
_मेरी *ज़िन्दगी* में *खुशियाँ* तेरे बहाने-से-हैं,
_आधी तुझे *सताने* से हैं, आधी @तुझे मनाने-से-हैं।

आती-जाती 💖हर सांस में रवां हो तुम🖤,
💖कैसे बताऊं कि, कहां-कहां हो तुम~🖤~

{{**भरी महफिल में पूछा गया _ईश्क क्या है???**}}
{{**लोग किताबों _में ढूंढने लगे, _और हमारी नजर_ तुम पर जा टिकी।**}}

- #सबसे-अच्छा जो-हो सकता-है वो-है….
- #एक-दूसरे को जिन्दगी_में बनाये_रखना।

प्यार-करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर+नही,
__बस {तु ही तु है} इस दिल मे दूसरा कोई और नही।

@वो लाख तुझे पूजती होगी, मगर तू खुश न हो ए खुदा,
@वो पगली मन्दिर भी जाती है_तो बस मेरी [गली से गुजरने के लिए]…

$_क्यु नाराज़ $होते हो मेरी इन $नादान हरकतों से,
$_कुछ दिन की जिन्दगी है $फिर चले $जायेंगे हम @तेरे इस $जहाँ से !!!

!!!_मोहब्बत किससे और कब हो जाये (अदांजा) नहीं होता,
^ये वो घर है,*जिसका दरवाजा* नहीं होता__!!!
beautiful love status in hindi love shayari (hindi me shayari) attitude status for whatsapp and facebook attitude quotes after breakup sad love quotes for true lovers good morning! Have a nice day


- _तेरे इश्क से मिली है मेरे वजूद को ये शौहरत🌹,
- _मेरा ज़िक्र ही कहाँ था तेरी दास्ताँ से पहले🌹।