
$दिल को-अपने-आरमान-मिल जाए🌹,
$इस जिस्म को अपनी जान मिल जाए।🌹
$आप जो मिल+जाएँ मुझ को तो🌹,
$इश्क़ को अपनी+दास्तान मिल जाए🌹….

^अपने “दिल” में प्यार ^रखिये क्योंकि इसके ^बिना “जिन्दगी” ऐसे है,
^जैसे कि कोई-बिना-फूलो का बगीचा।^

हम_तुम_एक_दूसरे-
के-बिना-कुछ-नहीं-हैं !
यही:रिश्तों:की:खूबसूरती:है।

जरा-जल्दी आना-आज ख्वाबो-मे, बडा-मन है,
आज-तुमसे जी-भर-के बाते-करने का।


–//सुन-पगले 😃स्टाईल तो में सिर्फ 😉शोक के लिए-करती हूँ,
वरना -ज़माने के लिए तो मेरी 😙 नशीली आँखो के इशारे ही-काफी है//–

__न जाने क्या-(मासूमियत)-है तेरे (चेहरे) पर,
(तेरे) सामने आने से ज़्यादा तुझे (छुपकर) देखना (अच्छा) लगता है__…

–तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है,-
–कभी कभी याद 💟करने में क्या बुराई है,-
–तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता,-
–तूने दिल💟 मे जगह जो ऐसी बनाई है।–

**वफ़ा का दरिया **कभी रुकता नही**,
**इश्क़ में प्रेमी **कभी झुकता नही**,
**खामोश हैं हम **किसी के खुशी के लिए**,
**ना सोचो के **हमारा दिल दुःखता नहीं**

##धड़कनों को भी रास्ता❣🌹 दे दीजिये हुजूर…##
“आप तो पूरे ‘दिल‘ ❣🌹पर ‘कब्जा‘ किये बैठे है।””