
इस सफर में नींद ऐसी खो गई,
हम न सोये रात थक कर सो गई।

कितनी जल्दी से मुलाक़ात गुजर जाती है,
प्यास बुझती नहीं बरसात गुजर जाती है।
अपनी यादों से कहो की यूँ ना सताया करे,
नींद आती नहीं और रात गुजर जाती है।

मैं वो बात हूं जो बनी नहीं, मैं वो रात हूं जो कटी नहीं।
[/pullquote]
जलाकर हसरत थी राह पर चिराग आरजू के,
हम तन्हा रातों में तेरे मिलने का इंतजार करते हैं।

[/pullquote]सूरज का ढलना भी जरूरी है,
चाँद का निकलना भी जरूरी है,
ऐ वक़्त तू जरा भी न ठहर,
इनका साथ देना भी जरूरी है।Good Night