College life is a transformative period in a young adult’s journey. It’s a time marked by newfound independence, academic challenges, and personal growth. One of the most significant aspects of college life is the opportunity to pursue one’s passions and interests through a diverse range of courses and extracurricular activities. It’s a time when students forge lifelong friendships, learn to navigate a multitude of responsibilities, and gain a deeper understanding of themselves and the world around them. College campuses are hubs of cultural diversity and intellectual stimulation, fostering an environment where critical thinking and creativity thrive. However, college life is not without its challenges, as students often face the pressures of academic rigor, financial constraints, and the need to balance social life with studies. Yet, these challenges contribute to personal development and resilience. Overall, college life is a unique and invaluable experience that lays the foundation for future success and personal fulfillment. College life encompasses a rich tapestry of experiences beyond academics. It’s a time when students explore their interests through clubs, sports, and volunteer opportunities, fostering a sense of belonging and personal growth. The dormitories or shared apartments become not just living spaces but communities where students form lasting bonds and create lifelong memories. Late-night study sessions, impromptu pizza parties, and weekend adventures are all part of the colorful mosaic of college life. Moreover, college offers exposure to a wide array of perspectives, ideas, and cultures, enriching one’s worldview and fostering tolerance and empathy. The classroom discussions and debates become forums for intellectual growth, encouraging students to think critically and challenge preconceived notions. Financial independence and responsibility are also integral aspects of college life. Many students juggle part-time jobs or internships to cover expenses, which instills valuable time-management and financial skills. Additionally, the experience of managing one’s own budget teaches fiscal responsibility and independence. College life also encourages personal development through self-discovery and exploration. Students often discover their passions and talents, leading to a clearer sense of career goals and aspirations. It’s a time when individuals learn to advocate for themselves, make decisions independently, and adapt to an ever-changing environment. In conclusion, college life is a multifaceted journey that encompasses academics, social experiences, personal growth, and the development of lifelong skills. It’s a pivotal chapter in one’s life, shaping not only their career path but also their character and worldview, preparing them for the challenges and opportunities that lie ahead.
कॉलेज की ”शरारतें” अक्सर याद आती हैं,और दिल को “खुशियों” से भर जाती हैं.
College की पढ़ाई पूरी होने के से बाद_मालूम चला, अंत मे सिर्फकुछ ही दोस्त बचते है बाकी “सबसे” बस जाने-अनजाने रह जाते है गोता_लगा आया हु तुम्हारी यादो के समंदर में आज फिर में ”कॉलेज” का चक्रर लगा आया हु।
कितने भी ”कमीने” हो कॉलेज के दोस्त लेकिन कॉलेज “ख़त्म” होने के बाद उनकी यादे_बहोत आती हे।
अक्सर ”याद” आता हैकॉलेज का जमाना,दिल में इश्क़ औरमन पढ़ाई में लगाना।
तुम्हारी यादों के समंदर मेंगोता ‘लगा’ आया हूँ,आज फिर मैं कॉलेज काचक्कर_लगा आया हूँ।
जाता हूँ अभी भीकॉलेज की उन ‘गलियों’ में,हर खिड़की में आज भीतू नज़र_आती है।
कॉलेज में ”टीचर” का प्यार याद आता हे वो वक्त और बहोत सारे_कमीने यार याद है “कॉलेज” की उन किताबों में जो तुमने ”चुपके” से गुलाब रख दिए थे आज भी उन पन्नो तुम्हारी खुशबु आती है
कौन सा ”बहाना” बनाऊ तुझसे मिलने के लिएकमबख्त कालेज भी बंद कर दिए सरकार ने
कॉलेज मे मस्ती थी हमारी ही सबसे हस्ती थी Madam की नजर में थी क्योंकि हमारा_दिल बहुत दीवाना था
वो ”कॉलेज” के दिन मैकभी भुला ना पाऊँगा,वो मस्ती दोस्तो कीदोस्ती रूला देती है।
आज भी जब_कॉलेज केदोस्त मिल जाते हैं,तो दिल में जवानी केफूल खिल_जाते हैं।
अब उम्र ”बढ़” गई है परदिल आज भी पुरानीयादों के पन्नो मकॉलेज के दिन ही ढूँढता है।
एक बेंच पर_तीन की जगह पाँच बैठा करते हैजब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है।
जिसे ”देख” मेरा दिल धडकामेरी जान_तडपती हैंकोई जन्नत की वो हुर नहींमेरे college की एक लड़की हैं।
चारों और “पढाई” का साया हैसारे ‘पेपरों’ में जीरो आया हैहम तो यूँ ही_चल देते हैबिना मुँह धोये एग्जाम देनेदोस्त कहते है यार_रात भर पढ़ के आया है।
पढना लिखना छोड़ दो दोस्तोंनक़ल पर करो “विशवास” PUBG खेलो और सो जाओ उपर वाला करेगा सबको पास
हर युग में ऐसा होता है”हर स्टूडेंट ”इश्क” में खोता है”पढ़ाई रह जाती है सिर्फ दिखावे की”और फिर हाल-ए-दिल”मार्कशीट पर बयाँ होता है।
रातों को ”चलती” रहती है मोबाईल पर उँगलियाँ,सीने पर किताब रखकर सोए ज़माना गुज़र गया……
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना,दिल में “इश्क” और मन पढ़ाई में लगाना।
स्कूल_टाइम की वो पैटीज,कॉलेज ”टाइम” के वो समोसे,कही और भी_मिलता है क्या।
अब ‘छोड़’ दिया है इश्क़ का स्कूल हमने भी,हमसे अब “मोहब्बत” की फ़ीस अदा नहीं होती.याद_आते है वो स्कूल के दिन,ना जाते थे स्कूल दोस्तों के बिन.
कॉलेज में ”स्कूल” की याद आई,जवानी में बचपन की याद आई,काँटों को चुना तो फूल की याद आई,ज़िन्दगी को ”क़रीब” से देखा तो दोस्तों की याद आई.
दिल “दुखाना” हमारी आदत नहीं दिल हम किसी का कभी_तोड़ते नहीं।बड़े आसानी से कर लेते हैं हम हर किसी पे भरोसा,क्योकि धोखा देना हमें #स्कूल में सिखाया नहीं।
वो जो ”रस्ते” जाते है स्कूल की तरफआज हम उन रास्तो से जुदा हो गएपर जब भी गुजरते है स्कूल के पास सेलगता है जैसे कुछ दिन ही हुए है छोड़े हुए।
खबर न “होती” कुछ सुबह कीना कोई शाम का ठिकाना थाथक हार के आना_स्कूल से फिर भी खेलने तो जरुर जाना था
वो “कॉलेज” के दिन-कुछ बातें भूली हुईकुछ पल_बीते हुएहर गलती का एक बहानाऔर फिर सबकी नज़रों में आना
आज भी ”याद” आता है कॉलेज का पहला प्यार,उसकी अदा, मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार,वो इन सब बातों से थी “बिलकुल” अन्जान,इजहार नहीं किया, कि ‘शायद’ वो कर दे इनकार.
ताउम्र_बस एक यही सबक याद रखिये,Exam में अपनी नियत साफ़ रखिये.
वो नए ”हॉस्टल” में दिन बितानावो lecture सुनते सुनते #दोस्तों का सो जानावो ‘दोस्तों’ का नए नए नामो से चिढ़नाबहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना
याद_आते है वो स्याही से रंगें हाथ,क्या दिन थे वो जब करते थे लंच_दोस्तों के साथ.
इतना सुकून कही नहीं मिलता हैं,जितना ”एग्जाम” में लम्बे उत्तर लिखने के बाद मिलता है.
भुलाये नहीं जाते वो पलजब मैं अपने ”दोस्तों” के साथस्कूल बंक कर जाता थाऔर #किसी को पता नहीं चल पाता था
खामोशियों में धीमी सी आवाज़ है,तन्हाईयों में भी एक_गहरा राज़ है,मिलते नही हैं सबको अच्छे दोस्त यहाँ,आप जो मिले हो हमें खुद पर नाज़ है।
आज इतनी जिम्मेदारिया हैंकी हर रोज सोचता हूँमैं बड़ा_क्यों हुआमेरा बचपन मुझे कोई लौटा दोमेरी खुशिया मुझे कोई लौटा दो।
हम उनके ”ख्याल” को कभी मिटा नही सकते,हम कभी उनकी दोस्ती को भुला नही सकते,आज भी याद आती है वो प्यारी प्यारी मस्ती,इसलिये हम अपने “दोस्तों” को आज़मा नही सकते.
दोस्ती एक रिश्ता है जो निभाए वो फरिश्ता है,दोस्ती सच्ची प्रीत है “जुदाई” जिसकी रीत है,जुदा होके भी ना भूले यही दोस्ती की जीत है.
क्लास में ”मस्ती” थीहमारी भी कुछ हस्ती थीटीचर का सहारा थादिल यह आवारा था।
आज भी जब “कॉलेज” के दोस्त मिल जाते हैं,तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं.
दोस्ती एक_नशा है,जिसमे हम मदहोश हो जाया करते है,उस मस्ती की पाठशाला में,मस्त हम हो_जाया करते हैं.
मेरे लाइफ के ”पन्ने” पलट कर देख मेरे दोस्त,सबसे मजेदार वो स्कूल और कॉलेज के पल मिलेगें।
मैंने नहीं_लिखा तुम्हारा नामकिसी पेड़ में “गोद” करन ही किसी धरोहर की दीवार परन कॉलेज की किसी मेज पर,वो तो मिट ही जाते वक़्त के साथ ।
पर ‘तुमने’ जो लिखा था,मेरे सीने में अपनी अंगुली के पोर से,वो वक़्त के साथ और गहरे हो गये ।हो सके तो एक_बार आ जानाऔर इन्हें मिटा जाना।
वो कॉलेज के दिन कभी ना भुला पाएंगेवो मस्ती, दोस्तों की “दोस्ती” रूलादेती है।
पढना मुस्किल नहीं हैबल्कि पढ़ते_वक़्त जो नींद आती हैउसे कण्ट्रोल करना ”मुश्किल” है।
हर ”बार” एक काम करता था कॉलेज आकर रस्ते में सबसे पहले आके तेरा इंतजार करता था।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,पर दोस्ती के मामले में ”सच्चे” हैं,हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
समंदर ”जितना” सिलेबस है,नदी जितना पढ़ पाते हैं,बाल्टी जितना याद रख पाते हैं,गिलास_जितना लिख पाते हैं,और चुल्लू भर नंबर आते हैं.
ज़िन्दगी आपकी_फूलों की तरह मुस्कुराए,गम की हवा ”आपको” छू भी ना पाय,यूँ तो लाख आय मौसम पतझड़ के,आपकी खुशी का एक फूल भी ना मुरझाये.
ज़िन्दगी में ”सारे” गम भुला कर जीना सीखो,ज़िन्दगी में मुस्कुरा कर जीना सीखो,मिलकर तो सभी दोस्त खुश होते है,पर दोस्तों को बिना_मिले ही याद के जीना सीखो.
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना,दिल में इश्क और मन ”पढ़ाई” में लगाना.
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं और दिल को खुशियों से भर जाती हैं
हमेशा याद आते है कॉलेज वो के दिन जब नहीं जाते थे कॉलेज दोस्तों के बिन।
आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम, एक वो भी दौर था जब साथ-साथ कॉलेज जाते थे हम।
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी यादों के पन्नो मे कोलेज के दिन ही ढूँढता है।
एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है
कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं
आज भी जब कॉलेज के दोस्त मिल जाते हैं, तो दिल में जवानी के फूल खिल जाते हैं।
स्कूल मे पढ़ा क्या था सही से याद नही पर कॉलेज का हर एक दिन अच्छे से याद है।
वो कॉलेज के दिन कुछ बातें भूली हुई कुछ पल बीते हुए हर गलती का एक बहाना और फिर सबकी नज़रों में आना।
दिल जब भी उदास होता हैं, कॉलेज के दिन याद कर लेता हूं ऐसे जिगरी यार अब कहां मिलेंगे, बस यही सोच कर आंखे नम कर लेता हूं।
आ जाती है अक्सर याद कॉलेज के दिनों की तो खुल के हंस लेते है शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का कभी तो हम खुद को ही खो बैठते है।
वो नए हॉस्टल में दिन बिताना वो लेक्चर सुनते सुनते दोस्तों का सो जाना वो दोस्तों का नए नए नामो से चिढ़ना बहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना।
कॉलेज के खूबसूरत दिन हमें पूरी जिन्दगी याद आते हैं, जब हम उन पलों को याद करते हैं दिल खुशियों से भर जाता हैं।
कॉलेज में स्कूल की याद आई, जवानी में बचपन की याद आई, काँटों को चुना तो फूल की याद आई, ज़िन्दगी को क़रीब से देखा तो दोस्तों की याद आई
आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर तो बीते कॉलेजके वो दिन याद आ गए दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरे पल कॉलेज के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए
अक्सर याद आता है कॉलेज का जमाना, दिल में इश्क़ और मन पढ़ाई में लगाना।
कॉलेज आकर एक काम हर बार करता था, रास्ते में सबसे पहले तेरा इंतज़ार करता था।
आज भी याद आता है कॉलेज का पहला प्यार, उसकी अदा मुस्कान का मैं छुप कर करता दीदार, वो इन सब बातों से थी बिलकुल अन्जान, इजहार नहीं किया, कि शायद वो कर दे इनकार
जब हम पढ़ते थे तब College Life का सबसे बड़ा झूठ गुरु जी Home Work तो कर लिया हूँ, लेकिन Copy घर रह गयी
College की पढ़ाई पूरी होने के से बाद मालूम चला, अंत मे सिर्फ कुछ ही दोस्त बचते है बाकी सबसे बस जाने-अनजाने रह जाते है
तुम कितना भी पार्टी Music कर लो, मज़ा तब ही आता है तब Class मे Teacher ना रहे फिर शोर करते है तब ही मिलती है असली ख़ुशी..!!
इस जमाने में बच्चे Madam के भी WhatsApp Number Save कर लेते है और एक हम है जो Madam को Market मे भी देखते है तो आज भी अपना रास्ता बदल लेते है
कॉलेज का वक्त भी एक सुंदर हसीन था वक्त College मे टीचर का प्रेम और बहुत सारे कमीने यार..!!
कॉलेज मे मस्ती थी हमारी ही सबसे हस्ती थी Madam की नजर में थी क्योंकि हमारा दिल बहुत दीवाना था
टीचर सोचते थे Class से बाहर करके उन्होने सजा दी है हमे पर वह तो हमे ही पता था की उस सजा मे ही जिंदगी का मज़ा होता था
एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है
School मे पढ़ा क्या था ? वो हमे याद नही.. College का हर एक दिन अच्छे से याद है
कॉलेज के दिनो मे सबसे ज्यादा खाई जाने वाली चीज – तानसेन..
हर दिन आनंद रहते थे हमारे समझ में नही आता.. वो College था या जन्नत..!!
आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम, एक वो भी दौर था जब साथ-साथ College जाते थे हम..!!
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी यादों के पन्नो मे कोलेजो के दिन ही ढूँढता है
बहुत याद आते है वो कॉलेज के यार जो साथ मार खाने को भी रहते थे हमेशा तैयार..!!
ऐ-जिन्दगी College वाले ख्वाब लौटा देना, मेरे पिछड़े मित्रों को दोबारा मिला देना..!!
कहाँ फँस गये घरग्रस्ति के चक्कर में वो College के दिनों में सुख था
हमे आज भी College के हरामखोर बहुत याद आते है College की पढ़ाई खत्म होने के बाद उनकी यादे आती है कॉलेज की शरारतें याद आती हैं, और मन-तन उन ख़ुशियों से भर जाती हैं.
College में स्कूल की भी याद आयी जवानी में बचपन की याद आयी काटों को चुना तो फूल की याद आयी करीब से देखा तो दोस्तों की ही याद आयी
वो उस जमाने का टाइम था जब कॉलेज के लिए माँ के पैर छूकर ही निकलते थे अब फ़ोन की बैटरी फूल होने पर ही निकलते है
चारों तरफ पढ़ाई का साया है सारे पपेरों में 0 आया है हम तो यूँ ही चल देते है बिना मुँह धोये Exam देने लोग कहते है यार रात भर पढ़ के आया है
जब भी मन उदास होता है तो कॉलेज के वो दिन याद कर लेता हूँ, कहाँ मिलेंगे ऐसे यार यही सोचकर अपनी आंखे नाम कर लेता हूँ !!
कॉलेज में भी बड़ा ही अजीब सा खेल होता है Class के बहाने दिलों का मेल होता है नोट की जगह Love Letter एक्साइज होता है इसीलिए ही पप्पू हर साल फेल होता है
आ जाती है अक्सर याद college के दिनों की तो खुल के हंसी लेते है शुरू हो जाए सिलसिला उन यादों का कभी तो हम खुद को ही खो बैठते है
वो नए होस्टल में दिन बिताना वो lecture सुनते-सुनते दोस्तों का सो जाना वो दोस्तों का नए नए नामो से चडाना बहुत याद आता है कॉलेज का वो जमाना..!!
College भी एक Family की तरह होता है जहाँ हर दिन Sunday होता है हर दिल में बहुत प्यार होता है और आख़िरी दिन बड़ा ही बेकार होता है
Exam मे खुद के Number कुछ न आने पर उतना दुःख नही होता जितना की दोस्तो के Extra sheet मांगने पर दुःख होता है !!
मेरे लाइफ के पन्ने पलट कर देख मेरे दोस्त, सबसे मजेदार वो स्कूल और कॉलेज के पल मिलेगें
वो कॉलेज के दिन कभी ना भुला पाएंगे वो मस्ती, दोस्तों की दोस्ती रूलादेती है
बचपन मे स्कूल का सिलेबस पूरा करना भले भारी लगता था हमे पर बड़े हुए तो जाना, लाइफ के Question का तो सिलेबस ही नही होता..
कॉलेज मे तो हम लड़ाई झगड़ा फसाद बहुत करते थे लेकिन एग्जाम से पहले दोस्ती बनाये रखते थे
कॉलेज का यार और यार का प्यार ही जिंदगी को खास बनाता है..!!
आज पड़ी जब नजर पुराने किताबों पर तो बीते Collage के वो दिन याद आ गए दोस्तों के साथ बिताए वो मस्ती भरे पल Collage के वो किससे फिर से तरोताजा हो गए
कॉलेज की शरारतें अक्सर याद आती हैं और दिल को खुशियों से भर जाती हैं
हमेशा याद आते है कॉलेज वो के दिन जब नहीं जाते थे कॉलेज दोस्तों के बिन।
आज खास दोस्तों से भी दूर हो गये हम, एक वो भी दौर था जब साथ-साथ कॉलेज जाते थे हम।
अब उम्र बढ़ गई है पर दिल आज भी पुरानी यादों के पन्नो मे कोलेज के दिन ही ढूँढता है।
एक बेंच पर तीन की जगह पाँच बैठा करते है जब हम कॉलेज मे सारे दोस्त एक साथ हुआ करते है
कॉलेज के दिन और दोस्त बहुत याद आते हैं कभी कभी तो आँखों में खुशी के आँसू भी आ जाते हैं
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.