
न जाने उस शख्स को कैसे ये हुनर आता है
रात होती है तो आँखों में उतर आता है।
[/pullquote]
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे।

हम अपनों से खफा हो नहीं सकते
प्यार के रिश्ते बेवफा हो नहीं सकते
तुम हमें भुला कर भले ही सो जाओ
हम तुम्हें याद किए बिना सो नहीं सकते।

आज रोमांस से भरपूर रात आयी हैं,
दिल से दिल के मिलन की रात आयी हैं, रिलेक्स हो जाओ और प्यार।

देर रात को मेरा SMS आये,
तो यु न समझना मैंने आपको परेशान किया,
इसका मतलब है आप वो खास है,
जिसे मैंने अपनी आँखे बंद करने से पहले याद किया।