
चाँद को भेजा है पहरेदार,
तारों को सौंपा है निगरानी का काम,
रात ने जारी किया है ये फरमान,
कि सारे मीठे सपने हों आपके नाम।

सडक कितनी ही साफ हो, धूल तो हो ही जाती है।
इंसान कितना भी अच्छा हो, भूल तो हो ही जाती है।
मैं अपनी जिंदगी में हर किसी को अहमियत देता हूँ क्योंकि,
जो अच्छे होंगे वो साथ देंगे और जो बुरे होंगे वो सबक देंगे।
जिंदगी जीने के लिए सबक और साथ दोनों जरुरी होता है।
[/pullquote]Good Night

चाँद ने चाँदनी को याद किया,
प्यार ने प्यार को याद किया,
लेकिन हमारे पास ना चाँद है ना प्यार,
इसलिए हमने चाँद जैसे दोस्त को याद किया।
–यह भी पढे–

तुमसे दूर जाने का इरादा ना था, साथ रहने का वादा ना था,
तुम याद ना करोगे ये जानते थे हम,
पर इतनी जल्दी भूल जाओगे ये अंदाजा ना था।

दुआ है कि आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
प्यार भरे मीठे सपनो की बरसात हो,
जिनको ढूंढ़ती रहीं दिन-भर आपकी आँखें,
रब करे सपनों में उनसे मुलाक़ात हो।