केवल इच्छा से कुछ परिवर्तन नहीं होता। निर्णय करने से कुछ परिवर्तन हो सकता है। लेकिन निश्चय सबकुछ बदल देता है।”
“जब भी आपको लोग बोलने लग जाए की आप पागल हो गए क्या? तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पर है।”
Meditation करने का मतलब ध्यान देना नहीं है, ध्यान देना है उसको बोलते हैं real meditation.
Fear को Overcome करने का सिर्फ एक ही तरिका है “Action”, जिस काम से डर लगता है उसे कर दो और कोई दूसरा तरीका नहीं है.
END में वही जीतेगा जो लगातार हर स्तिथि में हर परिस्तिथि में चलता रहेगा.
जो काम आपको अन्दर से STRONG करता है वो अच्छा काम है और जो काम आपको कमजोर करता है वो बारे काम है|
अगर Boring जगहों पर हमें Mind टिकाना आ गया तो interesting जगह पर टिकाना तो खेल हैऊ भाई।
“एक इच्छा कुछ नहीं बदलती, एक निर्णय कुछ नहीं बदलता है, लेकिन एक निश्चय सब कुछ बदल देता हैं।”
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा, तो आईने में देख लें।
अगर आपके पास ज़रुरत से ज्यादा है तो उसे उनसे शेयर करिये जिन्हे इसकी सबसे ज्यादा ज़रुरत है.
अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं तो इजाज़त लेना बदं करिये.
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते.
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं.
सफलता हमेशा अकेले में गले लगाती है.! लेकिन असफलता हमेशा आपको सबके सामने तमाचा मारती है..! यही जीवन है.
एक ‘इच्छा’ कुछ नहीं बदलती, एक ‘निर्णय’ कुछ बदलता है, लेकिन एक ‘निश्चय’ सब कुछ बदल देता है.
जिस नज़र से आप इस दुनिया को देखेंगे, ये दुनिया आपको वैसी ही दिखेगी.
अच्छा बोलो, अच्छा सनुो, अच्छा देखो.
न मैदान छोडो, न इंतज़ार करो… बस चलते रहो.
पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा.
किसी भी काम में अगर आप अपना 100% देंगे तो आप सफल हो जाएंगे.
जिंदगी में कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा फिरा के बात मत करो|
जब हम बोलते हैं आसान है और जवाब मांगते हैं तो जवाब मिल जाता है।
कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं.
Success की सिर्फ एक definition है मेरे लिए, share करो….दिल से share करो…सबके साथ share करो…
मैं इस वजह से successful नहीं हूँ कि कुछ लोगों को लगता है कि मैं successful हूँ … मैं इस वजह से सक्सेसफुल हूँ क्योंकि मुझे लगता है कि मैं successful हूँ..
अगर दुनिया के एक इंसान भी कोई काम कर सकता है तो आप भी उस काम को खेल-खेल में कर सकते हैं।
मैं अपने सेमिनार्स फ्री में करता हूँ….जिंदगी में कभी कोई भूखा मिले तो उसे खाना खिला देना, मुझे मेरे पैसे मिल जायेंगे।
जिस दिन आपने खुल करके अपनी ज़िन्दगी जी ली बस वही त्यौहार है बाकी सब बस कैलेण्डर की डेट्स हैं।
अरे मिलेगा भाई, इतना मिलेगा जितना तुम सपने में भी नहीं सोच सकते… पहले खिलाड़ी तो बनो, अपने खेल के पक्के खिलाड़ी!
अगर boring जगह पर हमको अपने मन को टिकना आ गया तो फिर interesting जगह तो बस खेल है।
जो मन करे वो करो… खुल के करो… क्योंकि ये दिन दुबारा नही आने वाला।
सीखो सबसे लेकिन फॉलो किसी को मत करो।
जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो वरना मत करो।
आप को पावरफुल बनना है, इसलिए नहीं कि आप किसी को दबा सकें, बल्कि इसलिए कि कोई आपको न दबा सके।
जो कर्म आपको अंदर से मजबूत करता है वो अच्छा कर्म है जो आपको अंदर से कमजोर करता है वो बुरा कर्म है।
जिसकी awareness जितनी ज्यादा होगी उसकी possibilities भी उतनी अधिक होंगी।
जब desire को choose करना ही है… तो बड़े से बड़ा choose करो ना….. बड़े से बड़ा…… दुनिया का सबसे बड़ा।
सीखते रहना है जो सीख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद कर दिया… वो जिंदा लाश है।
मेरा मिशन क्या है – India के अंदर और इस पूरे World के अंदर unlimited leaders खड़े करना।
जब भी कोई व्यक्ति आपको यह कहे कि,”आप यह नहीं कर सकते, तो वो बस इतना ही कहना जानता है की- “मैं यह नहीं कर सकता |”
याद रखिये हर बड़े काम की शुरुआत छोटे काम से होती है।
हर करीयर में ऊपर कहाँ तक जाया जा सकता है इसकी कोई लिमिट नहीं है…
जहाँ पर आपकी सोच जाती है जहाँ पर आपकी नज़र जाती है वैसे ही आप बनने लग जाते हो…
हर स्थिति में अच्छाई भी है बुराई भी है…हर इंसान में अच्छाई भी है बुराई भी है….चॉइस हमारे हाथ में है कि हम क्या देखते हैं…
अगर हमें अपने desires को बदलना आ जाये तो हमारी किसमत बदल जायेगी।
पहली बार अगर आपने लाइफ में कोई भी गलती की है तो वो गलती नहीं है…लेकिन अगर उसी को आप बार-बार कर रहे हो तो ये गलती है।
कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसे माफ ना किया जा सके।
न मैं हार्डवेयर हूँ न मैं सॉफ्टवेयर हूँ ….मैं इन दोनों को प्रयोग करने वाला हूँ….
बस इतनी सी बात समझो….ज़िन्दगी एक खेल है…
एक इवेंट में फेल होने से आप लाइफ में फेल नहीं हो सकते ….एक इवेंट का एंड लाइफ का एंड नहीं है भाई….
मेरा मकसद है सिर्फ आपका Life बदलने मिओं नहीं बल्कि india की सारी की सारी problem solve करने में.
डॉ.एपीजे अब्दुल कलाम, STUDENTS के लिए उनसे बड़ी INSPIRATION इस पूरी दुनिया में कोई नहीं है.
Meditation करने का मतलब ध्यान देना नहीं है, ध्यान देना है उसको बोलते हैं real meditation.
सफलता अनुभव से मिलती है और अनुभव बुरे अनुभव से प्राप्त होती है।
यदि आप को कोई काम नहीं आता है तो उस काम को इतनी शिद्दत के साथ कीजिये जिससे की वो काम आपको आ जाए।
“सफलता पाने के लिए सबसे ज़रूरी है कि न मैदान छोड़ा जाए और न ही इंतज़ार में समय बर्बाद किया जाए। गतिशीलता ही सफलता है।”
“कामयाब होना ये तो बच्चों का खेल है। यानी कामयाबी इतनी कठिन भी नहीं है।”
सबसे बड़ा रोग क्या कहेंगे लोग।
आप जो सोचते है वो आप बन जाते है।
अपने अंदर की आवाज़ सुनो, क्योंकि जो आप मान लेते है, वो आज नहीं तो कल आप बन ही जाते हो।
न भागना है न रुकना है बस चलते रहना है।
अरे जो सोये हुए, हो डरे हुए हो, बैठे हुए हो, उठो खड़े हो आगे बढ़ो जो करना है करो कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता।
जिसका Desire जितना बड़ा है उसकी Success उतनी ही बड़ी है।
सीखते रहना है जो सिख रहा है वो जिंदा है जिसने सीखना बंद किया वो जिंदा लाश है।
किसी Event में असफलता का मतलब, जीवन में विफलता नहीं है, एक घटना का अंत जीवन का अंत नहीं है।
लोग आपके बारे में क्या सोचते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है। आप अपने बारे में क्या सोचते हैं यह ज्यादा महत्वपूर्ण है।
जब भी आपको लोग बोलने लग जाए की आप पागल हो गए हो, तो आप समझ जाना आप सही रास्ते पे है।
एक्टन बिना सोचे-समझे और बिना एक्शन के केवल सोचते रहने से, आपको 100% असफलता मिलेगी।
शिक्षा केवल ज्ञान इकट्ठा करने के बारे में नहीं है, यह सीखने के बारे में अधिक है।
सफलता अनुभवों से आती है, अनुभव बुरे अनुभवों से आते हैं।
जिस क्षण आप खुद को महत्व देना शुरू करते हैं, दुनिया आपको महत्व देना शुरू कर देगी।
यदि आप उस व्यक्ति को खोज रहे हैं जो आपके जीवन को बदल देगा, तो आईने में देख लें।
आप असफल हो सकते हैं, लेकिन आप तब तक असफल नहीं होते जब तक आप हार नहीं जाते।
बस एक आईडिया अपने दिल में प्लांट कर दो, जो भी करना है दिल से करना है।
कभी भी खाली मत बैठिये, कुछ न कुछ सीखते रहिये।
आप या तो एक बड़ी छतरी के नीचे खड़े हो जाओ या आप वह शक्तिशाली छतरी खुद बन जाओ।
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते वे कुछ नहीं बदल सकते।
गलतियां इस बात का सुबूत हैं कि आप प्रयास कर रहे हैं।
पैसा उतना ही ज़रूरी है जितना कार में पेट्रोल, न कम, न ज्यादा।
झूठ पर आधारित उन सभी मान्यताओं को बनने में सदियां लग जाती हैं, लेकिन टूटने में एक सेकंड का समय लगता है।
यदि हम boring चीजों पर ध्यान देना जानते हैं, तो interesting चीजों पर ध्यान देना आपके लिए सिर्फ एक खेल है।
याद रखिये, हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।
कोई भी गलती इतनी बड़ी नहीं है कि उसे माफ ना किया जा सके।
अपने विचारों से खुद को अलग करने की क्षमता स्वतंत्र होने का एकमात्र तरीका है।
मुस्कान हमेशा फैशन में रहती है।
आप तब तक शांत नहीं हो सकते जब तक आप अपने मन को नहीं समझते।
लोग आपको वही कहेंगे जो वह ख़ुद है, न कि जो आप हो।
आत्म चिंतन ही आपके मन को पूरी तरह से शांत करने का एकमात्र तरीका है।
आप क्या हासिल कर सकते हैं इसकी कोई सीमा नहीं है। आपकी क्षमता असीमित है।
जिस नजर से आप इस दुनिया को देखते हो। ये दुनिया आपको वैसे ही दिखती हैं।
हमें अकेलापन इसलिए महसूस होता है क्योकि हम अपने लाइफ में कुछ सार्थक नहीं करते।
जिंदगी बिना किसी उद्देश्य के अर्थहीन है।
कभी भी खाली मत बैठिए, कुछ न कुछ सीखते रहिए।
दूसरों का अपने जीवन पर नियंत्रण मत होने दीजिए।
क्यों भरोसा करें गैरों पर, जब चलना है अपने पैरों पर।
अपने आप पर हंसने के लिए कभी डरना नहीं चाहिए।
जो कुछ भी करो एक जूनुन के साथ करो, वरना मत करो।
याद रखिये हर बड़े की शुरुआत छोटे से होती है।जो हो नहीं सकता वो ही तो करके दिखाना है।
सक्सेस एक्सपीरियंस से आती है और एक्सपीरियंस बैड एक्सपीरियंस से..!!
ज़िन्दगी में कभी भी कुछ करना है तो सच बोल दो, घुमा-फिरा के बात मत करो..!!
कोई पहाड़ चढ़ना मुश्किल नहीं है, शिखर पर मिलते हैं..!!
अगर आप महानता हासिल करना चाहते हैं, तो इजाज़त लेना बदं करिये..!!
जो लोग अपनी सोच नहीं बदल सकते, वे कुछ नहीं बदल सकते..!!
गलतियां इस बात का सुबूत हैं, कि आप प्रयास कर रहे हैं..!!
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.