
आपकी जिंदगी की हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो।
[/pullquote]
रात मे जुगनू की झगमगाहट,
आसमाँ मे तारों की झिलमिलाहट,
ठंडी वादियों में हवाओं की सरसराहट,
इन सबसे भी खूबसूरत है आपके चेहरे की मुस्कुराहट।

तमाम सबूतो और गवाहों को मद्दे नज़र रखते हुए ये अदालत,
इस SMS पढ़ने वाले को Good Night विश कर के
रात भर सोने कि सजा सुनाती है।
[/pullquote]
बहुत खूबसूरत होते है, वो पल जब कोई दोस्त साथ होते है,
लेकिन उससे भी खूबसूरत होते है वो लम्हे जब दूर रहकर भी वो हमे याद करते है।

रात गुमसुम हैं मगर चाँद खामोश नहीं,
कैसे कह दूँ फिर आज मुझे होश नहीं,
ऐसे डूबा तेरी आँखों की गहराई में आज,
हाथ में जाम हैं, मगर पिने का होश नहीं।