

- तन्हाई में मुस्कुराना भी इश्क़ है, इस बात को सब से छुपाना भी इश्क़ है,
- यूँ तो रातों को नींद नही आती, पर रातों को सो कर भी जाग जाना इश्क़ है।


ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो, तलाश ख़तम हो जाती है।


तू तोड़ दे वो कसम जो तूने खाई है, कभी कभी याद करने में क्या बुराई है,
तुझे याद किये बिना रहा भी तो नही जाता, तूने दिल मे जगह जो ऐसी बनाई है।


करीब आओ ज़रा के तुम्हारे बिन जीना है मुश्किल,
दिल को तुमसे नही..तुम्हारी हर अदा से मोहब्बत है।


अगर दिल में चाहत सच्ची हो तो,
दुनिया की कोई ताकत तुम्हे जुदा नहीं कर सकती।


तेरी मेरी बनती भी नहीं,
तेरे सिवा किसी और से जमती भी नहीं।


ख्वाबों में चले आओ तो जरा दीदार ही कर लें,
तमन्ना तुमसे मिलने की तो कभी पूरी हो नहीं सकती।


कितनी खूबसूरत हो जाती है उस वक़्त दुनिया,
जब कोई अपना कहता है, तुम याद आ रहे हो।


बहुत ही खूबसूरत लम्हा था वो जब उसने कहा था
मुझे तुमसे मोहब्बत है और तुमसे ही रहेगी।


जिस्म से होने वाले प्यार घटते बढ़ते रहते हैं, मगर जो प्यार रूह से हो जाए,
उसकी कीमत का अंदाज लगाना नामुमकिन है।