

उसकी हर एक शिकायत देती है मुहब्बत की गवाही,
अजनबी से वरना कौन हर बात पर तकरार करता है।


अपने दिल में प्यार रखिये क्योंकि इसके बिना जिन्दगी ऐसी है जैसे कि कोई बिना फूलो के बगीचा |


सुनो.. गुलसन तो तुम हो मेरे, दुनिया का मै क्या करू
नैनो में बस गए हो तुम, नजारों का मै क्या करू..


मेरी धड़कन की आवाज़ सुन्नी है तो मेरे सीने पर सर रख कर सुन,
ये वादा है मेरा जिंदगी भर तेरे कानो में मेरी मोहब्बत गूंजेगी।


खुदा की फुर्सत में एक पल आया होगा,
जब उसने तुझ जैसा प्यारा इंसान बनाया होगा,
न जाने कौन सी दुआ कुबूल हुई हमारी,
जो उसने मुझे तुझसे मिलाया होगा।


सच्ची मोहब्बत में महंगे गिफ्ट्स की नहीं
इज्जत, प्यार और अहसास की जरूरत होती है।


हज़ार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा..


मैं लब हूं, मेरी बात हो तुम, मैं तब हूं, जब मेरे साथहो तुम।


प्यार जिन्दगी है अगर आप इसे खो देते है आप जिन्दगी खो देते है।


ले चल मुझे तू अब जहाँ भी जी करे तेरा, मैंने खुद को चाहत में तेरे हवाले कर दिया।