दिल जलाने का उनका हुनर कमाल का था, हम तड़फड़ाए भी बहुत, फड़फड़ाए भी बहुत…
एक पल में जो आकर गुजर जाये, ये हवा का वो झोका है और कुछ नहीं, प्यार कहती है दुनिया जिसे, एक रंगीन धोखा है और कुछ नहीं।
आरजू झूठ है, आरजू का फरेब खाना नहीं, खुश जो रहना हो जिंदगी में तुम्हें, दिल कभी किसी से लगाना नहीं।
तुम मेरे हो, ये अफवाह, फिर से फैला दूं क्यामुझसे जलने वालों को, थोड़ा और जला दूं क्या…
मैं कमीना हूं, सारा जमाना जानता है फ़िक्र वो करें, जिनके गुनाह पर्दे में हैं.
रब जाने किसने किसे खोया बस इतनी खबर है, अब हम नहीं रहे.
दिल के दर्द की दास्ताँ किसे सुनाऊं इस महफ़िल में बैठा हर शख्स दिलजला है
वो आया और आग लगा कर चला गया मेरे दिल में रहा, और दिल जला कर चला गया
किसी और के साथ देख तुम्हें जल जाता है यह दीवाना फिर दिलजला बन जाता है
हमें बना लो अपना जा फिर ठुकरा जाओ जिस दिल में प्यार है तेरे लिए तुम इसे जला जाओ
अगर नहीं हो सकते हमारे तो यह बता दो इस दिल को अपना लो या फिर जला दो
हमें छोड़ किसी और कि जब वो होने लगी थी हमारी आँखें उनके लिए तब रोने लगी थी
आजकल इश्क के कुछ ऐसे सिलसिले हो गए, एक नहीं बल्कि सब के सब दिलजले हो गए।
हमें बेकरार ना कर यूं सामने रह कर, हम दिलजले हैं मर जाएंगे दर्द सह कर।
तुम्हारी महफ़िल में सिर्फ दिलजले बैठे है, दिल जलाने के सिवा तुम्हे आता क्या है।
हमें तो तुम दिलजले कहते हो, मोहब्बत में पागल कहते हो, तुम्हारे इश्क में हम दिवाने है, लेकिन तुम हमे बेगाना कहते हो।
हर सुलगती आग से धुआँ नहीं निकला करता, यकीन ना हो तो दिलजलों से पूछ लो।
यारो प्यार जताना क्या छोड़ दिया, लोग दिलजले कहने लगे।
अज़ीब शर्त रखी थी उस दिलजले ने, इश्क़ कर मुझसे और मुझे कुबूल भी कर।
आज दिलजले है इस क़दर तन्हा, जैसे ख़ुद से भी राब्ता टूटा।
मेरे इश्क़ में जो हुई है नाकामी उसे भरी महफ़िल मैं कैसे सुनाऊ, यहां तो हर शख्स दिलजला है.
दिल में दर्द घावों पर मरहम लगाए बैठा है, वो इश्क में हारा हुआ एक दिलजला आशिक है, गमों की धूप में झुलस कर भी सामने जमाने के होटों पर मुस्कुराहट लिये बैठा है.
वो न जाने किस तरह आया, और किस तरह चला गया, मेरे दिल में एक अरसा रहा, और ये दिल ही जला कर चला गया.
तुझे किसी गैर की बाहों में देखकर ये अक्सर झुलस जाता है, लाख संभालो इसे लेकिन ये फिरसे दिलजला बन जाता है.
इतनी मोहब्बत के बाद भी जा रहे हो तो हमें ऐसा तन्हा मत छोड़ जाओ, माहौल बनाओ अपने इश्क का और इस दिल को दिलजला कर जाओ.
हमसे बेवफ़ाई ही करनी है तो हमारे आँखों में देखकर हमें अलविदा कह दो, इस दिल में जो यादें छुपी है तुम्हारी इन्हें मिटादो या फिर इस दिल को ही जला दो.
मेरे जिंदगी का एक सुनहरा ख्वाब बनकर आता जाता रहा, में जिसे अपना हमदर्द समझता था वो ही जिंदगी के हर मोड़ पर मुझे रुलाता रहा, जिसे अपनी दुनिया मान बैठे थे हम वो ही कहीं छुपकर हमारे दिल को जलाता रहा.
में इश्क में टूटा हुआ आशिक हूं, मुझसे अब वफाई की उम्मीद मत रख, बिछड़कर कुछ इसतरह दिलजला बना दिया तूने मुझे, ये रूह अब कहती है दिमाग से की अब किसी से कोई वास्ता मत रखना
तेरे जिंदगी के समुन्दर में, में एक तैराक बनना चाहता हूं, इश्क तो बहोत करता हूँ तुझसे, लेकिन दिल की बात कहने में कतराता हूं, कहने की तो बहोत कोशिश करता हूँ मैं लेकिन अपने दिल को जलाने से डरता हूँ.
जनाब मेरी मोहब्बत की भी बड़ी अजीबो गरीब कहानी है, उसी ने हमें एक दिलजला बनाया जो कि हमारे दिल की रानी है.
जनाब अगर इस कम्बखत दिल के जलने पर धुआं होता, तो हर गली हर कोने में बस धुआं होता क्योंकि, हर मुमकिन इंसान अंदर से दिलजला है.
जनाब ये तो शान है दिलजलों के महफ़िल की, इसे पिलो एक बार में कोई होता शराबी नहीं, अगर तुम्हारा भी इश्क़ में टूटा है दिल तो दो घूंट पिलो जाम के क्योंकि इसमें कोई खराबी नहीं.
वो मेरे अंधेरे से ढकी हुई गुफा को रोशनी देने आया था, बहोत एकेलपन में जी रहें थे लेकिन वो मुझे अपना बनाने आया था, उसको दूर से देखने पर अक्सर उसके किरदार मोहब्बत झलकती थी, और जब गौर से देखा उसको तो वो फिरसे हमें दिलजला बनाने आया था.
इस वीरान पड़े दिल में कुछ दिनों के लिए रहने आये हो, मोहब्बत का झांसा देकर फिर एक दफा इसे जलाने आये हो.
हर खुशी हर दुख में कहती थी, तू जान है मेरी तुझे कभी खुदसे जुदा नहीं करूंगी, उसकी सभी बातें झूठी थी जनाब क्योंकि उसी ने कहा जुदा होने से पहले तेरे दिल को में बहोत दर्द देकर जलाऊंगी.
जनाब इस कम्बखत इश्क का आखिर कौन है जो अंजाम देखता है, मोहब्बत के कुछ खुशनुमां पलों को जीकर हर शख्स एक दिलजला बन कर जीता है.
हमारे इस मासूम दिल में ही बसी रहती थी, मोहब्बत बहोत है तुमसे हमेशा कहती थी, नजाने किसतरह हमें दिलजला बना गयी, क्योंकि वही एक थी जो हमारे हर जज्बात को बारीकी से समझती थी.
मुझे तुझसे छोटी छोटी चीजों पर नोकझोक करना पसंद आता है, और तू एक है कि मुझसे हर समय झगड़ता है, हर कोई इस दिल को तोड़ने की ख्वाइश लिए आता है और इस दुनिया में सिर्फ तू है कि हर बार मुझ जैसे टूटे को संवारता है.
मेरे कुछ अपने मुझे कुछ इसतरह दिलजला बनाते रहे, साथ तो थे मेरे साथ लेकिन किसी गैर की बाहों में सोते रहे.
साथ थी मेरे तो जिंदगी भी बड़ी अजीब हुआ करती थी, मेरे ठहरे हुए दिल को धड़कन बनकर धड़काया करती थी, कुछ गैरों की बातों को सुनकर अक्सर मेरे दिल को जलाया करती थी.
अपनी गहरी आखों से कभी तो रोती होगी, अपने किये पर कभी तो पछताती होगी, सोती जरूर होगी किसी और के साथ लेकिन मोहब्बत छुपकर ही सही लेकिन मुझसे ही करती होगी.
इश्क एक बडाही बुरा ख्वाब है, जो हमारी नींदें उड़ा देता है, हो गए मोहब्बत में सफल तो जिंदगी बना देता है, और अगर बिछड़े किसी से जिंदगी में तो ये तुम्हें एक दिलजला बना देता हैं.
जिंदगी में एक बार मोहब्बत की एक नई कहानी को बनाना है, किसी खूबसूरत हसीना को फिर अपना दीवाना बनाना है, उस कम्बखत ने एक बार जलाया है हमारे दिल को, हमें भी जिंदगी में नये किस्सों को बनाकर उसके दिल की हर नस जलाना है.
आज जो आग मेरे दिल में लगी है, इसी से सारी की सारी दुनिया को जला दूंगा, अगर जिंदगी में किसी और कि हुई तूम तो जिसकी हुई उसकी सातों पुश्तों जला कर राख कर दूंगा.
वो हमारे साथ था तो हममें खोकर हमारा हो गया था, और जब बिछड़ा तो हमें सदमों के साथ साथ दिलजला बना गया था,
मेरी जिंदगी में आना लेकिन कभी जाना मत, हमेशा खुलकर मुस्कुराना लेकिन कभी मुझे रुलाना मत, जिंदगी के हर मोड़ पर साथ रहूंगा तुम्हारे, बस शर्त है कि छोड़कर मुझे कभी दिलजला बनाना मत.
तेरी मुकद्दर मोहब्बत ने हमें पूरी तरह से बदल दिया था, जुडा नहीं था अछि तरह से में लेकिन फिर तू मुझे बीच रास्तें में वापस छोड़कर एक दिलजला बना दिया था
वो मेरे जिंदगी में खुशियों की सौगात ले आया था, जब रूबरू हुआ उससे तब समझा की अकेलेपन की धूप में इश्क की बरसात बन आया था, और जब मुझसे मन भर गया उसका तो दिल पर मेरे फिर एक दफा इश्क से नफरत करने की वजह दे गया था.
हमसे प्यास बुझ गयी है तो, छोड़ चले जाओ कुओं को कभी अपने प्यासों से शिकायत नहीं होती, बस शर्त है इसमें अपने इश्क की मिठास घोल जाओ क्योंकि एक दिलजला बनकर जीने में बहोत तकलीफ है होती.
में सभी दुनिया को भुलाकर तुझमें जीता था, जिंदगी की सबसे खूबसूरत पलों को तेरे साथ जीता था, थे बहोत दावे तेरे साथ रहने के लेकिन मुझे दिलजला बनाकर तू किसी और बाहों खुश था.
मेरे जख्मों को नए मायने मिल गए मिली तेरी यादों के सभी सभी जख्म हरे हो गये, मोहब्बत तो बहोत की थी हमने उससे लेकिन वो हमारी कमियों को देख हमारे दिल को तोड़कर चला गया था.
मेरे अतीत जे वो पल मुझे अब भी याद आतें है जब हम एक साथ होकर दुनिया को बुरा कहते थे, था बड़ा सुकूं तेरी बाहों में लेकिन जब से तूने छोड़ा है हम पूरी तरह से अपने दील ओ दिमाग को खो बैठे हैं.
मेरी हर आह पर उसकी वाह वाही मिलती थी, मनाऊं खुशियं तो वो वहां सबसे पहले मौजूद होती थी सोचा नहीं था तुझसे बिछड़कर यूँ अकेला रहना पड़ेगा, जिसे अपना मानते थे उसकी ही वजह खुदको दिलजला कहना पड़ेगा.
तुझे अपनाकर खुशियों को सच करता था, होती थी धूप लेकिन बारिश बनकर बरस जाता था, था बहोत प्यार नाम लेकिन तेरी वजह से कुछ समय तक दिलजला कहलाता था.
तू ही मेरी जिंदगी की खुशी तो गम थी मिला था तुझ्सड तो जिंदगी की भागदौड़ ज्यादा थी, यूँ तो पहचान थी मेरी आम लेकिन तेरी बेवफाइयों की वजह से दिलजला कहलाता हूं.
था उसका ही इंतज़ार जिंदगी में, उसके लिए ही सासें ले रहा था, जब देखा उसे किसी गैर की बाहों में तों, दिल मेरा बडीही बुरी तरह से जल रहा था.
तेरी ही यादों में खोया हुआ था यारों की महफ़िल में, तभी किसी हमदर्द ने पूछा क्या हुआ जनाब बड़ेही चुपचाप से बैठे हो, किसी हसीन से दिल लगाया या मोहब्बत में अपना दिल जलाए बैठे हो.
मोहब्बत की तलाश में खुदके वजूद को खो बैठा था, बहोत सी यादें थी उन्ही यादों में जी रहा था, हंसता मुस्कुराता तो था मैं यारो की महफिलों में लेकिन मेरा खुदा ही जानता था कि हर मुस्कान के पीछे मेरा दिल कितना ज्यादा जलता था.
रूठता भी तो कैसे तुझसे, तुझ ही में मेरी जिंदगी बसी थी, ये इश्क़ बडीही कमिनी चीज़ है जनाब, जिसने एक सीधे साधे इंसान जले दिल की टेस्ट दिला दी
यूँही दिलजले से बने रहते हो हर पल, फ़िर कहते हो ज़माना बुरा है।
राख को मत कुरेदो, अंदर शोले भड़के हैं, इश्क़ में दिलजलों का, यही अंज़ाम होता है।
कड़वा कह कर तौहीन न करिए शराब की, किसी दिलजले से पूछिए कितनी मिठास है।
प्यार में सौदा करने की आदत इन अमीरों की जान ले लेती है हम जैसे गरीबों की
कभी हमें याद कर रोती तो होगी तुम भी आंसुओं के साथ सोती तो होगी
दिलजले से मोहब्बत तुम करने आये हो इस दिल में रहकर तुम भी क्या जलने आये हो
हर रोज़ हमें तुम अकेला छोड़ जाते हो किसी और कि खुशी के लिए हमें तोड़ जाते हो
मेरे इश्क़ की बहुत लम्बी कहानी है उसने ही दिल जलाया जो इस दिल की रानी है
मेरे दिल में बस कर किसी और के होते रहे मेरे दिल में रहते हुए किसी और कि बाहों में सोते रहे
मेरे दिल की धड़कन को तुम बढ़ाया करती थी गैरों से बात कर तुम मेरे दिल को जलाया करती थी
प्यार बहुत है यह कहती भी थी दिल में रहती भी थी
दिल भर गया है तो छोड़ जाओ बेवफाओं को कोई सज़ा नहीं होती
फिर दिल क्यों जला चली गयी गर हमारी खुशी में खुश रहती भी थी
काश कोई ऐसी सुभा मिले मुझे मुकदर से आंख जो खुले तेरी चूड़ियां की चान चान से
तेरी ख़ुशबू तेरी चाहत से दिल यूँ महरूम रहा बनारस रहे कर भी जैसे कोई गंगा से दूर रहा
ठुकर खा कर समझौता वेक जीत है तेरी हर नहीं ये दुनिया सारी मतलब की है यहां कोई किसी का यार नहीं
दुनिया मैं भूखा और भी तेरे जैसे मगर हम तुझे चाहते हैं तेरे जैसा को नहीं
जिंदगी से मौत नहीं मौत से इंकार नहीं क्या जहां मैं कोन है जो मोहब्बत का शिकार नहीं है
जंगल मैं रहता हूं कांटो पर सुता हूं जब तेरी याद आती है तो जी भर के रूटा हूं
मतलब भारी है दुनिया मैं कौन किस का होता है धूका वही देता है जिस पर सब से जायदा भरोसा होता है
तुझे इंकार है मुझसे मुझसे इकरार है तुझसे तो खफा है मुझसे मुझे चाहत है तुझसे
बिकने वाले और होंगे जाओ जहां मन चाहे धोंड लो क्यू के हम किमत से नहीं किस्मत से मिला करते हैं
मेरी बेबसी की किताब का तूने वारक पढ़ा ही नहीं तुझे क्या खबर कहां मार गई मेरी खुवैशन तेरे सहर मैं
उजाद जाते हैं सर से पाओ तलाक वो लोग जो किसी ने परवाह से बन पन्हा प्यार करते हैं
मैं तन्हाई को तन्हाई मैं तन्हा कैसे छुड़ो तन्हाई ने तन्हाई मैं मेरा तन्हा साथ दिया है
करो ना यू हमें बेकरार तुम सामने रहकर, दिलजले है हम मर जायेंगे ऐ दर्द सहकर…!!
याद कर के हमें वो कभी तो रोती होंगी, आंशुओ के साथ वो भी सोती होंगी…!!
हुनर तो काफ़ी कमाल का था उसका दिल जलाने का, इसलिए हम तड़फड़ाए भी बहुत और फड़फड़ाए भी बहुत…!!
हमें तो तुम दिलजले कहते हो,मोहब्बत में पागल कहते हो, तुम्हारे इश्क में हम दिवाने है, लेकिन तुम हमे बेगाना कहते हो…!!
वाकई पत्थर दिल ही होते हैं दिलजले शायर,,…वर्ना अपनी आह पर वाह सुनना कोई मज़ाक नहीं…!!
अगर दिल भर गया है तो छोड़ जाओ हमें, क्यूंकि बेवफाओ की कोई सजा नहीं होती…!!
अगर बेवफाई करनी है तो इन आँखों को देख के अलविदा कह दो, दिल में जो छिपी है यादें मिटा दो उन्हें या इस दिल को जला दो….!!
जब से हमने प्यार जाताना क्या छोड़ दिया, लोग हमें दिलजले कहने लगे है…!!
आके वो हमारे दिल में आग लगा के चली गयी, दिल में तो मेरे रही और दिल जला के चली गयी…!!
हर रोज़ हमें तुम अकेला छोड़ जाते हो किसी और कि खुशी के लिए हमें तोड़ जाते हो…!!
हमें बेकरार ना कर यूं सामने रह कर, हम दिलजले हैं मर जाएंगे दर्द सह कर…!!
जनाब मेरी मोहब्बत की भी बड़ी अजीबो गरीब कहानी है, उसी ने हमें एक दिलजला बनाया जो कि हमारे दिल की रानी है..!!
अहसास तुमने ना किया,और दिलजले हम रह गए, अहसास तुमने होने ना दिया बेवजह कसुरबार हम बन गए…!!
आरजू झूठ है,आरजू का फरेब खाना नहीं, खुश जो रहना हो जिंदगी में तुम्हें, दिल कभी किसी से लगाना नहीं…!!
जियो-जियो हजारों साल सखे, मुझको तुमसे क्या कुछ लेना…!!
दिलजलो की महेफिल मे, दिलवालो की महेमाननवाज़ी नहीं होती..!!
हम राही ऐसे पथ के मतवाले, जो भूल चुके हैं पता-ठिकाना …!!
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.