
अगर आपको लगता है कि आपका दिमाग पढाई में सही से नहीं कर सकता, आपकी रूचि नहीं है, आपकी रूचि बिज़नस में है तो बिज़नस ही करे और अगर आपको लगता है कि पढने में आपको मज़ा आता है केवल दिखने के लिए नहीं बल्कि आपकी रूचि है तो आपके लिए पढाई करने के अलावा और कोई बेटर आप्शन हो ही नहीं सकता।

हमें यह सोच बदलनी होगी कि अगर यह मेरा जो बच्चा है, उसका इन टॉप कॉलेज में एडमिशन हुआ तो इसका मतलब अच्छा है, उसकी लाइफ बन गई और अगर नहीं होता तो उसकी लाइफ बिगड़ गई। -संदीप माहेश्वरी

बिज़नस में न दो तरह के लोग होते है, एक होते है जो बाते करते है बड़ी-बड़ी कि जब हजार प्रोडक्ट बिक जाएगी तब ये हो जाएगा वो हो जाएगा लाख रूपए कमाउगा इतने प्रोडक्ट बेच दूंगा वगेरा। मेरे को जब कोई ऐसा मिलता है उसे बोलता हु भाई तेरा पहला प्रोडक्ट कैसे बिकेगा और उसके पास कोई जवाब नहीं होता जबकि जवाब यह होना चाहिए कि एक कैसे बिकेगा, अगर एक बिकेगा तो 100 भी बिकेगा 1000 भी बिकेगा।

आप चाहे डॉक्टर बनने वाले हो, इंजिनियर बनने वाले हो, उस हद तक अपने काम में एफर्ट डाल दो जितना आज तक पूरी दुनिया में किसी ने नहीं लगाया हो। -संदीप माहेश्वरी

मेरे सारे सेशन का सार बहार की दुनिया से नहीं, अन्दर की दुनिया से कैसे लड़ना है यह है। -संदीप माहेश्वरी