
[/pullquote]ना पैसा लगता हैं ना ख़र्चा लगता हैं,
स्माइल कीजिये बड़ा अच्छा लगता हैं।

एक्सक्यूज मी, अगर आप अभी सोये नही हो,
और SMS पढ रहे हो, तो गुड नाईट।
और अगर आप सो गए हो और SMS सुबह पढोगे,
तो फिर गुड मॉर्निंग।

जब किसी की याद सताए, हवा जब बादलों को सहलाए,
कर लो आँखे बंद और सो जाओ, क्या पता जिस का है खयाल,
वो ख्वाबों में आ जाए।

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना।

रात की चाँदनी छा गयी, ख़्वाबों की आँधी आ गयी,
मुझको फिर तेरी याद आ गयी,
आजाओ मेरे ख़्वाबों में और कर दो रात रंगीन।