम को अपना कम लगने लगे,
यह कायनात भी आपसे रश्क करने लगे।

नए जीवन की शुरुआत हो रही है आज,
नए रिश्ते का आगाज हो रहा है आज,
सिर पर सज रहा है तुम्हारे नया ताज,
खूब एंजॉय करो दोस्त अपनी इंगेजमेंट आज।

उस मुकाम पर अब आ गई है जिंदगी तुम्हारी,
जहां से सफर को मिलेगी एक नई मंजिल तुम्हारी,
रखना उसकी खुशी का ख्याल जो लाई है जिंदगी में हंसी तुम्हारी।
हैप्पी इंगेजमेंट।

खुशियों से भरा हो जीवन आपका, हर सपना पूरा होता रहे आपका,
दोनों की जोड़ी सलामत रहे हमेशा, जो चाहिए वो देता रहे उपर वाला।
हैप्पी इंगेंजमेंट!

भगवान से ऐसी दुआ करते है कि वो आप दोनों की जोड़ी को सलामत रखे।
आप दोनों को सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ।

फूलों से सजी महफ़िल, खुशियों से भरा आँगन,
कमी रहेगी आपके साथ की, पूरा कर देना इसे
करके अपना आगमन आपका स्वागत है।

कड़ी धूप में छांव की तरह, अंधेरे में रोशनी की तरह,
साथ देते रहना एक दूसरे का, सीप में जैसे मोती की तरह।

आज आपकी सगाई का दिन है, दिल से कोई दुआ मांग लीजिए,
अपने प्यार और विश्वास के साथ, ये नाजुक डोर बांध लीजिए।
सगाई की शुभकामनाएं!
प्यार और विश्वास का नाम है सगाई,
इस खास दिन की आप दोनों को बधाई।
सगाई मुबारक हो।

हम सभी दोस्तों की तरफ से आप दोनों को सगाई की ढेर सारी शुभ-कामनाएं।

सच्चे प्रेमी की यही पहचान है,
गिले शिकवे में भी करते एक दूसरे का सम्मान है,
तभी तो ये प्रेम का रिश्ता सबसे महान है।
हैप्पी इंगेजमेंट।

तुम्हारी हर एक अदा का आईना वो है,
उसकी सभी मंजिलों का रास्ता तुमसे है,
कभी दूर न होना एक-दूसरे की जिंदगी से,
हमारी बस यही शुभकामनाएं दोनों के लिए है।
congratulations on getting engaged

जिंदगी में खुशियों की कोई कमी न हो,
प्यार हो हर जगह, आंखों में कभी नमी न हो।
सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं!

खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना।

जिंदगी में खुशियों की कोई कमी न हो,
प्यार हो हर जगह, आंखों में कभी नमी न हो।
सगाई की ढेर सारी शुभकामनाएं।

आपकी सगाई का मौका है, दिन भी सही है और जज्बात भी,
खुश रहें आप दोनों हमेशा, ये दुआ है हर दिन और रात की।
सगाई की बधाई।

जिन्दगी भर एक ही तो ख्वाब बुना मैंने,
इस भीड़ भरी दुनिया में बस तुझको ही चुना मैंने,
तेरे महकने से महक जाते है बगीचे के सारे गुलाब,
तेरे बारे में इन फिजाओं से सुना है मैंने।

दो दिलों का मिलन है, प्यार का संगम है, छोटी सी दावत है, ढेर सारी खुशियाँ है,
हमारी खुशियों में आपका स्वागत है। सगाई की बहुत-बहुत बधाइयाँ।
Engagement Wishes for Friend
लोग इस दुनिया में दोस्त ढूंढते रहते है,
लेकिन हम अपने दोस्त में पूरी दुनिया ढूंढ लेते है।
Happy Sagaai
खुशबू बनकर उसकी सांसों में घुल जाना,
सुकून बनकर उसके दिल में समा जाना,
दोस्तों से जैसे निभाई है तुमने हमेशा दोस्ती,
वैसे ही उम्र भर का रिश्ता भाभी से निभाना।
एक दूसरे से कभी न होना जुदा,
दोनों दोस्तों के लिए हमारी यही है दुआ।
हैप्पी इंगेजमेंट।
ए दोस्त! शादी-शुदा जिंदगी की पहचान सुनो,
हर दम दिल न तोड़ूंगा तुम्हारा ये कहो,
शिकवे-गिले को भुलाकर हरदम कहो,
मेरे जीवन में सबकुछ सिर्फ तुम हो।
खुदा करे तुम दोनों हमेशा ऐसे ही रहो साथ,
तुम दोनों का रिश्ता हमेशा छुए आकाश,
तुम्हारी पूरी जिंदगी हो खुशियों भरी,
न कभी कम हो तुम दोनों के जीवन का प्रकाश,
नई जिंदगी के लिए लख-लख बधाई दोस्त।
आज प्यार हुआ मुकम्मल तुम्हारा, यूं ही खुशियों से भरा रहे दामन तुम्हारा,
इंगेजमेंट के दिन स्वीकार करो संदेशा हमारा, जीवन भर यूं ही प्यार बना रहे तुम्हारा।
हैप्पी लाइफ अहेड दोस्त।
जश्न का दिन है आज बधाइयों का लगा है अम्बार,
आज का दिन जैसे एक त्यौहार,
मेरे यार को चढ़ा है शादी का बुखार।
बधाई हो आपको सगाई।
Engagement Wishes for Brother
दुआ है मेरे भैया-भाभी दूरी का एक लम्हा न बिताएं।
सगाई की आप दोनों को ढेरों शुभकामनाएं।
प्यारी में नोक-झोक जरूरी है, प्यार का इजहार भी जरूरी है,
नई शुरुआत के लिए जैसे भाई सगाई जरूरी है,
वैसे ही तुम दोनों के लिए मेरा आशीर्वाद भी जरूरी है।
हाहाहा, Happy Engagement.
मधुर मनोहर है इंगेजमेंट का यह अवसर,
हर दम ईश्वर की कृपा बनी रहे दोनों पर,
दिल से हर दम निकलती है यही दुआ,
भैया-भाभी की ये जोड़ी सलामत रहे जीवन भर।
आज का हर पल यादगार हो, जीवन में हमेशा भाभी का साथ हो,
हर लम्हा इश्क से गुलजार हो, ऐसा मेरे भाई के जीवन का हर साल हो।
मुबारक आपको ये सगाई हो।
भाई जल्दी से आज अंगूठी की रस्म निभाओ,
प्यारी सी मेरी भाभी को घर ब्याह कर लाओ,
जीवनभर एक दूसरे पर खुशियां लुटाओ,
दुआ है हंसते-हंसते पूरा जीवन साथ बिताओ।
मिलकर एक नया संसार बसाओ, चांद-सितारों से जीवन सजाओ,
भाभी को सगाई की अंगूठी पहनाओ, उम्र भर के लिए प्यारे से रिश्ते में बंध जाओ।
हैप्पी इंगेजमेंट।
प्यारे भाई को सगाई की ढेरों बधाई,
दोनों का जीवन हो प्यार से भरी सुराही,
कभी न आए दोनों के बीच दूरी की खाई,
एक बार फिर मुबारक हो खुशियों की सगाई।
सगाई की यह आपकी अंगूठी, जीवन में लाए खुशियां अनूठी।
हैप्पी इंगेजमेंट!
फूलों जैसी महकती रहे जिंदगी आपकी,
खुशियों से हरदम भरी रहे जिंदगी आपकी,
गम ख्वाब में भी न छू पाए आपको,
मुबारक हो ये इंगेजमेंट भाई आपको।
शुभ अवसर में प्यारे रिश्ते की हुई शुरुआत,
दुआ है, आप दोनों जन्मों तक रहें एक साथ,
जीवन भर बना रहे एक दूसरे पर विश्वास,
भाई की सगाई पर दिल से निकली है यही बात।
हैप्पी इंगेजमेंट!
घर में सगाई की शुभ घड़ी आई, खुशियां घर आंगन में हैं छाई,
भैया-भाभी को लख-लख बधाई। दोनों को मुबारक हो प्यार भरी सगाई।
न कभी प्यार की कमी हो, न कभी खुशियों की कमी हो,
इन्हीं दुआओं के साथ यह कहना है, भाई आपको इंगेजमेंट मुबारक हो।
Engagement Wishes for Sister

मेरे हिस्से की भी खुशियां तुझे मिले, गुलाब की तरह तू हर दम खिले,
इंगेजमेंट का यह दिन है बेहद खास, दुनिया की सारी खुशियां बहन तेरी झोली में गिरे।

सदा हंसती रहो तुम हजार लोगों के बीच, जैसे खिलता है गुलाब कई कांटों के बीच,
रोशनी बांटो सबको दुनिया में कुछ इस तरह, जैसे चंदा मामा बांटते हैं सितारों के बीच।

कभी भी दुनिया की परवाह न करना, जब भी दिल करे हम सबको याद करना,
हम नहीं भूलेंगे अपनी प्यारी सी बहन को, हमेशा हम भाइयों पर विश्वास करना।
मुसीबत में जो आगे आ जाए, खुद को जो आपका साया बताए,
ऐसी बहन को इंगजेमेंट की शुभकामनाएं।

स्वार्थ से रिश्ते बनाने की कभी कोशिश मत करना वो कभी टिकते नहीं,
हमेशा प्यार को महत्व देना, क्योंकि प्यार से बने रिश्ते कभी टूटते नहीं।
मेरी प्यारी बहना को जिंदगी के नए सफर के लिए शुभकामनाएं।

आज तुम जिंदगी की एक नई राह पर हो,
भाई की दुआ है तुम्हारे जीवन में खुशियां हजारों हों।
हैप्पी इंगेजमेंट बहन।

संसार की सारी खुशियां अब से तुम्हारी हो,
तुमने जो भी चाहा वो सभी मंजिले सुहानी हो,
मिलते हैं रास्ते में बहुत से राही,
पर इस बार जो मिला है वो हमेशा तुम्हारा हो।

जिंदगी की नई राह पर थाम रही हो तुम जिसका हाथ,
है दुआ कि जन्मो-जन्म तक न छूटे तुम दोनों का साथ।
हैप्पी इंगेजमेंट।

दुनिया का हर गम दिल से उतार देना,
छोटी सी जिंदगी हंसकर गुजार देना,
मिलेगा मौका तो सबको हंसा देना,
बहन सगाई के बाद तुम हमें भुला मत देना।
सगाई मुबारक हो!

बहुत-बहुत बधाई कि आपको वो मिला जो करता है आपकी कद्र,
आपकी हंसी की, आपकी खुशी और आपके दर्द की है जिसे फिक्र।
दुनिया में एक बहन ही होती है, जो भाई को सबसे बेहतर जानती है,
भाई को अकेला छोड़कर, आज तुम्हें नए सफर की ओर कदम बढ़ाना है,
और हमें प्यारी बहना को सगाई की बधाई का संदेशा देना है।

सिर्फ अंगूठी नहीं सारे हालात बदले-बदले से हैं,
तुम दोनों को देख कर लग रहा है कि सारे जज्बात बदले से हैं।
नए जीवन की शुरुआत की शुभकामनाएं। हैप्पी इंगेजमेंट।

तुम दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हो,
वो तुम्हारे लिए और तुम उसके लिए हो।
दोनों को सगाई की बधाई हो।

आज नाम से नाम है जुड़ा, कल जिंदगी के एहसास भी जुड़ेंगे,
तुम्हारी जिंदगी में देखना बहन हमेशा खुशियों के परिंदे उड़ेंगे।
हैप्पी इंगेजमेंट!

प्यार की राहों में जो कभी था छूट गया,
एक बार फिर आज वो तुमको है मिलने वाला,
टूटा गया था जो रिश्ता छोटी सी बात पर,
बहन आज वो रिश्ता हमेशा के लिए है जुड़ने वाला।
हैप्पी सगाई।
Also, read these:-
- Mirzapur Web Series Dialogs
- Scam 1992 Dialogs
- Love Status
- (13 Feb 2021) Kiss Day Status
- Good Morning Status for Whatsapp
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.