

जिंदगी छोटी नहीं होती,
बस ख्वाहिश बढ़ जाती है।


सारा दिन लग जाता है खुद को समेटने में,
फिर रात को यादों की हवा चलती है,
और हम फिर से बिखर जाते हैं।


श्श्श्श… शोर मत मचाओ, चुपके से कोई आ रहा हैं,
बस वो आ रहा हैं, आपका प्यारा सा ख़्वाब।
- Romantic Photos for couples, lovers in Hindi
- Sad Love HD Photos collection – Hindi
- Sad Love attitude photos – Hindi


हमें हर संबन्ध को समय देना चाहिए,
क्योंकि क्या पता कल हमारे पास समय हो पर संबंध ना हो।


जीवन के हर मोड पर सुनहरी यादों को रहने दो,
जुबां पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही अंदाज है जीने का,
ना रहो उदास और ना किसी को रहनो दो।