
चांद का कलर है वाइट,
रात को चमकता है ब्राइट,
हमको देता है मस्त लाइट,
कैसे मैं सोऊं बिना कहे गुड नाईट।

मेरी हर रात में आपकी याद होती है,
चाँद तारों से रोज यही बात होती है,
मेरे ख़्वाबों में बिलकुल न आना आप,
क्योंकि डरावनी सूरत से हमारी नींद ख़राब होती है।

तन्हाइयों मे मुस्कुराना इश्क़ है,
एक बात को सब से छुपाना इश्क़ है,
यूँ तो नींद नही आती हमें रात भर,
मगर सोते सोते जागना और जागते जागते सोना इश्क़ है।

चांदनी लेकर ये रात आपके आँगन मे आए,
आसमान के सारे तारे लोरी गाकर आपको सुलाए,
इतने प्यारे और मीठे हो सपने आपके,
की आप सोते हुए भी सदा मुस्कुराए।

जिंदा रहे तो सुबह फिर परेशान करेंगे और
अगर परेशान न करें तो समझ जाना कि हम अभी सो रहे हैं।