
आज के मैच मे आप ने चाहे दोहरा शतक क्यों न मारा हो, पर अगले मैच में आप को फिर से जीरो से शुरुआत करनी पड़ेगी।

कमबख्त बेटा मेरा सेलफ़ोन में खेलता है दिन भर क्रिकेट, मैं चाहता था वो रोने लगे किसी मेले में बल्ला देख कर।

क्रिकेट देखते वक़्त वो इतने मासूम लगते हैं कि, जैसे भगवान बच्चों के लिए मासूमियत उन्हीं से उधार लेते हो।

मैं अनुभवी बल्लेबाज सा, हर बार तुमसे अपील करता हूँ, तुम बेईमान अंपायर सी, हर बार मुझे आउट दे देती हो।