
[/pullquote]तारों भरी रात आपसे कुछ कहना चाहती है,
पता है क्या?
Good Night

एक नई सोच की ओर कदम बढ़ाएं,
हौसलों से अपने सपनों की ऊंचाइयों को छूकर दिखा।
जो आज तक सिमट कर रह गई थी ख्यालों में,
उन सपनों को सच कर दिखाए।

दिल मे एक शोर सा हो रहा है, बिना SMS के दिल बोर सा हो रहा है,
कही ये तो नही की एक प्यारा सा दोस्त, गुड नाईट कहे बिना ही सो रहा है।

नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो,
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे न रहे पर
हमारी याद आपके साथ हो।
GOOD NIGHT

प्यारी सी दोस्ती को सलाम हमारा, आप कैसे हो सवाल हमारा,
याद करते रहेंगे ये वादा हमारा, फिलहाल कबुल कीजिये
गुड नाईट हमारा।
[/pullquote]