
एक दिन हम सब एक दूसरे को सिर्फ यह सोचकर खो देंगे
कि जब वो मुझे याद नहीं करते तो मैं क्यों करूं?
[/pullquote]
आपके इंतजार का दर्द तो हम चुपचाप सहते है,
क्योंकि आप ही हो जो हर पल हमारे दिल मे रहते हो,
ना जाने हमे नींद आएगी या नही,
मगर आप ठीक से सो सको इसलिए आपको शुभ रात्रि कहते है।

आपके होठों पे मुस्कान भेज दूँ,
आपके पास अपनी यादें भेज दूँ,
सोने का हुआ है वक्त अभी,
आपके लिए प्यारा सा ख्वाब भेज दूँ।

कब उनकी आँखों से ईजहार होगा,
दिल के किसी कोने में हमारे लिए प्यार होगा,
गुजर रही है रात उनकी याद में,
कभी तो उनको भी हमारा इंतजार होगा।

तेरे बिना कैसे गुज़रेंगी ये रातें,
तन्हाई का गम कैसे सहेंगी ये रातें,
बहुत लम्बी हैं घड़ियाँ इंतज़ार की,
करवट बदल-बदल कर कटेंगी ये रातें।