Life Quote in Hindi

मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.

मिलो कभी चाय पर, फिर क़िस्से बुनेंगे,तुम ख़ामोशी से कहना, हम चुपके सुनेंगे.


खाना तलाशते कचरे मेंजाहिर मज़बूरी करते हैं,मैं उस देश का वासी हुजहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.

खाना तलाशते कचरे मेंजाहिर मज़बूरी करते हैं,मैं उस देश का वासी हुजहाँ बच्चे मजदूरी करते हैं.


जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,पर एक मिनट में लिया गयाफैसला ज़िन्दगी बदल देता है.

जिंदगी एक मिनट में नही बदलती,पर एक मिनट में लिया गयाफैसला ज़िन्दगी बदल देता है.


रुतबा तो खामोशियों का होता है,अल्फाज का क्या?वो तो बदल जाते हैं,अक्सर हालात देखकर.

रुतबा तो खामोशियों का होता है,अल्फाज का क्या?वो तो बदल जाते हैं,अक्सर हालात देखकर.


कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.

कुछ पल बैठा करो माँ बाप के पास,हर चीज़ नहीं मिलती मोबाईल के पास.


जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.

जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.


जीवन में जो लोग आपसे दूर होना चाहते हैं,वो लोग सारा दोष हालात पर डाल देते हैं.

न जाने जिंदगी का ये कैसा दौर है,इंसान खामोश हैं,और ऑनलाइन कितना शोर है.


खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँमोबाईल अपना,क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.

खुद से ज्यादा संभाल कर रखता हूँमोबाईल अपना,क्योंकि रिश्ते सारे अब इसी में कैद हैं.


कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.

कसूर तो बहुत किये है ज़िन्दगी में,पर सजा वहाँ मिली जहाँ बेकसूर थे.


हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,तुमसे क्या मिल पाएंगे.

हम खुद से बिछड़े हुए लोग है,तुमसे क्या मिल पाएंगे.


आईना तू बता,क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ.

आईना तू बता,क्यों न तुझे तमाशा कहूँ,हर आदमी ठहरता है जहाँ तू खड़ा हुआ.


जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.

जीवन में हमेशा इंतज़ार ही नही करना चाहिए,क्योंकि सही वक्त कभी नही आता उसे लाना पड़ता है.


किसी की क़दर करनी हैं तो,उसके जीते जी करो,मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,“बंदा बहोत अच्छा था”

किसी की क़दर करनी हैं तो,उसके जीते जी करो,मरने पर तो नफरत करने वाले भी कह देते हैं,“बंदा बहोत अच्छा था”


रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,इसान हमेशा परेशान रहता हैं.
रब से और माँ-बाप से दूर रह कर,इसान हमेशा परेशान रहता हैं.

नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.

नदी के किनारे पर खड़े रहने से नदी पार नही होती,आपको उसे पार करने के लिए उसके अंदर जाना पड़ता है.


इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,छुट्टी तो दिखती है,पर सुकून नजर नहीं आता.

इतवार में भी कुछ यूँ हो गयी है मिलावट,छुट्टी तो दिखती है,पर सुकून नजर नहीं आता.


आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.

आखिर क्यों रिश्तों की गलियां इतनी तंग हैं,शुरआत कौन करे यही सोच कर बात बंद है.


दुनिया का सबसे मुश्किल काम,अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.

दुनिया का सबसे मुश्किल काम,अपनों में अपनों को ढूंढ़ना.


कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.

कुछ रिश्तों के नाम नहीं होते,कुछ रिश्ते नाम के ही होते हैं.


मैंने अपनी जिंदगी में,सारे महंगे सबक,सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.

मैंने अपनी जिंदगी में,सारे महंगे सबक,सस्ते लोगों से ही सीखे हैं.


जीवन में गिरना भी अच्छा है,इससे औकात का पता चलता है,जब हाथ बढ़ते है उठाने को,तब अपनों का पता चलता है.

जीवन में गिरना भी अच्छा है,इससे औकात का पता चलता है,जब हाथ बढ़ते है उठाने को,तब अपनों का पता चलता है.


रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,मेरे जैसे तंग करने वाले को,चले जाएंगे हम एक दिन,किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.

रो रो कर ढूंढा करोगे एक दिन,मेरे जैसे तंग करने वाले को,चले जाएंगे हम एक दिन,किसी खूबसूरत कफ़न का नसीब बनकर.


हजारों ख्वाब टूटते है,तब कहीं एक सुबह होती है.

हजारों ख्वाब टूटते है,तब कहीं एक सुबह होती है.


आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.

आप अपने जीवन में जब तक कमाओ,जब तक महंगी चीजे सस्ती न लगने लगे.


ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.

ज़िन्दगी की सबसे बड़ी खुशनसीबी ये हैं की,जब हम रूठ जाये तो कोई मनाने वाला हो.


रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं.

रिश्तों की लाश लिए घूमते हैं,हम खुद में शमशान लिए घूमते हैं.


खामोशियां बेवजह नहीं होती,कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.

खामोशियां बेवजह नहीं होती,कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते हैं.


रिश्ता जो भी हो,मज़बूत होना चाहिए,मजबूर नहीं.

रिश्ता जो भी हो,मज़बूत होना चाहिए,मजबूर नहीं.


कुछ मजबूत रिश्तें,बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.

कुछ मजबूत रिश्तें,बड़ी ख़ामोशी से बिखर जाते हैं.


जो इंसान यह कहता हैमैंने जीवन में कभी गलती नही की,तब समझ लेना की उस इंसान नेकभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.

जो इंसान यह कहता हैमैंने जीवन में कभी गलती नही की,तब समझ लेना की उस इंसान नेकभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की.


ख्वाहिशें कम हो तो,पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.

ख्वाहिशें कम हो तो,पत्थरों पर भी नींद आ जाती है,वरना मखमल का बिस्तर भी चुभता है.


हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा हीलगा सकते हैं.

हम क्या हैं वो सिर्फ हम जानते हैं,लोग सिर्फ हमारे बारे में अंदाजा हीलगा सकते हैं.


जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.

जीवन में कोई भी काम जब तक कठिन लगता है,जब तक उसे करने के लिए आप अपना कदम नही बढ़ाते.


कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.

कौन कहता है तन्हाईया अच्छी नहीं होती,ये खुद से मिलने का बड़ा हसीन मौका देती है.


कतार में खड़े है खरीदने वाले,शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.

कतार में खड़े है खरीदने वाले,शुक्र है मुस्कान नहीं बिकती.


सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.

सारी उम्र बस एक ही सबक याद रखना,दोस्ती और दुआ में बस नियत साफ़ रखना.


किसी ने क्या खूब कहा हैं,अकड़ तो सब में होती हैं,झुकता वही हैं,जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.

किसी ने क्या खूब कहा हैं,अकड़ तो सब में होती हैं,झुकता वही हैं,जिसे रिश्तों की फ़िक्र होती हैं.


दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.

दिल से ज्यादा महफूज जगह नहीं है दुनिया में,मगर सबसे ज्यादा लोग लापता भी यहीं से होते है.


जीवन में कभी भी अपने रहस्यकिसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.

जीवन में कभी भी अपने रहस्यकिसी अन्य व्यक्ति को नही बताना चाहिये,क्योंकि ये आपके लिए भारी मुसीबत बन सकती है.


चंद रातों के ख्वाबउम्र भर की नींद मांगते है.

चंद रातों के ख्वाबउम्र भर की नींद मांगते है.


जिस दिन आपको पता चलेगा के,नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.

जिस दिन आपको पता चलेगा के,नेकी करने से मन को शांति मिलती हैं,उस दिन आप बुरा काम करना छोड़ देंगे.


माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,कौन गलत है कौन सही,असली मतलब यह है की,हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.

माफ़ी मांगने का यह मतलब नहीं है की,कौन गलत है कौन सही,असली मतलब यह है की,हम उस रिश्ते को खोना ही नहीं चाहते.


कभी कभी हम किसी के लिएउतना जरुरी भी नहीं होते,जितना हम सोच लेते हैं.

कभी कभी हम किसी के लिएउतना जरुरी भी नहीं होते,जितना हम सोच लेते हैं.


हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.

हर एक चीज़ की कीमत लगते देखा हैं,इंसान छोड़ो भगवान को भी बिकते देखा है.


चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.

चरित्र अगर कपड़ों से तय होता,तो कपड़ों की दुकान मंदिर कहलाती.


जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता.


हम खुद को बरगद बनाकरज़माने भर को छाँव बांटते रहे,मेरे अपने ही हर दिनमुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.

हम खुद को बरगद बनाकरज़माने भर को छाँव बांटते रहे,मेरे अपने ही हर दिनमुझको थोड़ा-थोड़ा काटते रहे.


जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.

जीवन में कभी आपको किसी चीज से डर लगे,तो उसे कभी अपने ऊपर हावी मत होने दो,बल्कि उस पर हमला करके उसे खत्म कर दो.


किसने चलाया ये,तोहफे लेने-देने का रिवाज,गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.

किसने चलाया ये,तोहफे लेने-देने का रिवाज,गरीब आदमी मिलने-जुलने से भी डरता हैं.


मजबूत होने में मजा ही तब हैं,जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.

मजबूत होने में मजा ही तब हैं,जब सारी दुनिया कमजोर करने पर तुली हो.


छोटी सी जिंदगी है,किस किस को खुश करें साहब,जलाते हैं गर चिराग़,तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.

छोटी सी जिंदगी है,किस किस को खुश करें साहब,जलाते हैं गर चिराग़,तो अँधेरे बुरा मान जाते हैं.


ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता किआपने ज़िन्दगी को कितना जिया,बल्कि मायने ये रखता है किआप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.

ज़िन्दगी में ये मायने नही रखता किआपने ज़िन्दगी को कितना जिया,बल्कि मायने ये रखता है किआप ज़िन्दगी में कितना खुश रहे.


अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.

अपनी औलाद के चेहरे पे चमक लाते हुए,झुर्रियां माँ बाप के चेहरे पे उभर आती हैं.



"Spread love everywhere you go. Let no one ever come to you without leaving happier." -Mother Teresa

“Spread love everywhere you go. Let no one ever come to you without leaving happier.” -Mother Teresa


"When you reach the end of your rope, tie a knot in it and hang on." -Franklin D. Roosevelt

“When you reach the end of your rope, tie a knot in it and hang on.” -Franklin D. Roosevelt


"Always remember that you are absolutely unique. Just like everyone else." -Margaret Mead

“Always remember that you are absolutely unique. Just like everyone else.” -Margaret Mead


"Don't judge each day by the harvest you reap but by the seeds that you plant." -Robert Louis Stevenson

“Don’t judge each day by the harvest you reap but by the seeds that you plant.” -Robert Louis Stevenson


"The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams." -Eleanor Roosevelt

“The future belongs to those who believe in the beauty of their dreams.” -Eleanor Roosevelt


"Tell me and I forget. Teach me and I remember. Involve me and I learn." -Benjamin Franklin

“Tell me and I forget. Teach me and I remember. Involve me and I learn.” -Benjamin Franklin


"The best and most beautiful things in the world cannot be seen or even touched - they must be felt with the heart." -Helen Keller

“The best and most beautiful things in the world cannot be seen or even touched – they must be felt with the heart.” -Helen Keller


"It is during our darkest moments that we must focus to see the light." -Aristotle

“It is during our darkest moments that we must focus to see the light.” -Aristotle


"Whoever is happy will make others happy too." -Anne Frank

“Whoever is happy will make others happy too.” -Anne Frank


"Do not go where the path may lead, go instead where there is no path and leave a trail." -Ralph Waldo Emerson

“Do not go where the path may lead, go instead where there is no path and leave a trail.” -Ralph Waldo Emerson


You will face many defeats in life, but never let yourself be defeated. -Maya Angelou

You will face many defeats in life, but never let yourself be defeated. -Maya Angelou


"If life were predictable it would cease to be life and be without flavor." -Eleanor Roosevelt

“If life were predictable it would cease to be life and be without flavor.” -Eleanor Roosevelt


"In the end, it's not the years in your life that count. It's the life in your years." -Abraham Lincoln

“In the end, it’s not the years in your life that count. It’s the life in your years.” -Abraham Lincoln


"Life is a succession of lessons which must be lived to be understood." -Ralph Waldo Emerson

“Life is a succession of lessons which must be lived to be understood.” -Ralph Waldo Emerson


"You will face many defeats in life, but never let yourself be defeated." -Maya Angelou

“You will face many defeats in life, but never let yourself be defeated.” -Maya Angelou


 "Never let the fear of striking out keep you from playing the game." -Babe Ruth

“Never let the fear of striking out keep you from playing the game.” -Babe Ruth


"Life is never fair, and perhaps it is a good thing for most of us that it is not." -Oscar Wilde

“Life is never fair, and perhaps it is a good thing for most of us that it is not.” -Oscar Wilde


"The only impossible journey is the one you never begin." -Tony Robbins

“The only impossible journey is the one you never begin.” -Tony Robbins


"In this life, we cannot do great things. We can only do small things with great love." -Mother Teresa

“In this life, we cannot do great things. We can only do small things with great love.” -Mother Teresa


Only a life lived for others is a life worthwhile." -Albert Einstein

Only a life lived for others is a life worthwhile.” -Albert Einstein


"The purpose of our lives is to be happy." -Dalai Lama

“The purpose of our lives is to be happy.” -Dalai Lama


"Life is what happens when you're busy making other plans." -John Lennon

“Life is what happens when you’re busy making other plans.” -John Lennon

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *