
चाँद पर है लाईट, अब हो गयी नाईट,
तो बंद करो ट्यूब लाईट और प्रेम से बोलो गुड नाईट।

हर सपना कुछ पाने से पूरा नहीं होता,
कोई किसी के बिन अधूरा नहीं होता,
जो चाँद रोशन करता है रात भर सब को,
हर रात वो भी तो पूरा नहीं होता।

फूलों की तरह महकते रहो, सितारों की तरह चमकते रहो,
किस्मत से मिली है ये ज़िंदगी, खुद भी हँसो और औरों को भी हँसाते रहो।

हम ना होते तो आप खो गए होते, अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
यह तो आपको GOOD NIGHT कहने के लिए उठे है,
वरना हम तो अब तक सो रहे होते।

हजारों दियों को एक ही दिए से बिना उसका प्रकाश कम किए जलाया जा सकता है,
खुशी बांटने से खुशी कभी कम नहीं होती।