Indian Army Shayari/Status in Hindi ॥ इंडियन आर्मी शायरी

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है, इसका रक्षा करना मेरी शान है, यही भारतीय सेना की पहचान है।

मेरा मुल्क ही मेरी मेरी जान है, इसका रक्षा करना मेरी शान है, यही भारतीय सेना की पहचान है।

आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

आर्मी तो है देश की शान, जिन्दादिली है जिसकी पहचान।

कफ़न तो हर एक के नसीब में है, जो तिरंगे में लिपटे वो खुशनसीब है।

कफ़न तो हर एक के नसीब में है, जो तिरंगे में लिपटे वो खुशनसीब है।

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं, क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं।

हमारी दिवाली में रोशनी इसलिए हैं, क्योंकि सरहद पर अँधेरे में कोई खड़ा हैं।

अरमान बहुत ऊँचे है हमारे सनम, वतन के खातिर तो तू भी कुर्बान है।

अरमान बहुत ऊँचे है हमारे सनम, वतन के खातिर तो तू भी कुर्बान है।

जिन्दगी जब तुझे समझा, मौत फिर क्या चीज है, ऐ वतन तू ही बता तुझसे बङी क्या चीज है।

जिन्दगी जब तुझे समझा, मौत फिर क्या चीज है, ऐ वतन तू ही बता तुझसे बङी क्या चीज है।

फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

फौजी भी कमाल के होते हैं, जेब के छोटे बटुए में परिवार और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं।

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।

हम चैन से सो पाए इसलिए ही वो सो गया, वो भारतीय फौजी ही था जो आज शहीद हो गया।

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की, जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

बाज़ी लगा देंगे अपनी जान की, जब बात चलेगी हिंदुस्तान की।

उन सभी मां बाप को मेरा शत् शत् नमन, जिन्होंने दिया एक फौजी शेर को जनम।

उन सभी मां बाप को मेरा शत् शत् नमन, जिन्होंने दिया एक फौजी शेर को जनम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *