

लिखा था राशी में आज खजाना मिलेगा,
एक गली से गुज़रे तो पुराने दोस्त मिल गये।


अगर आप मेरे दोस्त नहीं हैं तो
इसका मतलब आप में अभी कुछ खर्चा हैं।


दोस्त चाहे कितना भी बुरा हो जाये,
उससे दोस्ती मत तोड़ो क्योंकि पानी चाहे कितना भी गंदा हो जाये
आग बुझाने के काम आता ही है।


ऐ सुदामा मुझे भी सिखा दें कोई हुनर तेरे जैसा,
मुझे भी मिल जायेगा फिर कोई दोस्त कृष्ण जैसा।


दोस्त वो होता है जो आपको आप जैसे हैं
वैसा होने की पूरी आज़ादी देता है।


एक सच्चा मित्र वो है जो उस वक़्त आपके साथ खड़ा है
जब उसे कहीं और होना चाहिए था।


हर नई चीज अच्छी होती है
लेकिन दोस्त पुराने ही अच्छे होते है।


वो जिंदगी की कसमस में थोडा उलज गया हु दोस्तों…
वरना हम भी उनमे से है जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नही होने देते।


बेशक थोड़ा इंतज़ार मिला हमको,
पर दुनिया का सबसे हसी यार मिला हमको,
न रही तमन्ना अब किसी जन्नत की,
तेरी दोस्ती में वो प्यार मिला हमको।


दोस्त को दौलत की निगाह से मत देखो,
वफा करने वाले दोस्त अक्सर गरीब हुआ करते हैं।
More Status Posts For You