
[/pullquote]यह संघर्ष की राह पर जो चलता है,
वही संसार को बदलता है,
जिसने रातों से जंग जीती है,
सूर्य बनकर वही निकलता है।

तन्हा जब दिल होगा आपको आवाज दिया करेंगे,
रात मे सितारों से आपका जिकर किया करेंगे,
आप आओ या ना आओ हमारे ख्वाबों मे,
हम बस आपका इंतजार किया करेंगे।

[/pullquote]इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोये रात थक कर सो गई।

ये रात चांदनी बनकर आपके आँगन आए,
ये तारे सारे लोरी गा कर आपको सुलाए
हो आपके इतने प्यारे सपने यार
की नींद में भी आप मुस्कुराएं।

आँखों के अश्क़ बहा कर सोना
तुम मेरी यादो का दिया जलाकर सोना
डर लगता है नींद ही छीन ना ले तुझे
तू रोज़ मेरे ख्वाबो में आ कर सोना।