
यदि आप केवल साप्ताहिक छुट्टी और गर्मी की छुट्टियों का इंतजार करते हैं, तो आप की किस्मत पहले से ही फूटी है।

आपको अपने व्यक्तिगत डी.एन.ए को समझना होगा। उन कामों का मत करिए क्योंकि मैंने उस काम को किया है या फिर स्टीव जॉब्स या मार्क क्यूबेन ने उस काम को आगे बढ़ाया है। आपको अपने अंदर की खासियत को पहचानना होगा और उस खासियत के साथ इमानदारी बरतनी होगी।

लोग पैसों के पीछे भाग रहे हैं ना की खुशी के। जितना ज्यादा आप पैसे के पीछे भागते हो, आप उतना ही ज्यादा पैसे गवाते हो। यहां तक की चाहे आप पैसा कमा भी लेते हो, फिर भी आपको खुशी नहीं मिलेगी।

किसी काम के बारे में सोचना बड़ा आसान होता है परंतु उस काम पर कार्य करना उससे कहीं ज्यादा मुश्किल होता है।