

लोग कहते हैं किसी एक के चले जाने से जिन्दगी अधूरी नहीं होती,
लेकिन लाखों के मिल जाने से उस एक की कमी पूरी नहीं होती है।


कितनी जल्दी ज़िन्दगी गुज़र जाती है, प्यास बुझती नहीं बरसात चली जाती है,
तेरी याद कुछ इस तरह आती है, नींद आती नहीं मगर रात गुजर जाती है।


प्यार मे जुदाई भी होती है, प्यार मे बेवफाई भी होतीं है,
थाम के देख मेरा हाथ पता चलेगा प्यार मे सच्चाई भी होती है।


मेरी बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है।


जिंदगी की सारी मुश्किलों से लड़ने के लिए मुझे बस एक चीज चाहिए,
वो तुम्हारी प्यारी सी मुस्कान।


बादलों से कह दो अब इतना भी ना बरसे,
अगर मुझे उनकी याद आ गई, तो मुकाबला बराबरी का होगा।


चलो माना उन तक पहुंचती नहीं तपिश हमारी,
मतलब ये तो नहीं के सुलगते नहीं हैं हम।


ये दुनियाँ के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें,
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं।


तेरी धड़कन ही ज़िंदगी का किस्सा है मेरा,
तू ज़िंदगी का एक अहम् हिस्सा है मेरा।


मेरी मोहब्बत तुझसे, सिर्फ़ लफ्जों की नहीं है,
तेरी रूह से रूह तक का रिश्ता है मेरा…