
रात नहीं ख्वाब बदलता है, मंजिल नहीं कारवां बदलता है,
जज्बा रखो जीतने का गालिब क्योंकि किस्मत बदले या ना बदले,
पर वक्तजरूर बदलता है।

ठोकरों से ना तू घबरा, हर पड़ाव पर अपने आप को और मजबूत पायेगा,
नाकामयाबी से ना घबराना, कामयाबी का सूरज तेरी तकदीर रोशन कर जायेगा।

इन्ही जर्रों से कल होंगे नए कुछ कारवां पैदा,
जो जर्रे आज उड़ते हैं, गुबार-ए-कारवां होकर।
शुभ सोमवार

छू ले आसमान जमीन की तलाश ना कर,
जी ले जिंदगी खुशी की तलाश ना कर,
तकदीर बदल जाएगी खुद ही मेरे दोस्त,
मुस्कुराना सीख ले वजह की तलाश ना कर।

प्रत्येक सोमवार को सीखने और महसूस करने के लिए हमेशा कुछ नया होता है।
[/pullquote]
सुबह का उजाला सदा आपके साथ हो,
हर दिन हर पल आपके लिए खास हो,
दिल से दुआ निकलती है आपके लिए,
सारी खुशियां आपके पास हो।

उठो! यह सोमवार है, जिसका अर्थ है कि
सहज और खुश बैठकें अपने सप्ताह को सही से शुरू करे।

गुलशन में भँवरो का फेरा हो गया,
पूरब में सूरज का डेरा हो गया,
मुस्कान के साथ आँखे खोल प्यारे,
एक बार फिर से प्यारा सा सवेरा हो गया।

सपनो के जहाँ से अब लौट आओ, हुई है सुबह अब जाग जाओ,
चाँद तारो को अब कह कर अलविदा, इस नये दिन की खुशियों मे खो जाओ!
शुभ सोमवार।

राह संघर्ष की जो चलता है, वो ही संसार को बदलता है
जिसने रातों से जंग जीती है सूर्य बनकर वही निकलता है।

आंसू ना होते तो आंखे इतनी खुबसूरत ना होती,
दर्द ना होते तो खुशी की कीमत ना होती,
अगर मिल जाता सब-कुछ केवल चाहने से ही,
तो दुनिया में ऊपर वाले की जरुरत ही ना होती।

देख उसे जिनके हौंसले डगमगाते,
वे मंजिल को भुला कांटो में उलझ जाते है,
जिनकी निगाह मंजिल पर होती है
वे कांटो पर ही चलकर मंजिलो को पाते है।
शुभ सोमवार।

जो सफर इख्तियार करते है,
वहीं मंजिलो को पार करते है,
बस एक बार चलने का हौसला रखो मेरे दोस्तो,
ऐसे मुसाफिरों का तो रास्ते भी इंतजार करते है।
शुभ सोमवार।

हर सुबह भगवान कहते हैं एक और बार जीवन जियो, फर्क करो।
किसी के दिल को छुओ, एक मन को प्रोत्साहित करो
और एक आत्मा को प्रेरित करो।
Love Quotes (Status) in Hindi | Sad Love Quotes in Hindi |
Attitude Status Hindi | Love Attitude Status |
Life Quotes in Hindi | Hindi Me Love Shayari |

हर सुबह तेरी दुनिया मे रोशनी कर दे,
रब तेरे गम को तेरी खुशी कर दे,
जब भी टूटने लगे तेरी साँसे,
खुदा तुझमे शामिल मेरी ज़िंदगी कर दे!
शुभ सोमवार।

इंतजार किस पल का किये जाते हो यारो,
प्यासों के पास समंदर नहीं आने वाला,
लगी है प्यास तो चलो रेत निचोड़ी जाए,
अपने हिस्से में समंदर नहीं आने वाला।

सोमवार पूरे सप्ताह की जंग को दूर करता है।
[/pullquote]
सफलता की राह हमेशा सबसे कठिन होती है,
इसे याद रखें जब आप नीचे महसूस करते हैं।

सोमवार के मजे लो!
अपने सभी सपनों को पूरा करने के लिए
अपने दिल और साहस पर विश्वास रखें।

जिंदगी की असली उड़ान अभी बाकी है,
जिंदगी के कई इम्तेहान अभी बाकी है,
अभी तो नापी है मुट्ठी भर जमीन,
अभी तो सारा आसमान बाकी है।

खुशी में आनन्द मनाओ, दुःख में धैर्य रखो और
तुम्हारे पास जो कुछ भी है
उसके लिए भगवान को धन्यवाद दो।

रात गुज़री फिर महकती सुबह आई,
दिल धड़का फिर आपकी याद आई,
आँखो ने महसूस किया उस हवा को,
जो आपको छूकर हमारे पास आई।

मुझे विश्वास है कि इश्वर ने केवल 6 दिन और शैतान ने सोमवार बनाया है।
[/pullquote]
दो दिन की जिंदगी है, इसे दो उसूलों से जिओ-
रहो तो फूलों की तरह और बिखरों तो खुश्बू की तरह।
शुभ सोमवार।

ख्वाहिशों से नहीं गिरते है फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलना होगा।
कुछ नहीं होगा कोसने से अंधेरे को,
अपने हिस्से का दिया खुद ही जलना होगा।

दर्द सबके एक है, मगर हौंसले सबके अलग-अलग,
कोई हताश हो के बिखर गया,
तो कोई संघर्ष कर के निखर गया।

कल या पिछले महीने की चिंता मत करो।
आज एक नया दिन है,
इसलिए आज सुबह अपने दिमाग को नवीनीकृत करें।
सकारात्मक रहें और नए सिरे से शुरुआत करें।

प्यारी सी मीठी सी निंदिया के बाद,
रात के हसीन सपनों के बाद,
सुबह के कुछ नए सपनों के साथ,
आप हंसते रहें अपनों के साथ।

एक रविवार को 5 मिनट जल्दी उठो, थोड़ी ताज़ा हवा खाओ,
एक समय निर्धारित करें , अपने लिए समय बनाओ,
लक्ष्य-उन्मुख बनें।

शुभ प्रभात! अपने आप को सकारात्मक लोगों के साथ घेरें,
और उनकी उज्ज्वल भावनाओं को अपने सोमवार को अविस्मरणीय बनाने दें।

Good Morning! Happy Monday!
[/pullquote]