

चमकते चाँद को नींद आने लगी, आपकी खुशी से दुनिया जगमगाने लगी,
देख के आपको हर कली गुनगुनाने लगी, अब तो फेकते-फेकते मुझे भी नींद आने लगी।


दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ,
किसी को अपना बना लो या किसी के हो जाओ।


देखो फिर रात आ गयी, गुड नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में… चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी।


रात की दिलगी, चाँद की आशिक़ी,
तारो की मदहोशी बुला रही हैं, आज आपको ख़्वाबों में।