

तु लाख भुला के देख मुझे मैं फिर भी याद आउंगा।
तु पानी पी-पी के थक जायेगी,
मैं हीचकीयां बन-बन के सताउंगा।


एक बार उसके रोने पर उसके होंठो को क्या चुम लिया,
अब तो पगली हर रोज रोने का बहाना करती है।


कुछ ज्यादा बड़ी ख्वाइशें नही है मेरी रब से,
बस 3 – 4 लडकिया मुझे बाबू-बाबू बोलने के लिए आपस मे लड़ पड़े।


मुझे लड़की चाहिए कुरकूरे जैसी,
जो टेढ़ी हो पर मेरी हो।


ऐसा मत सोच पगली की तेरा यार किसी से कम है,
पूछ के देख अपनी फ्रेंड को उसके दिल में भी सिर्फ हम है।
Love Quotes (Status) in Hindi | Sad Love Quotes in Hindi |
Attitude Status Hindi | Love Attitude Status |
Life Quotes in Hindi | Hindi Me Love Shayari |


सिगरेट वाले से उधार और खुबसूरत लड़कियों
से प्यार जितना भी रोको हो ही जाता है।


तेरी लवली-लवली स्माईल ने मुझ पे जो इफेक्ट किया है,
मेने सबको रिजेक्ट करके तुझे सेलेक्ट किया है।


इश्क करो तो आयुर्वेदिक वाला करो,
फायदा ना हो तो नुक़सान भी ना हो।


इस कदर हैक करके रखा है तेरी यादो ने
मेरे Heart & Emoticon को की तेरे अलावा किसी और को
अपने अंदर INSTALL ही नहीँ कर रही।


जब हम दोस्ती निभाते है तो अफ़साने लिखे जाते है
और जब हम दुश्मनी करते है तो तारीख़ बन जाती है।


सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद, सुना है प्यार मे उड़ जाती है नींद,
काश कोई हमें भी प्यार करे, क्योकि हमें बहुत आती है नींद।
- Love status pictures :- https://bststatus.com/best-love-status.html