

कुछ तो बात होगी उस पगली में जो मेरा दिल उसपे आ गया था
वरना मैं तो इतना सेल्फिश हु की अपने जीने की भी दुआ नही करता।


सबसे अच्छा जो हो सकता है वो है
एक दूसरे को जिन्दगी में बनाये रखना।


ज़रा एक बात सुनो वैसे तो तुम मेरी पहली पसन्द हो,
लेकिन मैंने चाहा है तुम्हे आखरी मोहब्बत की तरह।


जितना प्यार है आपसे उस से और ज्यादा पाने को जी चाहता है,
जाने वो कौन सी खूबी है आप में की,
हर रिश्ता आप से बनाने को जी चाहता है।


कौन कहता है क़ि चाँद तारे तोड़ लाना ज़रूरी है,
दिल को छू जाए प्यार से दो लफ्ज़, वही काफ़ी है!


अगर कोई शख्स आपको सुबह उठते ही और सोने से पहले याद करता है
तो यकीनन आप उसके लिये बहुत खास हो।


लाइफ में कोई ऐसा भी होना चाहिए
जिस से हम अपनी सारी बातें शेयर कर सके।


प्यार करना सिखा है नफरतो का कोई ठौर नही,
बस तु ही तु है इस दिल मे दूसरा कोई और नही।


एक शख्श इस तरह मेरे दिल में उतर गया
जैसे वो जानता था मेरे दिल के सारे रास्ते।


मैं लोगों से नफ़रत नही करता बल्कि
मैं उनसे प्यार करता हूँ जो कि मुझे प्यार करते है।