
रात का मौसम हो, नदी का किनारा हो,
गाल आपका हो, पर Kiss हमारा हो।
[/pullquote]
नमस्कार! ये हमारी मध्य रात्रि सेवा है,
इसमें हम आधी रात के बाद लोगो की नींद खराब करते है।
धन्यवाद! अब सो जाइए।
[/pullquote]
सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को यादों की हवा चलती है,
और हम फिर से बिखर जाते हैं।

हर रात मे भी आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादों के सहारे,
ऐसा कोई आप के सपनों को सजाने वाला हो।

वो फूलों वाला तकियाँ मोड़ के सोना, सपनों की रजाई ओढके सोना,
रात को ख्वाबो में हम भी आयेंगे, इसलिए हमारे लिए थोड़ी-सी जगह छोड़ के सोना।