

जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
मगर, किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं।


किसी को हरा देना बेहद आसान है,
लेकिन किसी को जीतना मुश्किल।


जिंदगी सुन, तू यहीं पे रुकना,
हम हालात बदल के आते है।


ज्यादा बोझ लेकर चलने वाले अक्सर डूब जाते हैं,
फिर चाहे वह अभिमान का हो या सामान का हो।


दुनिया में सिर्फ दिल ही है जो बिना आराम किये काम करता है,
इसलिए उसे खुश रखो चाहे वो अपना हो या अपनों का।


मुझे पागलो से दोस्ती करना पसंद है साहब,
क्योंकि मुसीबत में कोई समझदार नहीं आता।


किताबों की एहमियत अपनी जगह जनाब,
सबको वही याद रहते हे जो वक़्त और लोग सिखाते है।


शौक तो अपने भी निराले थे,
हमने ही आसतीन मे साँप पाले थे।


ज़िंदगी रही तो तुम्हारा साथ निभाऊंगा दोस्तो,
अगर कभी भूल गया तो समझ लेना कि… शादी हो गयी।


सहम उठते हैं कच्चे मकान पानी के खौफ़ से,
महलों की आरज़ू ये है कि बरसात तेज हो।