100+ Best Indian Army Shayari

The Indian Army is the land-based branch of the Indian Armed Forces. It is the largest standing volunteer army in the world, with over 1.3 million active soldiers and more than a million reserve soldiers. The Indian Army is responsible for defending the territorial integrity of India from external threats, along with assisting in internal security as the need arises.

The Indian Army has a long and storied history, dating back to the British Indian Army from which it was formed after India gained independence. Over the years, the Indian Army has been involved in numerous conflicts and peacekeeping operations both within India and abroad.

The Indian Army is renowned for its bravery and discipline, with soldiers trained to operate in a variety of environments and situations. The Army is also involved in various humanitarian and disaster relief operations, where it provides assistance to those affected by natural disasters and other crises.

Overall, the Indian Army plays a vital role in ensuring the safety and security of India and its citizens.

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे, जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे, सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था, वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।

जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे, जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे, सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था, वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था।


जब भर्ती हुआ फौज मे, उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे, एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे।

जब भर्ती हुआ फौज मे, उसी दिन दो कफ़न खरीद लिये थे, एक खुशियों को ओढ़कर दूसरा घरवालो को दे आये थे।


न झुकने दिया तिरंगे को, न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने, दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।

न झुकने दिया तिरंगे को, न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने, दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं।


रात होते ही आप नींद में खो जाते है, सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है।

रात होते ही आप नींद में खो जाते है, सूरज ढलते ही वो तैनात हो जाते है।


ए वीरों जोश ना ठंडा हो पाए, कदम मिलकर चल, माँ कसम मंजिल तेरे कदम चूमेगी आज नही तो कल।

ए वीरों जोश ना ठंडा हो पाए, कदम मिलकर चल, माँ कसम मंजिल तेरे कदम चूमेगी आज नही तो कल।


मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा बस मैं यही अरमान रखता हूं।

मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफ़न मेरा बस मैं यही अरमान रखता हूं।


जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।

जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं।


मेरे देश के वीरो को ललकार ने की कोशिश मत करो, ए दुश्मनों, वरना नाश नहीं सर्वनाश होगा।

मेरे देश के वीरो को ललकार ने की कोशिश मत करो, ए दुश्मनों, वरना नाश नहीं सर्वनाश होगा।


एक पल में जो आकर गुजर जाता है, ये वो हवा का झोंका नहीं, ये वो तूफान है जो, दुश्मन को मारे बिना सोता नहीं।

एक पल में जो आकर गुजर जाता है, ये वो हवा का झोंका नहीं, ये वो तूफान है जो, दुश्मन को मारे बिना सोता नहीं।


मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, होता नहीं गुलाम कोई लोग किये जाते हैं उन वीरों को शत शत नमन करो, मौत के साए में होते है और जिए जाते हैं।

मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं, होता नहीं गुलाम कोई लोग किये जाते हैं उन वीरों को शत शत नमन करो, मौत के साए में होते है और जिए जाते हैं।


आरजू बस यही है दम निकले तो तेरी बन्दगी में, जय हिंद का नारा हो, तिरंगा कफ़न हमारा हो।

आरजू बस यही है दम निकले तो तेरी बन्दगी में, जय हिंद का नारा हो, तिरंगा कफ़न हमारा हो।


हम वतन के सिपाही है, तन मन धन सब देश के नाम लिख जाएंगे, जान तो क्या रूह भी देश के नाम कर जाएंगे।

हम वतन के सिपाही है, तन मन धन सब देश के नाम लिख जाएंगे, जान तो क्या रूह भी देश के नाम कर जाएंगे।


जब भारत मां मुझे पुकारती है, तो इस कदर दीवाना हो जाता हूं, कि मौत भी पास आए तो गले लगा लेता हूं।

जब भारत मां मुझे पुकारती है, तो इस कदर दीवाना हो जाता हूं, कि मौत भी पास आए तो गले लगा लेता हूं।


कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम, हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे।

कर जज्बे को बुलंद जवान, तेरे पीछे खड़ी आवाम, हर दुश्मन को मार गिराएंगे, जो हमसे देश बँटवाएंगे।


सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।

सीने में जूनून और आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जायें, आवाज में इतनी धमक रखता हूँ।


एक दिया उनके भी नाम का रख लो पूजा की थाली में, जिनकी सासें थम गई हैं भारत माँ की रखवाली में।

एक दिया उनके भी नाम का रख लो पूजा की थाली में, जिनकी सासें थम गई हैं भारत माँ की रखवाली में।


वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है, मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे है, मरेगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं।


भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ, दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।

भारत के ऐ सपूतो हिम्मत दिखाए जाओ, दुनिया के दिल पे अपना सिक्का बिठाए जाओ।


वतन के जां-निसार हैं, वतन के काम आएंगे, हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।

वतन के जां-निसार हैं, वतन के काम आएंगे, हम इस ज़मीं को एक रोज़ आसमां बनाएंगे।


देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे, दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।

देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे, दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे, आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें।


आओ झुकर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है।

आओ झुकर सलाम करे उनको, जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है, खुसनसीब है वो खून जा देश के काम आता है।


मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है, इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है।

मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा, ये मुल्क मेरी जान है, इसकी रक्षा के लिए मेरा दिल और जान कुर्बान है।


खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

खून से खेलेंगे होली, अगर वतन मुश्किल में है, सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है।


लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी की मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ।

लड़ें वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून फ़ौलाद हुआ, मरते-मरते भी की मार गिराए, तभी तो देश आज़ाद हुआ।


मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है, देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।

मिटा दिया है वजूद उनका जो भी इनसे भिड़ा है, देश की रक्षा का संकल्प लिए जो जवान सरहद पर खड़ा है।


लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।

लिख रहा हूँ मैं अंजाम, जिसका कल आगाज आएगा, मेरे लहू का हर एक कतरा इंकलाब लाएगा।


दिल में जूनून, आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की जान निकल जाए, आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।

दिल में जूनून, आँखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की जान निकल जाए, आवाज में इतनी दमक रखता हूँ।


फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब, पूछ के नहीं की जाती।

फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब, पूछ के नहीं की जाती।


उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।

उन आँखों की दो बूंदों से सातों सागर हारे हैं, जब मेहँदी वाले हाथों ने मंगल-सूत्र उतारे हैं।


इस वतन के रखवाले हैं हम, शेर ए जिगर वाले हैं हम, मौत से हम नहीं डरते, मौत को बाँहों में पाले हैं हम।

इस वतन के रखवाले हैं हम, शेर ए जिगर वाले हैं हम, मौत से हम नहीं डरते, मौत को बाँहों में पाले हैं हम।


जो वतन पे मर मिटा बस वही महान है, देश का हर जवान देवता समान है।

जो वतन पे मर मिटा बस वही महान है, देश का हर जवान देवता समान है।


मैं बॉर्डर पर देश की हिफाजत करूँगा, ये देश मेरी जान है मेरा अभिमान हैं, इसकी रक्षा के लिए, मैं क्या मेरा हर जन्म कुर्बान हैं।

मैं बॉर्डर पर देश की हिफाजत करूँगा, ये देश मेरी जान है मेरा अभिमान हैं, इसकी रक्षा के लिए, मैं क्या मेरा हर जन्म कुर्बान हैं।


हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है..

हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है..


वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। #भारत माता की जय

वतन से बढ़कर कोई सनम नहीं होता और तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता। #भारत माता की जय


जब जब नाम हीरो का होगा तब तब ज़िक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा। #भारत माता की जय

जब जब नाम हीरो का होगा तब तब ज़िक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा। 


हमारे फौजी भाई क्या मिसाल रखते हैं ये छोटे से बटुए में पूरा परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं।#जय हिन्द

हमारे फौजी भाई क्या मिसाल रखते हैं ये छोटे से बटुए में पूरा परिवार और दिल में हिन्दुस्तान रखते हैं।#जय हिन्द


चीर फाड़ के बहा देते हैं खून दुश्मन के सीने का, वाह क्या स्वाद है फौजी बनकर ज़िन्दगी जीने का।

चीर फाड़ के बहा देते हैं खून दुश्मन के सीने का, वाह क्या स्वाद है फौजी बनकर ज़िन्दगी जीने का।


या तो दुश्मन की छाती पर तिरंगा लेहराऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।

या तो दुश्मन की छाती पर तिरंगा लेहराऊंगा या फिर तिरंगे में लिपट कर आऊंगा।


आज़ादी का जश्न हम आज भी इस लिए बनाते हैं क्योंकि आज भी कई बदन तिरंगे में लिपट कर आते हैं।

आज़ादी का जश्न हम आज भी इस लिए बनाते हैं क्योंकि आज भी कई बदन तिरंगे में लिपट कर आते हैं।


कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ।#जय हिन्द

कौन कहता है पहली नज़र में इश्क़ नहीं होता, वतन से हुआ था अब तक वफ़ा निभा रहा हूँ।#जय हिन्द


हम जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा नाकआउट से ही जीतते हैं क्योंकि जंग में उपविजेता नहीं होता।

हम जीत के लिए लड़ते हैं और हमेशा नाकआउट से ही जीतते हैं क्योंकि जंग में उपविजेता नहीं होता।


हमारे लिए लक्ष्य इतने गौरवशाली होते हैं कि असफल होना भी भाग्यशाली होता है। #भारत माता की जय

हमारे लिए लक्ष्य इतने गौरवशाली होते हैं कि असफल होना भी भाग्यशाली होता है। #भारत माता की जय


अगर अपना खून साबित करने से पहले मेरा मौत से सामना हुआ तो यकीनन में मौत को भी मार दूंगा।

अगर अपना खून साबित करने से पहले मेरा मौत से सामना हुआ तो यकीनन में मौत को भी मार दूंगा।


कोई आदमी अगर ये कह रहा है के वो मौत से नहीं डरता, तो या तो वो आदमी झूठ बोल रहा है या फिर वो आदमी गोरखा है।

कोई आदमी अगर ये कह रहा है के वो मौत से नहीं डरता, तो या तो वो आदमी झूठ बोल रहा है या फिर वो आदमी गोरखा है।


मैं न किसी दुर्घटना में मरूंगा और न किसी बिमारी से, मैं गर्व से मरूंगा

मैं न किसी दुर्घटना में मरूंगा और न किसी बिमारी से, मैं गर्व से मरूंगा


युद्ध के मैदान में शहीद योद्धा पर कभी शोक मत करो, युद्ध में जीवन का बलिदान करने वालों को स्वर्ग में सम्मानित किया जाता है।

युद्ध के मैदान में शहीद योद्धा पर कभी शोक मत करो, युद्ध में जीवन का बलिदान करने वालों को स्वर्ग में सम्मानित किया जाता है।


भगवान् हमारे दुश्मनों पर रहम करे क्योंकि हम नहीं करने वाले।

भगवान् हमारे दुश्मनों पर रहम करे क्योंकि हम नहीं करने वाले।


जो तुम्हारे लिए लाइफ टाइम एडवेंचर है वो हमारे लिए यहां रोज की रूटीन है। #जय हिन्द

जो तुम्हारे लिए लाइफ टाइम एडवेंचर है वो हमारे लिए यहां रोज की रूटीन है। #जय हिन्द


कई परिवर्तन हुए लेकिन एक बात पक्की है, वो है कार्य और कर्त्तव्य।

कई परिवर्तन हुए लेकिन एक बात पक्की है, वो है कार्य और कर्त्तव्य।


हमारे सभी फौजी भाइयों को सभी बाधाओं के खिलाफ देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।

हमारे सभी फौजी भाइयों को सभी बाधाओं के खिलाफ देश की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद।


हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी क्योंकि हम गांधी जी को भी मानते हैं और चंदरशेखर आज़ाद को भी।

हम हाथ मिलाना भी जानते हैं और हाथ उखाड़ना भी क्योंकि हम गांधी जी को भी मानते हैं और चंदरशेखर आज़ाद को भी।


अगर हमें इजाज़त मिले तो हमारा मतवालों का टोला ऐसा खेल दिखायेगा के दो दिन के अंदर इस्लामाबाद नज़र तक नहीं आएगा।

अगर हमें इजाज़त मिले तो हमारा मतवालों का टोला ऐसा खेल दिखायेगा के दो दिन के अंदर इस्लामाबाद नज़र तक नहीं आएगा।


ना ये दौलत के लिए जीता हैं और न ये शोहरत के लिए जीते हैं, ये वो फौजी हैं जो केवल तिरंगे की शान के लिए जीते हैं।

ना ये दौलत के लिए जीता हैं और न ये शोहरत के लिए जीते हैं, ये वो फौजी हैं जो केवल तिरंगे की शान के लिए जीते हैं।


हमारी शोहरत को तुम क्या पहचानोगे ग़ालिब, हम जब मस्जिद के पास से गुज़रते हैं तो मौलवी कहता है- राम राम साहब!

हमारी शोहरत को तुम क्या पहचानोगे ग़ालिब, हम जब मस्जिद के पास से गुज़रते हैं तो मौलवी कहता है- राम राम साहब!


शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं, करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं, करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।


मुझे दुःख है के मेरे पास एक ही जान है, इस देश पर न्योछावर करने के लिए।

मुझे दुःख है के मेरे पास एक ही जान है, इस देश पर न्योछावर करने के लिए।


हमें ढूंढ़ने के लिए आपको और बेहतर होना पड़ेगा हमें पकड़ने के लिए आपको और तेज़ होना पड़ेगा लेकिन हमें हराने के लिए…. शायद आप मज़ाक कर रहे हैं।

हमें ढूंढ़ने के लिए आपको और बेहतर होना पड़ेगा हमें पकड़ने के लिए आपको और तेज़ होना पड़ेगा लेकिन हमें हराने के लिए…. शायद आप मज़ाक कर रहे हैं।


हम संयोग से जीते हैं, हम पसंद से प्यार करते हैं, हम पेशे से मारते हैं।

हम संयोग से जीते हैं, हम पसंद से प्यार करते हैं, हम पेशे से मारते हैं।


दुश्मनों को माफ़ करना भगवान् का काम है, लेकिन दुश्मनों को भगवान् से मिलाना हमारा काम है।

दुश्मनों को माफ़ करना भगवान् का काम है, लेकिन दुश्मनों को भगवान् से मिलाना हमारा काम है।


पानी से नहाकर आप केवल अपने लिबास बदल सकते हो, लेकिन पसीने से नहाकर आप इतिहास बदल सकते हो।

पानी से नहाकर आप केवल अपने लिबास बदल सकते हो, लेकिन पसीने से नहाकर आप इतिहास बदल सकते हो।


जब कोई पापा से पूछता है के आपका बेटा क्या करता है तो वो बड़े गर्व से कहते हैं के आर्मी में है।

जब कोई पापा से पूछता है के आपका बेटा क्या करता है तो वो बड़े गर्व से कहते हैं के आर्मी में है।


हर कोई जानता है की भारतीय सेना साहस का दूसरा नाम है। #जय हिन्द

हर कोई जानता है की भारतीय सेना साहस का दूसरा नाम है। #जय हिन्द


भारतीय सेना का एक लंबा और शानदार इतिहास है, जो दुश्मनों पर जीत से भरा है।

भारतीय सेना का एक लंबा और शानदार इतिहास है, जो दुश्मनों पर जीत से भरा है।


यह मत पूछें कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है, ये सोचें कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं।

यह मत पूछें कि आपका देश आपके लिए क्या कर सकता है, ये सोचें कि आप अपने देश के लिए क्या कर सकते हैं।


फौजियों के लिए एक फोन कॉल, जो कुछ मिनट या सेकंड तक होती है, वह उनका दिन या पूरा सप्ताह बना सकती है।

फौजियों के लिए एक फोन कॉल, जो कुछ मिनट या सेकंड तक होती है, वह उनका दिन या पूरा सप्ताह बना सकती है।


हम शान्ति से अपने घर में हैं, क्योंकि हिंदुस्तानी फ़ौज सीमा की रक्षा के लिए तैनात है।

हम शान्ति से अपने घर में हैं, क्योंकि हिंदुस्तानी फ़ौज सीमा की रक्षा के लिए तैनात है।


सेना में कोई जातियां नहीं हैं। सभी भारतीय हैं।

सेना में कोई जातियां नहीं हैं। सभी भारतीय हैं।


हमारे कल के लिए फौजी अपना आजबलिदान करते हैं।

हमारे कल के लिए फौजी अपना आजबलिदान करते हैं।


जो हमारे लिए जीवन भर का रोमांच है वो हमारे जवानो के लिए एक दैनिक दिनचर्या है।

जो हमारे लिए जीवन भर का रोमांच है वो हमारे जवानो के लिए एक दैनिक दिनचर्या है।


हमारा तिरंगा हवा से नहीं, उन शहीदों की आखरी सांस से लहराता है जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करदी।

हमारा तिरंगा हवा से नहीं, उन शहीदों की आखरी सांस से लहराता है जिन्होंने भारत माता की रक्षा के लिए अपनी जान न्योछावर करदी।


दुश्मनों को माफ़ करना भगवान का कर्तव्य है लेकिन उन दुश्मनों को भगवान् तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। – इंडियन आर्मी

दुश्मनों को माफ़ करना भगवान का कर्तव्य है लेकिन उन दुश्मनों को भगवान् तक पहुँचाना हमारा कर्तव्य है। – इंडियन आर्मी


ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। भारत माता की जय

ये नया हिंदुस्तान है, घर में घुसेगा भी और मारेगा भी। भारत माता की जय


फौजी अपने देश की रक्षा करता है, इसलिए नहीं कि वो उसका फ़र्ज़ है बल्कि इस लिए कि वो भारत माता से प्यार करता है।

फौजी अपने देश की रक्षा करता है, इसलिए नहीं कि वो उसका फ़र्ज़ है बल्कि इस लिए कि वो भारत माता से प्यार करता है।


एक फौजी बनने के लिए चाहिए होता है साहस, समर्पण, अनुशासन, वीरता और देश से प्यार

एक फौजी बनने के लिए चाहिए होता है साहस, समर्पण, अनुशासन, वीरता और देश से प्यार


देश के लिए लड़ना कोई नौकरी नहीं बल्कि एक जूनून है।

देश के लिए लड़ना कोई नौकरी नहीं बल्कि एक जूनून है।


हमारे देश का झंडा हवा से नहीं बल्कि उन फौजियों की आखरी सांस से लहराता है जो देश के लिए शहीद हुए हैं।

हमारे देश का झंडा हवा से नहीं बल्कि उन फौजियों की आखरी सांस से लहराता है जो देश के लिए शहीद हुए हैं।


जब कोई कहता है कि वो मौत से नहीं डरता तो या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर वो एक फौजी है।

जब कोई कहता है कि वो मौत से नहीं डरता तो या तो वो झूठ बोल रहा है या फिर वो एक फौजी है।


ऐ जिंदगी जब तुझे समझ लिया तो मौत क्या चीज है..तू ही बता ऐ वतन तुझसे बड़ी भी कोई चीज है।

ऐ जिंदगी जब तुझे समझ लिया तो मौत क्या चीज है..तू ही बता ऐ वतन तुझसे बड़ी भी कोई चीज है।


फौजी बनने के लिए चाहे ट्रेनिंग लेनी पड़ती है लेकिन देशभक्त बनने के लिए देश प्रेम ही काफी होता है।

फौजी बनने के लिए चाहे ट्रेनिंग लेनी पड़ती है लेकिन देशभक्त बनने के लिए देश प्रेम ही काफी होता है।


सरहद पर लड़ने वाले फौजी को चाहे कुछ और पता हो या न हो पर ये पता होता है की हिन्दस्तान की धरती उसकी माँ है।

सरहद पर लड़ने वाले फौजी को चाहे कुछ और पता हो या न हो पर ये पता होता है की हिन्दस्तान की धरती उसकी माँ है।


जो भी देश की तरक्की के लिए काम कर रहा है वो एक फौजी है और जो देख के टुकड़े करना चाहता है वो एक देशद्रोही है।

जो भी देश की तरक्की के लिए काम कर रहा है वो एक फौजी है और जो देख के टुकड़े करना चाहता है वो एक देशद्रोही है।


देश की महक हर फौजी की वर्दी से आती है, उसकी हर धड़कन जय हिन्द के गाने गाती है।

देश की महक हर फौजी की वर्दी से आती है, उसकी हर धड़कन जय हिन्द के गाने गाती है।


भारत के फौजी देश के लिए अपना लहू बहते हैं और भारत माँ के चरणों में अपना शीश नवाते हैं।

भारत के फौजी देश के लिए अपना लहू बहते हैं और भारत माँ के चरणों में अपना शीश नवाते हैं।


आसान नहीं फौजी कहलाना दोस्त.. वो या तिरंगे फेहरा कर आते हैं या तिरंगे में लिपट कर आते हैं.. पर आते जरूर हैं।

आसान नहीं फौजी कहलाना दोस्त.. वो या तिरंगे फेहरा कर आते हैं या तिरंगे में लिपट कर आते हैं.. पर आते जरूर हैं।


जब जब कोई हमारे घर में घुसने की कोशिश करेगा तब तब हमारी इंडियन आर्मी उनको उनके घर में घुसकर मारेगी।

जब जब कोई हमारे घर में घुसने की कोशिश करेगा तब तब हमारी इंडियन आर्मी उनको उनके घर में घुसकर मारेगी।


हमारे फौजी वो खेल खेलते हैं जिसमें कोई दूसरे स्थान पर नहीं आता.. जान लगानी पड़ती है।

हमारे फौजी वो खेल खेलते हैं जिसमें कोई दूसरे स्थान पर नहीं आता.. जान लगानी पड़ती है।


गर्व है मुझे देश की वीर सेना पर.. खुद सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं और हमें बेख़ौफ़ सुलाते हैं..

गर्व है मुझे देश की वीर सेना पर.. खुद सीमाओं पर कष्ट उठाते हैं और हमें बेख़ौफ़ सुलाते हैं..


भगवान हमारे दुश्मनों पर दया करे.. क्योंकि हमारी Indian Army तो नहीं करने वाली।

भगवान हमारे दुश्मनों पर दया करे.. क्योंकि हमारी Indian Army तो नहीं करने वाली।


हमारी भारतीय सेना 24 घंटे सेवा में तैनात हैं.. आतंकवादियों को जन्नत पहुँचाने के लिए।

हमारी भारतीय सेना 24 घंटे सेवा में तैनात हैं.. आतंकवादियों को जन्नत पहुँचाने के लिए।


एक वीर सैनिक को हमेशा ये अफ़सोस रहता है कि भारत माता पर न्योछावर करने के लिए उसके पास केवल एक ही जान है।

एक वीर सैनिक को हमेशा ये अफ़सोस रहता है कि भारत माता पर न्योछावर करने के लिए उसके पास केवल एक ही जान है।


न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !

न झुकने दिया तिरंगे को न युद्ध कभी ये हारे हैं, भारत माता तेरे वीरों ने दुश्मन चुन चुन कर मारे हैं !


जब जब नाम हीरो का होगा तब तब, जिक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा !

जब जब नाम हीरो का होगा तब तब, जिक्र हिन्दुस्तान के वीरों का होगा !


वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं !

वतन की मोहब्बत में खुद को तपाये बैठे हैं, मरेंगे वतन के लिए शर्त मौत से लगाये बैठे हैं !


मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा !!

मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा, लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा !!


शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं, करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।

शेरो के बेटे शेर ही जाने जाते हैं, करोड़ों में फौजी अलग ही पहचाने जाते हैं।


हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है, क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है !

हमारी दिवाली में इस लिए जगमगाहट होती है, क्योंकि सरहद पर कोई हमारे लिए अँधेरे में खड़ा है !


बाजी लगा देंगे अपनी जान की, जब बात चलेगी हिंदुस्तान की !

बाजी लगा देंगे अपनी जान की, जब बात चलेगी हिंदुस्तान की !


चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !

चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का, यही तो मजा है फौजी होकर जीने का !


सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, हम बुलबुले है इसकी ये गुलिस्ताँ हमारा !

सारे जहाँ से अच्छा हिन्दुस्तान हमारा, हम बुलबुले है इसकी ये गुलिस्ताँ हमारा !


जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं !

जहाँ हम और तुम हिन्दू-मुसलमान के फर्क में लड़ रहे हैं, कुछ लोग हम दोनों के खातिर सरहद की बर्फ में मर रहे हैं !


आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात, हमारा काम है !!

आतंकवादियों को माफ करना ईश्वर का काम है, लेकिन उनकी ईश्वर से मुलाकात, हमारा काम है !!


वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन, उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन !

वीर शहीद जो ओढ़ कर आये है कफन, उनको देश और देशवासियों का शत-शत नमन !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *