
चाँद सितारे सब तुम्हारे लिए,
सपने मीठे-मीठे तुम्हारे लिए,
भूल न जाना तुम हमे,
इसलिए शुभ रात्री का पैगाम तुम्हारे लिए।

पंखे पे लटका हुआ सर,
खिड़की से तुम्हे देखती आत्मा,
बेड के नीचे बैठी चुड़ैल,
परदे के पीछे सिर कटी लाश,
इन सब की तरफ ध्यान मत देना आराम से सोना।

नींद आंखें बंद करने से नहीं नेट बंद करने से आएगी।
शुभ रात्रि!
[/pullquote]
हो चुकी रात अब सो भी जाइए।
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए।
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका।
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।

हो चुकी रात अब सो भी जाइए।
जो हैं दिल के करीब उनके ख्यालों में खो जाइए।
कर रहा होगा कोई इंतज़ार आपका।
ख़्वाबों में ही सही उनसे मिल तो आइये।