

तुम्हारा तो गुस्सा भी इतना प्यारा हे
की दिलकरता हे दिनभर तुम्हे तंग करते रहे।


बेवजह है तभी तो प्यार है,
वजह होती तो व्यापार होता…


कभी कभी दिल वो देख लेता है
जिस से आंखे नहीं देख पाती।


तेरी यादें तेरी बातें, बस तेरे ही फसाने है,
हां हम कुबूल करते है हम तेरे ही दीवाने है।


तुझे जब धड़कनों में बसाया तो धड़कने भी बोल उठी..
अब मज़ा आ रहा हैं धक-धक करने में।


तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चलेगा कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए, कोई बिना चाहे,
तो कैसे पता चलेगा कि प्यार क्या होता है।


तेरी मुहब्बत पर मेरा हक तो नही पर दिल चाहता है
आखरी सास तक तेरा इंतजार करू…


ना जाने कैसा रिश्ता है इस दिल का तुझसे,
धड़कना भूल सकता है पर तेरा नाम नही।


किसी के द्वारा मिला प्यार आपको शक्ति देता है
और जब आप किसी से प्यार करते है तो आपको हिम्मत मिलती है।


सिर्फ किसी को पा लेना प्यार नही कहलाता,
प्यार तो किसी के दिल में जगह बनाने को कहते हैं।