

नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर,
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए… तो भी दिल धड़क जाता है।


हमारी मोहब्बत की हद तय न कर पाओगे तुम,
हमारी साँसे तो खत्म हो सकती है पर मोहब्बत नही।


कीमत पानी की नही प्यास की होती हैं, कदर मौत की नही सास की होती हैं,
प्यार तो बहुत लोग करते है दुनियां में, पर कीमत प्यार की नही विश्वास की होती है।


सुरत नहीं देखी अरसे से तेरी..
बस वो आखिरी बार का मुस्कुरा के मिलना,
आज भी जीने की वजह है मेरी।


मुझे उस वक़्त तुम पर बेहद प्यार आता है
जब मेरे कहने से पहले ही तुम मेरे दिल की बात समझ जाती हो!!


मुझे रुलाकर सोना तेरी आदत बन गयी है
जिस सुबह मेरी आँख न खुली उस दिन तुझे तेरी अपनी ही नींद से नफरत।


तू मिले या ना मिले ये तो और बात है,
मैं कोशिश भी ना करूँ, ये तो गलत बात है।


प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए।


प्यार वो नही जिसमे Attitude और Ego हो,
प्यार तो वो है जिसमें एक रूठने मे Expert हो तो दूसरा मनाने में Perfect हो।


कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे।