15th August is more than just a date in the Indian calendar. It heralds one of the most remarkable events in our nation’s history—the day India triumphantly claimed its independence. While the vibrant tri-color flag flutters proudly, illuminating the essence of freedom, the atmosphere is infused with a sense of patriotism felt by every citizen. One of the unique ways this patriotism is expressed is through the heart-touching verses of Hindi Shayari. This delicate blend of culture, emotion, and national pride warrants exploration.
Hindi Shayari holds a special place in the heart of Indian literature. Originating from Arabic poetry, it gradually found its distinctive voice in the diverse linguistic contours of India. The rhythmic words not only resonate with the emotional psyche of Indians, but it also exhibits the richness of the Hindi language and the depth of meanings it can convey.
100+ Best 15 August Shayari in Hindi
- देशभक्तों से ही देश की शान है देशभक्तों से ही देश का मान है हम उस देश के फूल हैं यारों जिस देश का नाम हिंदुस्तान है।
- जिसका ताज हिमालय है जहाँ बहती गंगा है, जहाँ अनेकता में एकता है ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है, जहाँ मजहब भाईचारा है वो भारत वतन हमारा है।
- वतन हमारा ऐसे ना छोड़ पाए कोई रिश्ता हमारा ऐसे ना तोड़ पाए कोई दिल हमारा एक है एक है हमारी जान हिन्दुस्तान हमारा है हम है इसकी शान। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें
- यही ख्वाहिश खुदा हर जन्म हिन्दुस्तान वतन देना अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना न दे दौलत न दे शोहरत, कोई शिकवा नही हमको
- झुका दूँ सर मै दुश्मन का यही हिम्मत का घन देना अगर देना तो दिल में देशभक्ति का चलन देना। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
- न मस्जिद को जानते हैं, न शिवालों को जानते हैं जो भूखे पेट होते हैं, वो सिर्फ निवालों को जानते हैं. मेरा यही अंदाज ज़माने को खलता है. की मेरा चिराग हवा के खिलाफ क्यों जलता है…… में अमन पसंद हूँ, मेरे शहर में दंगा रहने दो… लाल और हरे में मत बांटो, मेरी छत पर तिरंगा रहने दो
- नजारे नजर से ये कहने लगे नयन से बड़ी कोई चीज नहीं तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी वतन से बड़ी कोई चीज नहीं
- गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा.. चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा… आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा…
- वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो हर नौजवान होगा, रहेगी जब तक दुनिया ये, अफसाना उसका बयाँ होगा।
- वतन हमारा मिसाल मोहब्बत की, तोड़ता है दीवार नफरत की, मेरी खुशनसीबी है जो मिली जिंदगी इस चमन में, भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू सातों जन्म में।
- मैं इसका हनुमान हूँ ये देश मेरा राम है छाती चीर के देख लो अन्दर बैठा हिन्दुस्तान है जय हिंदी जय भारत हैप्पी इंडिपेंडेंस डे दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
मुझे तन चाहिए ना धन चाहिए, - बस अमन से भरा यह वतन चाहिए, जब तक जिंदा हूं मातृभूमि के लिए, और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए।
- संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिल जुल कर रहे ऐसे कि मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे
- वो तिरंगे वाले DP हो तो लगा लेना भाई जी, सुना है कल देशभक्ति दिखने वाली तारीख हैं।
- भूख, गरीबी, लाचारी को इस धरती से आज मिटायें भारत के भारतवासी को उसके सब अधिकार दिलायें आओ सब मिलकर नये रूप में आज़ादी दिवस मनायें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
- तिरंगा हमारा है शान-ए-जिंदगी वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटना कुबूल है हमें, अखंड भारत के स्वप्न का जुनून है हमें..!!
इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना, इतनी सी बात हवाओं को बताए रखना, रौशनी होगी चिरागों को जलाये रखना, लहू लेकर की है जिसकी हिफ़ाजत हमने, ऐसे तिरंगे को दिल में हमेशा बसाए रखना - देश को आजादी के नए अफसानों की जरूरत है भगत-आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है, भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है..!!
- अब तक जिसका खून न खौला वो खून नहीं वो पानी है जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी है
- सीने में जुनून और आंखों में देशभक्ति की चमक रखता हूँ, दुश्मन की सांसे थम जाए आवाज में इतनी धमक रखता हूं।
- दुश्मन की गोलियों का सामना हम करेंगे, आजाद है आजाद ही रहेंगे।
- मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं, ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है।
- वतन हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
- क्यों मरते हो यारों सनम बेवफा के लिए, जो कभी नहीं देगी अपना दुप्पटा तुम्हारे कफन के लिए मरना है तो मरो अपने वतन के लिए कम से कम तिरंगा तो मिले जायेगा कफन के लिए…
- अपनी आजादी को हम हरगिज मिटा सकते नहीं, सर कटा सकते हैं लेकिन सर झुका सकते नहीं. स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- लिख रहा हूँ मैं अंजाम जिसका कल आगाज आएगा, मेरे हर एक लहू का कतरा इकलाब लाएगा, मैं रहूँ या न रहूँ पर यह वादा है तुमसे मेरा की, मेरे बाद वतन पर मरने वालों का सैलाब आएगा।
- काले गोरे का भेद नहीं, इस दिल से हमारा नाता है, कुछ और न आता हो हमको, हमें प्यार निभाना आता है।
- मैं भारत बरस का हरदम अमित सम्मान करता हूँ यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ
- देश भक्तो के बलिदान से स्वतन्त्र हुए है हम कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे भारतीय है हम हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
- मुकम्मल है इबादत और मैं वतन इमान रखता हूँ वतन के शान की खातिर हथेली पे जान रखता हूँ क्यु पढ़ते हो मेरी आँखों में नक्शा पाकिस्तान का मुसलमान हूँ मैं सच्चा, दिल में हिंदुस्तान रखता हूँ
- आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान। वतन हमारा ऐसा है, की कोई छोड़ पाए न, रिश्ता हमारा ऐसा है, की कोई तोड़ पायें न, दिल हमारा एक है, एक हमारी जान हे, हिंदुस्तान हमारा है और हम इसकी शान हैं..
- भले हाथो में खनके, छन छन करते पायल झुमके, पर देश की हैं हम प्रचंड नारी, वक्त पर उठाएंगे तलवारे भारी से भारी.
- चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले शहीदों के दिलो में थी जो वो ज्वाला याद कर ले जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे जिसमे बहकर आजादी पहुची थी किनारे पे देशभक्ति के खून की वो धारा याद कर ले स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
- भारत के गणतंत्र का, सारे जग में मान दशकों से खिल रही, उसकी अद्भुत शान सब धर्मो को देकर मान रचा गया इतिहास का इसलिए हर देशवासी को इसमें है विश्वास स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
- मुबारक हो देशवालो को फन्दे से मोहब्बत थी हमवतन के मतवालो को संस्कार और संस्कृति की शान मिले ऐसे, हिन्दू मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले ऐसे हम मिलजुल के रहे ऐसे की मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में राम मिले जैसे…
- आगे झुके, सलाम करे उनको जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है, खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है!!! “जय हिंद जय भारत”
- कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की शान का है, हम लहरायेंगे हर जगह ये तिरंगा, नशा ये हिन्दुस्तान का सम्मान का है।
- कहते हैं अलविदा हम अब इस जहान को, जा कर ख़ुदा के घर से अब आया न जाएगा, हमने लगाई आग हैं जो इंकलाब की, इस आग को किसी से बुझाया ना जाएगा.
- आज सलाम है उन वीरो को जिनके कारण ये दिन आता है वो माँ खुशनसीब होती है बलिदान जिनके बच्चो का देश के काम आता है हैप्पी इंडिपेंडेंस डे
- ना हिन्दू बन कर देखो ना मुस्लिम बन कर देखो बेटों की इस लड़ाई में दुःख भरी भारत माँ को देखो
- दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
- स्वतंत्रता दिवस पर शायरी हिंदी में कुछ तो बात है मेरे देश की मिट्टी में साहेब, सरहदें कूद के आते हैं यहाँ दफ़न होने के लिए।
- जहां प्रेम की भाषा है सर्वोपरी, जहां धर्म की आशा है सर्वोपरि, ऐसा है मेरा देश हिंदुस्तान जहां, देश भक्ति की भावना है सर्वोपरी.
- खूब बहती है अमन की गंगा बहने दो, मत फैलाओ देश में दंगा रहने दो, लाल हरे रंग में मत बांटों हमको, मेरे छत पर एक तिरंगा रहने दो।
- ना जियो धर्म के नाम पर ना मरो धर्म के नाम पर इंसानियत ही है धर्म वतन का बस जियो वतन के नाम पर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं
- गुलाम बने इस देश को आजाद तुमने कराया है, सुरक्षित जीवन देकर तुमने कर्ज़ अपना चुकाया है, दिल से तुमको नमन है करते, ये आजाद वतन जो दिलाया है।
- खुशनसीब होते है वो लोग, जो इस देश पर कुर्बान होते है, जान गवां कर भी वो लोग अमर हो जाते है, करते हैं सलाम उन देश प्रेमियों को, जिनके कारण इस तिरंगे का मान होता है
- विकसित होता राष्ट्र हमारा रंग लाती हर कुर्बानी है फक्र से अपना परिचय देते हम सारे हिंदुस्तानी हैं
- मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा, दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा, अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा…
- लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर, भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर, ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर, कोई जो उठाएगा आंख हिंदुस्तान पर!!
- जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता, नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
- खुशनसीब हैं वो जो वतन पर मिट जाते हैं मरकर भी वो लोग अमर हो जाते हैं करता हूँ उन्हें सलाम ए वतन पे मिटने वालों तुम्हारी हर साँस में तिरंगे का नसीब बसता है
- चिंगारी आजादी की सुलगी मेरे जश्न में हैं, इन्कलाब की ज्वालाएं लिपटी मेरे बदन में हैं, मौत जहाँ जन्नत हो ये बात मेरे वतन में हैं, कुर्बानी का जज्बा जिन्दा मेरे कफन में हैं.
- जिस देश में पैदा हुए हो तुम, उस देश के अगर तुम भक्त नहीं नहीं पिया दूध माँ का तुमने और बाप का तुम में रक्त नहीं…। वन्देमातरम !! स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!
- नहीं सिर्फ जश्न मनाना, नहीं सिर्फ झंडे लहराना ये काफी नहीं है वतन पर, यादों को नहीं भुलाना जो कुर्बान हुए उनके लफ़्ज़ों को आगे बढ़ाना खुद के लिए नही ज़िन्दगी वतन के लिए लुटाना स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
- तिरंगा हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती हैं वफा-ए-जमीं, देश के मर मिटना काबुल है हमें, अखंड भारत के स्वपन का जुनून हैं हमें…
- वतन हमारा मिसाल है मोहब्बत की, तोड़ता है दीवारें नफरत की, ये मेरी खुश नसीबी है जो मिली जिन्दगी इस चमन में… और भुला न सके कोई भी इसकी खूशबु सातों जनम में…
- वो शमा जो काम आये अंजुमन के लिए, वो जज्बा हो जो कुर्बान हो जाये अपने वतन के लिए, रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए रखते हैं हम वो होंसले भी जो मर मिटे हिंदुस्तान के लिए
- मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए, बस अमन से भरा ये वतन चाहिए, जब तक जिन्दा रहूँ इस मातृभूमि के लिए, और मरुँ तो तिरंगा कफन चाहिए! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
- ये पेड़ ये पत्ते ये शाखें भी परेशान हो जाएं अगर परिंदे भी हिन्दू और मुस्लमान हो जाएं स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाऐँ
- ये बात हवाओं को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना।
- है नमन उनको, जो यशकाय को अमरत्व देकर, इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गये हैं, है नमन उनको, जिनके सामने बौना हिमालय, जो धरा पर गिर पड़े, पर आसमानी हो गये हैं..!!
- गंगा यमुना यहाँ नर्मदा, मंदिर मस्जिद के संग गिरजा, शांति प्रेम की देता.. शिक्षा, मेरा भारत सदा सर्वदा भारत की फ़जाओं को सदा याद रहूँगा, आज़ाद था, आज़ाद हूँ, आज़ाद रहूँगा।
- आज शहीदों ने है तुमको, अहले वतन ललकारा तोड़ो गुलामी की जंजीरें, बरसाओ अंगारा हिन्दू-मुस्लिम-सिख हमारा, भाई-भाई प्यारा यह है आजादी का झंडा, इसे सलाम हमारा स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
- मेरा “भारत” महान था, महान है और महान रहेगा. है होंसला सब के दिलों में बुलंद, तो एक दिन पाक भी जय हिन्द कहेगा.
- मोहब्बत का दूसरा नाम है मेरा देश, अनेकों में एकता का प्रतीक है मेरा देश, चाँद गैरों की सुनना मुझे गंवारा नहीं, हिन्दू मुस्लिम सभी कला प्यारा है मेरा देश.
- आजादी की कभी शाम नही होने देंगे, शहीदों की क़ुरबानी बदनाम नही होने देंगे, बची हो जो एक बूंद भी लहू की, बची हो जो एक बूंद भी लहू की, तब तक भारत माता का आंचल निलाम नही होंगे देंगे
- तैरना है तो समंदर में तैरों नालों में क्या रखा है, प्यार करना है तो देश से करो औरों में क्या रखा है! स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
- हर तूफान को मोड़ दे दो जो हिन्दुस्तान से टकराए, चाहे तेरा सीना हो छलनी, तिरंगा ऊँचा ही लहराए।
- हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ उन आंखों को फिर दुनिया देखने नहीं देंगे
- तैरना है तो समंदर में तैरो नदी नालों में क्या रखा है प्यार करना है तो वतन से करो इस बेवफ़ा लोगों में क्या रखा है इंडिपेंडेंस डे की शुभकामनाएं
- वो ज़िन्दगी ही क्या जिसमे देशभक्ति ना हो। और वो मौत ही क्या जो तिरंगे में ना लिपटी हो।
- भारत की पहचान ,जम्मू की जान है हम, सरहद का अरमान है हमी मे, भारत का दिल तो हैं ही, साथ में भारत माता के लिए मरने का जज्बा भी है हमी मे…
- ये नफरत बुरी है ना पालो इसे दिलों में नफरत है निकालो इसे ना तेरा, ना मेरा, ना इसका, ना उसका ये सब का वतन है बचालो इसे स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें
- कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं
- भूल न जाना भारत माँ के सपूतों का बलिदान, इस दिन के लिए जो हुए थे हंसकर कुर्बान, आज़ादी की ये खुशियाँ मनाकर लो ये शपथ की बनायेंगे देश भारत को और भी महान..
- फना होने की इज़ाजत ली नहीं जाती, ये वतन की मोहब्बत है जनाब पूछ के की नहीं जाती…!! वंदे मातरम् !
- आजाद भारत के लाल है हम, आज शहीदों को सलाम करते है, युवा देश की शान है हम, अखंड भारत का संकल्प करते है… दाग गुलामी का धोया है जान लुटा कर दीप जलाये है कितने दीप भुझा कर मिली है जब यह आज़ादी तो फिर इस आज़ादी को रखना होगा हर दुश्मन से आज बचाकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें मेरा भारत महान।
- कुछ हाथ से मेरे निकल गया, वो पलक झपक के छिप गया, फिर लाश बिछ गयी लाखों की, सब पलक झपक के बदल गया। जब रिश्ते राख में बदल गए, कुछ पन्ने इतिहास के मेरे मुल्क के सीने में शमशीर हो गएँ, जो लड़े, जो मरे वो शहीद हो गएँ, जो डरे, जो झुके वो वजीर हो गएँ.
- तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है, हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है, यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है, और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।
- कांटों में भी फूल खिलाएं इस धरती को स्वर्ग बनाएं आओ, सब को गले लगाएं हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं हैप्पी इंडिपेंडेंस डे!!
- दे सलामी इस तिरंगे को जिससे तेरी शान है सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक तुझमें जान है। स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई हो।
- देशभक्ति झंडा लहराने में नहीं है बल्कि इस प्रयास में है कि देश सही भी हो और मजबूत भी। इश्क तो करता है हर कोई, अपने महबूब पर मरता है हर कोई कभी वतन को महबूब बना कर देखो तो तुम पर मरेगा हर कोई।
- ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना… हैप्पी इंडिपेंडेस डे!!
- मैं मुस्लिम हूं, तू हिन्दू है, हैं दोनों इंसान ला मैं तेरी गीता पढ़ लूं, तू पढ़ ले कुरान अपने तो दिल में हैं दोस्त बस एक ही अरमान, एक थाली में खाना खाए सारा हिंदुस्तान।
- जिसका ताज हिमालय है जहां बहती गंगा है जहां अनेकता में एकता है.. ‘सत्यमेव जयते जहां का नारा है जहां का मज़हब भाईचारा है और कोई नहीं दोस्तों, वो भारत देश हमारा है
- दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं, सर हमेशा ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं..!!
- जय हिन्द, जय भारत ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है, ना बड़ा सा नाम मेरा है, मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है, मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
- गूँज रहा है,दुनिया में भारत का नगाडा.. चमक रहा है,आसमान में देश का सितारा… आज़ादी के दिन आओ मिलके करें दुआ यही की बुलंदीयों पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
- जश्न आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को, फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
- याकीन करो या ना करो मगर बात याकीन की है मेरी जिस्म में मिट्टी सिर्फ और सिर्फ इस जमीन की है।
- जिसने हमें देश ईमान दिया रहने को जमी और आसमान दिया ऐसे प्यारे मुल्क का ध्यान रखना भारत को हमेशा महान रखना।
- आओ कांटो में फूल उगाए आओ देश को और हसीन बनाए आओ सब मिलकर गले मिलते हैं आओ आजादी का पर्व मनाए।
- गर्व करो शाहिदो पर जिसने आपको आजादी दिलाई गर्व करो इस देश पर जिस आपको एक पहचान दिलाई।
- मैं भारत देश का समान करता हु याहा की सोने की मिट्टी का गुनगान करता हु मेरी खवाइश नहीं कोई
- स्वर्ग पाने की कफन में तिरंगा मिले अरमान करता हु।
सर ऊंचा था और ऊंचा ही रहेगा हमारा हम पूरी शान से जीते हैं क्योकि देश हमारा सबसे प्यारा। - छोड़ो कल की बाते कल की बात पुरानी नए सिरे से लिखेंगे हम मिलकर नई कहानी हम हिंदुस्तानी हम हिंदुस्तानी।
- ऐ मेरे वीरो गुलामी की जंजीरो से आज़ाद कराया है नया जीवन देकर तुमने ममता का कर्ज चुकाया है दिलसे तुमको सलाम करते हैं आजाद वतन तुमने दिलाया है।
- देश को आज़ादी के नए फसाने की जरूरत है भगत सिंह सुखदेव राजगुरु जैसे आजादी के दीवानो की जरूरत है भारत के लोगो को फिरसे एक बार देशभक्ति सिखाने की जरूरत है।
- हक मिलता नहीं लिया जाता है आजादी मिलती नहीं छीनी जाती है
- सलाम है देश के वीर जवानो को जिनकी वजह से ये शुभ दिन मनाया जाता है।
- खून से खेली जाएगी होली आगर मुल्क मुश्किल में होगा फिर कोई नहीं रोक पाएगा जब दुश्मन कदमो में होगा।
- चलो फिर से खुद को जगाते है देशभक्ति की परिभाषा फिर सुनाते है सुनहरी है आज़ादी शहीदो के खून से ऐसे शाहिदो के आगे अपना सर झुकाते हैं।
- ये देश महान था महान है और महान रहेगा पता चल जाएगा उस दिन सबको जब दुनिया में जय हिंद का नारा लगेगा।
- काश मेरी जिंदगी में सरहद पर कोई शाम आए मेरी जिंदगी देश के काम आए
- ना मरने का डर न जन्नत की आरजू जब भी ज़िक्र हो शाहिदो की कुर्बानी का काश उसमें मेरा भी नाम आए।
- आज कल के नौ जवन तिरंगे की डीपी लगा कर देश भक्ति दिखते है मगर देश के लिए जीने और मरने का उनमे हौसला नहीं होता।
- सुन्दर है जग में सबसे नाम भी न्यारा है जहां जाति – भाषा से बढ़कर, देश – प्रेम की धारा है निश्चल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!
- देशभक्ति मूल रूप से एक धारणा है कि कोई देश इसलिए दुनिया में सबसे अच्छा है क्योंकि आप वहां पैदा हुए थे।
- जो लोग दूसरों को आज़ादी नहीं देते उन्हें खुद भी इसका हक नहीं होता। भारत माता की जय!!जब तक गलती करने की स्वतंत्रता न हो तब तक स्वतंत्रता का कोई अर्थ नहीं है। जय हिंद जय भारत
- तीन रंग का नही वस्त्र, ये ध्वज देश की शान है, हर भारतीय के दिलो का स्वाभिमान है, यही है गंगा, यही हैं हिमालय, यही हिन्द की जान है और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान हैं।
- मैं अपने देश का हरदम सम्मान करता हूँ, यहाँ की मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ, मुझे डर नहीं है अपनी मौत से, तिरंगा बने कफ़न मेरा, यही अरमान रखता हूँ।
- आजादी की कभी शाम ना होंगे देंगे, शहीदों की कुर्बानी बदनाम ना होने देंगे, बची है लहू की एक बूँद भी रगों में, तब तक भारत माता का आँचल नीलाम ना होने देंगे।
- जमाने भर में मिलते है आशिक कई, मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता, नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई, मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।
- नजारे नजर से ये कहने लगे, नयन से बड़ी कोई चीज नहीं, तभी मेरे दिल ने ये आवाज दी, वतन से बड़ी कोई चीज नहीं।
- गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा, चमक रहा आसमान में देश का सितारा, आजादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ, बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा।
- वतन हमारा शान-ए-जिंदगी, वतन परस्ती है वफा-ए-जमी, देश के लिए मर मिटने कुबूल है हमें, अखंड भारत के सपने का जुनून है हमें।
- तिरंगा आन है अपनी तिरंगा शान है अपनी, न धन-दौलत न शोहरत बस तिरंगा शान है अपनी, सभी इस बात को मन के हर एक पन्ने पर लिख लेना, यही गीता यही बाइबल यही कुरआन है अपनी।
- मैं भारत का हर दम सम्मान करता हूं, यहां की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूं, मुझे चिंता नहीं स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की, तिरंगा हो कफन बस यही अरमान रखता हूं।
- आओ देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमान, हम हिंदुस्तानी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्रता दिवस का मान करें।
- चाहे गोरे हो या काले अमीर हो या फिर गरीब चाह किसी धर्म जात का हो मगर हमारी सही पहचान तो हमारे देश सेही होती है।
- आज के दिन शाहिदो ने दुश्मन को लालकारा था तोड़ दी गुलामी की जंजीरे फिर बरसा अंगारा था
- लोग निकले अपने घर से देश को ये सहारा था हिंदू हो या मुसलमान हम सब है भाई भाई ये हमारा नारा था।
- ये बात हवाओं को बताये रखना, रोशनी होगी चिरागों को जलाये रखना लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना… हैप्पी इंडिपेंडेस डे!!
- कुछ नशा तिरंगे की आन का है, कुछ नशा मातृभूमि की मान का है, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, हम लहराएंगे हर जगह इस तिरंगे को, ऐसा नशा ही कुछ हिंदुस्तान की शान का हैं||
- मेरे देश का मान हमेशा यूँ ही बनाये रखूँगा, दिल तो क्या जान भी इस पर निछावर कर दूंगा, अगर मिले एक भी मोका देश के काम आने का तो बिना कफ़न के ही देश के लिए सो जाऊंगा
Frequently Asked Questions
1. What is Shayari?
Shayari is a form of poetry that originated from Arabic literature and later became popular in Indian culture, especially in Hindi, Urdu, and Persian languages. It often expresses deep emotions and sentiments in a highly beautiful and evocative manner.
2. Why Do People Share Shayaris on Independence Day?
Sharing Shayarie on Independence Day is a heartwarming tradition that helps express patriotism, admiration for the nation, and respect for the brave freedom fighters who sacrificed their lives for independence.
3. Is Shayari Only Written in Hindi?
While Shayari is popular in Hindi, it’s not limited to it. Urdu and Persian literature also have a rich collection of Shayaris. However, the essence of poetic expression is consistent, regardless of the language.
4. How Does Shayari Contribute to Independence Day Celebrations?
Shayari adds an emotional dimension to the formal celebrations of Independence Day. It helps people express their feelings of pride, love, and respect for their nation and the people who fought for its independence.
5. What Themes Do Independence Day Shayaris Usually Incorporate?
Independence Day Shayaris usually incorporate themes of patriotism, national unity, valor of freedom fighters, the beauty and diversity of India, and the individual’s love for their nation.
6. Can I Write My Own Shayari for Independence Day?
Absolutely. Shayari is a form of personal expression. If you feel inspired to write your own lines, go ahead and share your feelings about Independence Day. This could make your celebration even more meaningful.
Conclusion
The power of words is unique, they resonate within us, shaping our thoughts and stirring our emotions. Shayari, especially those filled with national pride and patriotism, do not merely stay as words. They serve as reminders of our freedom, of our shared past, and the prospect of a united future. Share these Shayaris with your loved ones and let the spirit of Independence Day prevail in our hearts, reminding us that we are all a part of a great nation with an incredible history.
Welcome to our blog! My name is Yuvraj Kore, and I am a blogger who has been exploring the world of blogging since 2017. It all started back in 2014 when I attended a digital marketing program at college and learned about the intriguing world of blogging.