
[pullquote]
#मै जिंदगी $गिरवी रख दुंगा, तु सीर्फ किमत बता मुस्कुराने की।
[/pullquote]

[pullquote]
मेरी आँखों ने चुना है तुझको, दुनिया देखकर
किसका चेहरा अब मैं देखूं, तेरा चेहरा देखकर…
[/pullquote]

[pullquote]
मुझे ज्यादा कुछ नहीं बस मेरी शादी के card पर,
तेरा नाम अपने नाम के साथ चाहिए।
[/pullquote]

[pullquote]दिल में बस तुम रहते हो और कोई पास कैसे होगा,
याद बस तुम्हारी आती है। और कोई खास कैसे होगा।[/pullquote]

[pullquote]
लिखना है मुझे भी कुछ गहरा सा,
जिसे कोई भी पढे, पर समझ सिर्फ तुम सको।
[/pullquote]

[pullquote]हमारी कमियों को भुला कर जो हमे दिल से निभा ले,
वो जिंदगी में कभी हाथ नही छोड़ता है।[/pullquote]

[pullquote]
प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फ़ाजों को मायने मिले।
[/pullquote]

[pullquote]
पगली– बेसक तुझे सब प्यार करते होंगे,
मगर ठंड में तुझे गले लगाकर प्यार तो मै ही करूंगा।
[/pullquote]

[pullquote]
सिर्फ दो ही वक़्त पर उसका साथ चाहिए,
एक तो अभी और एक हमेशा के लिये।
[/pullquote]

[pullquote]
तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश रहने का,
मेरा क्या मेरी तो दुनिया ही तुम हो।
[/pullquote]