Aankhe Shayari । आँखे शायरी

सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं, इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लों।

सुना है तेरी आँखों मैं सितारे जगमगाते हैं, इजाज़त हो तो मैं भी अपने दिल मै रोशनी कर लों।

सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था, किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा।

सुकून की तलाश में तुम्हारी आँखों में झाँका था, किसे पता था कम्बखत दिल का दर्द और मिल जाएगा।

वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच?  मैंने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच।

वो कहने लगी, नकाब में भी पहचान लेते हो हजारों के बीच? मैंने मुस्करा के कहा, तेरी आँखों से ही शुरू हुआ था इश्क हज़ारों के बीच।

मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं, वो रातों में हमको जगाते बहुत हैं, मैं आँखों में काजल लगाऊं तो कैसे, इन आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं।

मोहब्बत के सपने दिखाते बहुत हैं, वो रातों में हमको जगाते बहुत हैं, मैं आँखों में काजल लगाऊं तो कैसे, इन आँखों को लोग रुलाते बहुत हैं।

हम भटके हुए एक राही थे दुनिया की अंधेरी राहों मैं, जीने की तमन्ना जाग उठी देखा जो तुम्हारी आँखों मैं जीने का सहारा देके हमें अब दूर हमी से जाते हो, इज़हारे वफा करते - करते क्या बात है क्यों रूक जाते हो।

हम भटके हुए एक राही थे दुनिया की अंधेरी राहों मैं, जीने की तमन्ना जाग उठी देखा जो तुम्हारी आँखों मैं जीने का सहारा देके हमें अब दूर हमी से जाते हो, इज़हारे वफा करते – करते क्या बात है क्यों रूक जाते हो।

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे, तुझको देखा और तेरा हो गया।

क्या कशिश थी तुम्हारी आँखों मे, तुझको देखा और तेरा हो गया।

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते।

आँखों की गहराई को समझ नहीं सकते, होंठों से हम कुछ कह नहीं सकते।

मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो,  मुझे पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना।

मुझसे जब भी मिलो नजरें उठाकर मिलो, मुझे पसंद है अपने आप को तुम्हारी आँखों में देखना।

मैकदे बंद करें लाख जमाने वाले, शहर मैं कम नहीं आँखों से पिलाने वाले।

मैकदे बंद करें लाख जमाने वाले, शहर मैं कम नहीं आँखों से पिलाने वाले।

कहने की ज़रुरत क्या, बातों की हकीकत क्या, उतरे न जब तक आँखों में ऐसी भी मोहब्बत क्या।

कहने की ज़रुरत क्या, बातों की हकीकत क्या, उतरे न जब तक आँखों में ऐसी भी मोहब्बत क्या।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *