

जिंदगी जीने के लिए नजरो की नही, नजारों की जरुरत होती है।


प्यार कुछ ऐसा नहीं है जिसे आप ढूंढ लेते है असल में प्यार आपको ढूंढ लेता है।


तेरी मोहब्बत में डूब कर बूँद से दरिया हो जाऊँ, मैं तुझसे शुरू होकर तुझमे खत्म हो जाऊं।


तुम दूर होकर भी इतने अच्छे लगते हो, ना जाने पास होते तो कितने अच्छे लगते।


क़दर करलो उनकी जो तुमसे बिना मतलब की चाहत करते हैं,
दुनिया में ख्याल रखने वाले कम और तकलीफ देने वाले ज़्यादा होते है।


प्यार से चाहे सारे अरमान माँग लो,
रूठकर चाहे मेरी मुस्कान माँग लो,
तमन्ना ये है कि न देना कभी धोखा,
फिर हँसकर चाहे मेरी जान माँग लो।


अपनी मौत भी क्या मौत होगी, यू ही मर जायेंगे एक दिन तुम पर मरते-मरते!


न जिद है न कोई गुरूर है हमे, बस तुम्हे पाने का सुरूर है हमे,
इश्क गुनाह है तो गलती की हमने, सजा जो भी हो मंजूर है हमे।


वो मेरी पसन्द के बारे में पूछती है अब क्या कहूँ उस नासमझ को जो अपने बारे में ही पूछती है।


बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल,
जो सच्ची मोहब्बत निभाने बाला हो।