
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।

जिस घर मे होती है बेटियां, रौशनी हरपल रहती है वहा हरदम सुख ही बरसे उस घर मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ।

एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी, यह सच है कि मेहमान हैं बेटी, उस घर की पहचान बनने चली जिस घर से अनजान हैं बेटी।

किस्मत वाले है वो लोग जिन्हें बेटियां नसीब होती है, ये सच है कि उन लोगों को रब की मोहब्बत नसीब होती है।