
उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है।

होठों से तेरे होठो को गीला कर दूँ,
तेरे होठो को में और भी रसीला कर दूँ,
तू इस क़दर प्यार करे कि प्यार की इन्तहां जो जाए,
तेरे होठो को चूस कर तुझे और भी जोशीला कर दूँ।

आज चूमकर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस?

वो पहला किस जो हमने एक दूजे को किया,
वो किस हमारे प्यार की शुरुआत थी,
हमारा प्यार हमेशा कायम रहेगा,
बस तुम उसी शिद्दत से मुझे किस करती रहना।

कोई चीज बुरी नही होती बस समय समय की बात है।
अगर बगल में स्कूटी पर खूबसूरत लड़की हो तो ट्रैफिक जाम भी अच्छा लगता है।

हर रोज़ तुझे प्यार करूँ,
हर रोज़ तुझे याद करूँ,
हर रोज़ तुझे Miss करूँ,
और आज के दिन में तुझे Kiss करूँ।

जब आती है याद तुम्हारी, तो कर के आँखें बंद, तुम्हे miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती, इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।

हाथों की लकीरों मैं तुम हो या ना हो,
जिदंगी भर दिल में जरूर होगे।

एक चुम्मा तू मुझको उधार देई दे,
बदले में UP Bihar लेई ले।
इन्हें भी पढे–

सुन पगली तुझे ऐसा प्यार करुगा की,
तेरे होठों की लिपस्टिक बिगडेंगी,
लेकिन प्रोमिज तेरे आँखो का काजल कभी नही बीगडने दुँगा।

साँसों में बड़ी बेकरारी है आँखों में कई रात जगे,
कहीं कभी लग जाये दिल तो, कहीं फिर दिल ना लगे।

चूम लूँ तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाइश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फ़रमाईश है।

आँखें थीं कहाँ इतनी शराबी पहले,
चेहरा था कहाँ इतना किताबी पहले,
आइना तो ज़रा देखिये kiss के बाद,
क्या होंठ थे इतने ही गुलाबी पहले।

तेरे होंठो को चुमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ एक पानी ही जरूरी नहीं है,
प्यास बुझाने के लिए।

यूँ तेरा मुस्कुरा कर मुझे देखना,
मानो जैसे सब कुछ कुबूल है तुझे।

मोहब्बत का सफर लंबा हुआ तो क्या हुआ,
थोड़ा तुम चलो थोड़ा हम चले,
फिर रिक्शा कर लेंगे।

सूखे होंठों पे ही होती हैं मीठी बातें,
प्यास जब बुझ जाये तो लहजे बदल जाते हैं।

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना चाहू कितना भी यार
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं।

याद आयेगी हमारी तो बीते कल की किताब पलट लेना,
यूँ ही किसी पन्ने पर मुस्कुराते हुए मिल जायेंगे हम।
और पोस्ट्स (हिंदी में)-

उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ,
इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता।

मै सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूँ,
एक तो मेरी माँ जिन्होंने मुझे जन्म दिया और
दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया।

बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।

[/pullquote]होंठों पे बस तेरा नाम है,
तुझे चाहना मेरा काम है,
तेरे प्यार में पागल हूँ मैं,
सुबह ओ – शाम – जन्म।

होंठों से जो तेरे होंठों को छुआ मैंने,
हुआ एहसास कुछ इस तरह की,
जैसे रुह में बस गयी हो तुम।

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।

फ्री मे हम किसी को गाली तक नहीं देते,
Kiss तो बहुत दूर की बात है पगली।

बस अब तुझे ही चाहने को जी चाहता है,
तेरी यादों में खो जाने को जी चाहता है,
लगा दी है तुमने ऐसी इश्क़ की आग सनम,
कि अब हर वक़्त तुमको चूमते रहने को जी चाहता है।

होंठ मिला दिए उसने मेरे होंठो से ये कहकर कि
हम शराब छोड़ देंगे अगर ये जाम रोज़ मिलेगा।

मैने कहा तीखी मिरची हो तूम
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
–आपके लिये और स्टेट्स कलेक्शन–

सिर्फ एक बार चूमा था महबूब के होठों को,
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब पीने के इल्ज़ाम मे।

आज अपने टीथ, अच्छे से साफ़ कर लेना
क्योंकि आज मुझे तुम्हे किस करनी है।

तुम एक खूबसूरत गुलाब जैसी हो,
बहुत नाज़ुक हो एक सपना जैसी,
होठों से छूकर पी जाऊ तुम्हे,
सिर से पाव तक एक शराब जैसी हो तुम।

कुछ तो सोचा होगा कायनात ने तेरे मेरे रिश्ते पर,
वरना इतनी बड़ी दुनिया में तुझसे ही बात क्यों होती।

कहते हैं कि हम उनकी झूठी ही तारीफ करते हैँ,
ऐ खुदा इतना करम कर दे बस एक दिन के लिए आईने को जुबान दे।

हर सुबह की धुप कुछ याद दिलाती हैं,
हर फूल की खुशबू एक जादू जगाती हैं,
चाहू ना चाहू कितना भी यार
सुबह सुबह आपकी याद आ ही जाती हैं।

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है,
कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।

होंठों से प्यार के फ़साने नहीं आते,
साहिल पे समंदर के मोती नहीं आते,
ले लो अभी ज़िंदगी में दोस्ती का मज़ा
फिर लौट के हम जैसे दीवाने नहीं आते।

सोना पिंक पिंक तेरे लिप्स,
करने दे न मुझे एक किस।
[/pullquote]
Kiss की कोई भाषा नहीं होती,
Kiss की कोई ज़ात नहीं होती,
आज कर लो मुझे Kiss,
क्योंकि कर रहा हूँ, मैं तुझे बहुत Miss

मुझे बाहों में बिखर जाने दो,
अपनी मुश्कब्र साँसों से महक जाने दो,
दिल मचलता है, और साँस रूकती है,
अब तो अपने होंठो को मुझे छू लेने दो।

साँसों में बड़ी बेकरारी है आँखों में कई रात जगे,
कहीं कभी लग जाये दिल तो कहीं फिर दिल ना लगे।

Kiss किसी कि महफि़ल में, किसी ने किसी KISS किया,
एक हम थे जिसने हर Miss. को Kiss किया,
और एक आप थे जिसने हर KISS को मिस किया।

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।

उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है।

काश मेरे होंठ तेरे होंठों को छू जाए,
देखूं जहां बस तेरा ही चेहरा नज़र आए,
हो जाए हमारा रिश्ता कुछ ऐसा
होंठों के साथ हमारे दिल भी जुड़ जाए।

तलवार का ज़ख्म दवा से ठीक हो जाता है,
मगर ज़ुबान का ज़ख्म किसी दवा से ठीक नहीं होता,
सिर्फ kissing से ठीक होता है, So Start Kissing Dear!

जब आती है याद तुम्हारी, तो कर के आँखें बंद,
तुम्हे miss कर लेते हैं, मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती,
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

तुमको देखा तो मौहब्बत भी समझ आई,
वरना इस शब्द की तारीफ ही सुना करते थे।

प्यार के रिश्ते की हो गई है शुरूआत,
दिल की दिल से हो गई है पहली मुलाकात,
आँखों से झलके है दिल के जजबात,
प्यार बढेगा हर पल, चाहे जैसे भी हों हालात।

एक लड़की ने छोटे बच्चे के गाल पर Kiss किया-
लड़की- अरे Sorry, तुम्हारे गाल पर तो लिपस्टीक लग गई।
बच्चा- कुछ अच्छा करने से अगर दाग लगते है, तो दाग अच्छे है।

दुआ है आपकी अच्छी नौकरी हो,
एक Girlfriend हो, जो आपको Miss करें,
और मुझे Kiss करें।

जहाँ से तेरा मन चाहे,
वहाँ से मेरी जिन्दगी को पढ़ ले,
पन्ना चाहे कोई भी खुले,
हर पन्ने पर तेरा ही नाम होगा।

उसके लबों को चूमते वक्त जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है जब वो हौले से मुस्कुराती है।

सारी दुनिया पानी मे है, लेकीन मेरा मन मेरी रानी मे है।
[/pullquote]
दुआ है आपकी अच्छी नौकरी हो,
1 छोकरी हो, जो आपको Miss करें,
और मुझे Kiss करें।

हम तो नादान है क्या समझेगें मोहब्बत के उसूल,
बस तूझे चाहा था, तूझे चाहते है, और तूझे ही चाहेंगे।

वो कहती है इतने Photo मत Upload कर हर बार मेरी Screen लिपस्टिक से खराब हो जाती है।
[/pullquote]
हम तो नादान हे क्या समझेगें मोहब्बत के उसूल,
बस तूझे चाहा था, तूझे चाहते है, और तूझे ही चाहेंगे।

वो रूठ्कर बोली तुम्हे सारी शिकायते हमसे ही क्यू हैं,
हमने भी सर झुका कर बोल दिया की हमे सारी उम्मीदे भी तो तुम से ही हैं।

उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुजरते है।

मेरे दोस्तों ने पूछा कैसी दिखती है वो,
मैने हँसकर कहाँ अंदाजा लगा लो दोस्तों,
वो आईना नही आईना उसे देखता है।

उसके हाथ में टूटे हुए शीशे की तरह हूँ,
इतना ही बहुत है कि वो मुझको बिखरने नहीं देता।
[/pullquote]
किस्स डे मनाने के लिए उसके होंठों को चूमा तो अहसास ये हुआ
एक पानी ही ज़रूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए।

मुझसे मत पूछना कि मैं तुम्हे प्यार क्यूँ करता हूँ,
क्यूंकि तब मुझे अपने जीने कि वजह बतानी पड़ेगी।

तुझे ख़्वाबों में पाकर दिल का क़रार खो ही जाता है,
मैं जितना रोकूँ ख़ुद को तुझसे प्यार हो ही जाता है।

ना जाने कब वो हसीं रात होगी,
जब उनकी निगाहे हमारी निगाहों के साथ होगी।
बैठे है हम उस रात के इंतज़ार में
जब उनके होंठों की सुर्खिया हमारे होंठों के साथ होगी।
किश डे की शुभकामनाये।

सपना कुछ इस तरह-सा हो की ज़िन्दगी बन जाए,
कोशिश कुछ इस तरह से करो की मुश्किल दूर हो जाए,
और किसी की फ़रियाद कुछ इस तरह से करो की
खुदा भी उसे पूरी करने में मजबूर हो जाए।

उससे दुरी बनाये रखता भी तो कैसे रखता,
ए दोस्त मैं जन्मजात चरसी और वो गोल्डफ्लैक सी लड़की।

आज बारिश में तेरे संग नहाना है,
सपना ये मेरा कितना सुहाना है,
बारिश की बूंदें जो गिरे तेरे होंठों पे,
उन्हें अपने होंठों से उठाना है।

ना आप कुछ कहना ना हम कुछ कहेंगे,
आप भी चुप रहना हम भी चुप रहेंगे,
एक दूजे को हम अपनी बाहों में भरेंगे,
फिर एक लम्बी वाली मस्त सी किस करेंगे।
Friday Morning beautiful Lines

मेरे प्यार का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना, और आज तो माँगने का बहाना भी है।

जब आती है याद तुम्हारी, तो कर के आँखें बंद, तुम्हे miss कर लेते हैं,
मुलाकात रोज़ हो नहीं पाती, इसलिए ख्यालों में ही तुम्हे Kiss कर लेते हैं।

हद से जयादा तेरे करीब आने को जी करता है,
तेरे होठों को होठों से छू जाने को जी करता है,
तुम हो मेरे बेताब दिल की धड़कन
तुम्हें अपना बनाने को जी करता है।

सपना कुछ इस तरह-सा हो की ज़िन्दगी बन जाए,
कोशिश कुछ इस तरह से करो की मुश्किल दूर हो जाए,
और किसी की फ़रियाद कुछ इस तरह से करो की
खुदा भी उसे पूरी करने में मजबूर हो जाए।

Kiss करने के बाद लडकी Wow what A Wonderful and Sweet Kiss
लडका: है ना? VIMAL खाया था।
[/pullquote]
चूम कर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस…

दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,
दोस्त आये थे क़बर पे दीया जलाने के लिए,
रखा हुआ फूल भी ले गए कमीने।

आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फ़िज़ाओं में बिखर जाऊंगा,
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।

कुछ पल के लिए हमें अपनी बाहों में सुला दो,
अगर आँखें खुली तो उठा देना ना खुली तो दफना देना।

दिल अब बस तुझे ही चाहता है, तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इसमें इश्क की आग ऐसी कि तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।

मेरे प्यार का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।

मेरे प्यार का अफसाना भी है, इसमें प्यार का खज़ाना भी है।
इसलिए चाहते है आपसे एक kiss माँगना,
और आज तो माँगने का बहाना भी है।

है मौसम प्यार का थोड़ा प्यार कर लो,
करते हो मोहब्बत अगर तो बाँहों में हमे भर लो,
चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो,
रोज़ हम चूमा करते हैं आज तुम हमें चूम लो।

दिल अब बस तुझे ही चाहता है, तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इसमें इश्क की आग ऐसी कि तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है।

दिल की किताब में गुलाब उनका था
रात की नींद में वो ख्वाब उनका था है,
कितना प्यार हमसे जब ये हमने पूछ लिया,
मर जाएंगे बिन आपके ये जवाब उनका था।

उस पगली ने प्रपोज भी ऐसा किया की में उसे ना बोल ही नहीं पाया,
उसने कहा चल टोस करते है, हैड आया तो तू मेरा और टेल आया तो में तेरी।

Girl : Mom आज एक लड़के ने मेरे गाल पर Kiss किया।
Mom – क्या!
फिर तुने उसको खीच कर दो थप्पड़ मारा न।
Girl – नहीं Mom
Mom – क्युं ?
Girl – मुझे अचानक गांधीजी याद आ गये,
इसलिए मैंने दूसरा गाल भी आगे कर दिया।
Mom Shocked, Girl Rocked
[/pullquote]
Happy Kiss Day, My LOVE.
[/pullquote]~~Aur Bhi Padhe~~