तुम्हारे मुस्कुराने पे अपना हर दर्द भूल जाता हूँ, मिले जो आंसू मुझे जमाने से मैं उसे पी जाता हूँ, पता नहीं क्या बात हैं तेरे इस चेहरे में, इसे देखता हु तो मैं अपना चेहरा ही भूल जाता हूँ।
अंदाज-ऐ-प्यार तुम्हारी एक अदा है, दूर हो हमसे ये तुम्हारी खता है, दिल में आज भी तेरी तस्वीर है, जिस के नीचे ‘आई लव यू’ लिखा है।
मेरी धड़कन का धड़कना भी तुम्हारे लिए आम है, पर कैसे कहु मेरी ज़ुबा पे हर वक़्त तुम्हारा ही नाम है।
ये मौसम है प्यार का थोड़ा प्यार तो कर लो, करते हो मोहब्बत अगर तो बाहों में तो भर लो, चलो मेरे संग सपनो की दुनिया में घूम लो, रोज़ हम तुम्हे चूमा करते हैं आज तुम हमे चूम लो।
जब से तुम्हारा प्यार हमने पाया है, तुम्हारे हर ख्वाहिशो को पूरा करके दिखाया है, याद करोगे तुम भी हमे, कि कोई तुम्हे अपने दिल में बसाया है।
नज़रे जब मिली तो फसाना हो गया, एक पल में ही दिल तेरा दीवाना हो गया, जब से तुम आए हो मेरी ज़िन्दगी में, मेरे प्यार करने का अंदाज शायराना हो गया।
ये दिल भी किस्से मोहब्बत कर रहा है, जिसके हो नहीं सकते उसी के लिए धड़क रहा है, कहते है सच्ची मोहब्बत नहीं मिलती, लेकिन दिल उसे पाने के लिए किस्मत से लड़ रहा है।
काश एक ख्वाहिश पूरी हो जाती, मेरे नाराज होने पे वो मुझे मनाती, हमारा प्यार इतना गेहरा होता, बिना बताये वो दिल की बात समझ जाती।
हमे उनके हुस्न का नजारा मिल गया, इस दिल को धड़कने का इशारा मिल गया, अब किसी और की जरुरत नहीं हमे, जब से उनके प्यार का हमे सहारा मिल गया।
कभी तुम्हारे दिल की धड़कन तो कभी साँस बन जाऊ, तुम्हे इस कदर चाहु की तुम्हारी पहचान बन जाऊ, अगर कभी तुमसे दूर जो चले गए हम, जाने से पहले तुम्हारे जीने का अरमान बन जाऊ।
जब से मिले हो मेरा खुदा मुझसे नाराज हो गया, अब मेरे कुछ नहीं मांगने से वो परेशान हो गया, खुदा ने पूछा क्या तुम्हारी ख्वाहिशे पूरी हो गई, अब क्या कहे उनका प्यार ही आखिरी ख्वाहिश हो गया।
बातो को अल्फाज भी कहा जाता है, किसी की ख़ामोशी को प्यार भी कहा जाता है, जरुरी नहीं की हर पल हम साथ हो, कभी दूर रहकर भी प्यार किया जाता है।
हम आपकी हर गलतियों से प्यार करेंगे, आपकी हर ख्वाहिशो को हम पूरा करेंगे, बस एक बार केह दो की आप मेरी हो, हम पूरी ज़िन्दगी आपके साथ करेंगे।
तू में और ज़िन्दगी मतलब ख्वाब और वहम
ये बुरे दिन कितने अच्छे होते है देखा देते है अपने कैसे होते है
मुझे नहीं है किसी महंगे तोहफे का इंतजार बस मेरे जन्मदिन पर पहली बधाई तुम देना।
बिना गलती के जो थप्पड़ पड़ता है हाँ मेरी जिंदगी का वही सबक हो तुम
हम उसे जीत भी जाते तो क्या जीतते, वो हर किसी पर दिल हार बैठा था।
सब कुछ पा लिया तुमसे इश्क़ करके , बस कुछ रहा गया तो वो हो तुम।
काश कोई करता इश्क़ हमसे भी , हम भी हद से गुजरते उसके लिए।
खामोशिया ही बेहतर है बातो से लोग रूठते बहुत है
हम अक्सर छूट जाते है उनसे जिनके हाथ हमने बड़ी मजबूती से थमा होता है
अफसोस पूरी ज़िन्दगी रहेगा यार , एक ही ज़िन्दगी मिली थी उसमे भी तुम न मिले
मोहब्बत आज भी तुमसे ही है मगर जता कर बता कर या दिखा कर नहीं
बात करू तो बहस, चुप रहू तो घमंड आज कल हमारी ज़िन्दगी कुछ ऐसी चल रही है
कुछ दिन और सही मगर जब मिलेंगे तो मुलाकात यादगार होगी
तुम क्या जानो हाल हमारा एक तो बात बंद ऊपर से ख्याल तुम्हारा
उजालो में हाथ थाम कर रखा था अच्छा हुआ अँधेरे ने परख करा दी अपनों की
बुराई अच्छाई में तौला जायेगा तुम्हे , तब खुद कि नजरो में खुद को गिरने मत देना
झुर्रियां खत्म करेगी खूबसूरती तब तुम आँखों में इश्क़ ढूंढ लेना
तुम ही जरूरी हो , अगर तुम समझो तो
अगर तू थाम ले ये हाथ तो जीना भी तेरे साथ और मरना भी तेरे साथ
सब कुछ ठीक चल रहा था अचानक उसे हम बुरे लगने लगे
ये बात दावे के साथ कह सकता हूँ उम्र भर उसे मेरा इश्क़ याद रहेगा
घुटन महसूस होती है, रिश्ते में रहते भी हो.. कमाल के हो तुम रोते हो या रोज मरते हो ?
जिंदगी समझ नहीं आई तो “मेले” में “अकेला” और समझ आ गई तो “अकेले” में “मेला”
काश वो आये और गले लगा कर कहे पागल मुझसे भी नहीं रहा जाता तेरे बिना
दुरी हुई तो उनसे करीब और हम हुए ये कैसे फ़ासले थे जो बढ़ने से कम हुए।
दर्द से भरा है तू ? एक दिन सब ठीक होगा रुलाने वाला तेरा भी हैं तेरे सारे घाव भर देगा
क्या तुमसे शिकायत करू जिंदगी तेरा हे सब कुछ जो चाहे वो छीन ले
एक बार प्यार साथ ना हो तो चलेगा एक नौटंकी यार जरुरी हे जिंदगी में
वो मिल जाये तो इस चाहत को समेटे रखना नजर न लग जाये दुनिया से बचा के रखना।
जितने कम लोग , उतना ज़्यादा सुकून
खुद पर दया करना बंद किया हे जबसे अब अकेले नसीब से लड़ लेता हु।
ये बुरे दिन कितने अच्छे होते है सीखा देते है अपने कैसे होते है
सारी शिकायते खत्म हो गयी ? कह क्यों नहीं देते रिश्ता मर गया
जो उम्र भर न मिले , उसे उम्र भर चाहना भी इश्क़ है।
बहोत हुआ लोगो का आना जाना , अब कोई ठहराव बनकर रह जाये जिंदगी में
नादान बनकर जिया हूँ जबसे जिंदगी भी मुस्करा देती है
तू जितना चाहे तमाशा बना मुझे मुस्कुराना आता हे जिंदगी
आसानी से बिक जाता है हर कोई यहां तुम लड़ रहे हो हादसों से ये बड़ी बात हैं।
भाग रहे हो सब के पीछे -पीछे खुद के पास दिल है भूल बैठे क्या ?
प्यार और दोस्ती में जगह मिली नहीं फिर अकेले खुश रहना सिख गए
क्या रोना उसके लिए , वो तन्हा रहा तो ही तुम्हे याद करता है ना…
स्टेट बैंक की मैनेजर सी हो तुम परेशान खाता धारक सा हूँ मैं।
चाह कर भी बयां नहीं हो सकती वो मोहब्बत जो एक तरफ़ा हो
मजा आजाये जीने में अगर तुम धड़को सीने में
हर किसी के पास अपने अपने मायने है , खुद को छोड़ सिर्फ दुसरो के लिए आईने है
मरने के बाद क्या होता है..? जो जिंदा हैं वो बता रहे थे…
जीवन में कभी भी अपने रहस्य किसी अन्य व्यक्ति को नहीं बताने चाहिए , क्योंकि वे आपके लिए भारी मुसीबात बन सकती है
जिन्दगी जिन्हें ख़ुशी नहीं देती , उन्हें तजुर्बे बहुत देती है !
ज़िन्दगी में कितनी ही परेशानियां हो कितने ही दुःख हो जान तुझे देखते हैं तो मेरे चेहरे पर मुस्कान आ जाती है
जो पसंद है वो करते राहों हार और जीत दोनों जिन्दगी के पहलु है .
जीवन जितना सादा रहेगा, तनाव उतना ही आधा रहेगा.
जन्म कब लेना है और मरना कब है , ये हम तय नहीं कर सकते , पर कैसे जीना है वो हम तय कर सकते है
उजाले की कदर उन्ही को होती है , जिन्होंने जिन्दगी में कभी अँधेरा देखा हो
ज़िन्दगी को हमेशा मुस्कुरा के गुजारो क्योंकि आप ये नही जानते कि ये कितनी बाकी है
जीवन में महत्वपूर्ण यह नहीं है कि आपकी उम्र क्या है , बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि सोच किस उम्र की रखते हो…..
खुश रहना है तो जिंदगी के फैसले अपनी परिस्थिति देखकर ले दुनिया को देखकर जो फैसले लेते है वो दुःखी ही रहते हैं
जीवन में छोटे, बड़े सब को महत्त्व दो क्योंकि जहाँ सुई का काम है, वहाँ तलवार काम नहीं करती
जीवन मे धोखा खाना भी बहुत जरूरी है क्योंकि चलना माँ-बाप सिखा देते है लेकिन संभलना खुद ही सीखना पड़ता है
जीवन मे कभी भी उसे प्राथमिकता मत दो जो तुम्हे केवल एक विकल्प समझता हो
जिंदगी बहुत छोटी है इसलिए किसी इंसान का पीछा करने से कई गुना बेहतर है अपने सपनो को पूरा करना
जिन्दगी के हाथ नहीं होते , लेकिन कभी कभी वो ऐसा थप्पड़ मारती है , जो पूरी उम्र याद रहता है
जिन्दगी की किताब में धेर्य का कवर होना बहुत जरुरी है, क्योंकि वाही हर पन्ने को बंधकर रखता है
इंसान की सोच अगर तंग हो जाती हैं, तो ये खूबसूरत जिन्दगी भी एक जंग हो जाती हैं।
ज्यादा नादान इंसान ही जिंदगी का मज़ा ले सकता है, वरना ज्यादा होशियार इंसान तो अपनी जिंदगी में ही उलझा रहता है।
मत सोच जिंदगी के बारे में जिसने जिंदगी दी है, उसने भी तो कुछ सोचा होगा।।
जीवन में बुराई अवश्य हो सकती हैं, मगर जीवन बुरा कदापि नहीं हो सकता।
वक्त सबको मिलता है जिंदगी बदलने के लिए, पर जिंदगी दोबारा नहीं मिलती वक्त को बदलने के लिए।
जिन्दगी जब देती है तो एहसान नहीं करती, और जब लेती है तो लिहाज नहीं करती।
जीवन वो फूल हैं, जिसमें काँटे तो बहुत हैं मगर सौन्दर्य की भी कोई कमी नहीं।
किरण चाहे सूर्य की हो या फिर आशा की जीवन के सभी अंधकार मिटा देती हैं।
जिंदगी में जीतने के लिए जिद होनी चाहिए हारने के लिए तो एक डर ही काफी है..!!
ज़िंदगी एक खेल है यदि आप इसे खिलाड़ी की तरह खेलते हो तो जीत सकते हो।
“रास्ते कहाँ खत्म होते हैं, जिंदगी के सफर में; मंज़िलें तो वही हैं, जहाँ ख्वाहिशें थम जाएँ…!! “
जिन्दगी की हर सुबह कुछ शर्त लेकर आती हैं, और जिंदगी की हर शाम कुछ तजुर्बा देकर जाती हैं।
जिंदगी में एक ऐसा इंसान जरूर होना चाहिए जो हाल पूछे तो उसे सच बताया जा सके!
जिंदगी उसके साथ बिताओ, जिसके साथ बेखौफ होकर, एक छोटे बच्चे की तरह हंस सको।
जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहिए दूसरों के कहने पार तो शेर भी सरकस में नाचते है..!!
‘जिन्दगी’ का कोई रिमोट नहीं होता उठो जागो और खुद बदलो !
ज़िंदगी तो बेवफा है एक दिन ठुकराएगी मौत एक सच्ची महबूबा है एक दिन ज़रूर आएगी
किसी को अपनी पसंद बनाना, कोई बड़ी बात नहीं. पर किसी की पसंद बन जाना बहुत बड़ी बात है !
पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर, जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है.
बहुत खूबसूरत होती है, एक तरफ़ा “मोहब्बत” न शिकायत होती है, न कोई बेवफाई !
सपने वो नही जो नींद मे आए, सपने वो हे जिसे पूरे किए बिना नींद ना आए.
भुला दिया है सब अपनो ने इस तरह से, जैसे की हम इस जहाँ में रहते ही नहीं।
प्यार में मिलते है दर्द हज़ार, उसके चक्कर में न पड़ना मेरे यार
मेरी गजल को तलाश थी किसी वारिस की, कल रात दिल ने तेरे नाम की सिफारिश की।
अक्सर जिसकी हँसी खुबसूरत होती है, उसके जख्म भी काफी गहरे होते है।
मोहब्बत खो गयी मेरी उलझनो के दलदल में, मगर इन पागल आँखो को आज भी तेरी तलाश रहती है।
लोग अकसर मुझे कहते हैं बदल गए हो तुम, मैं मुस्कुरा के कहता हूँ, टूटे हुए फुलों के रंग बदल हीं जाते हैं।
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.